हमारे शरीर पानी से बना है और पानी में हाइड्रोजन उपलब्ध होते हैं इस तरह से हमारे शरीर का 10% हाइड्रोजन से बना है।

इस पूरी दुनिया में हाइड्रोजन तत्व ही एक ऐसा तत्व है जिसका घनत्व सबसे कम पाया जाता है।

हाइड्रोजन उन तत्वों में से एक है जब बिग बैंग घटना हुआ था तो सिर्फ हाइड्रोजन,लिथियम और हीलियम तीनों तत्व ही उत्पन्न हुए थे।

इस पूरी पृथ्वी पर जितने भी एलिमेंट्स है उन सभी की तुलना में हाइड्रोजन सबसे ज्यादा नेगेटिव आयन और पॉजिटिव आएं बनाने में काबिल है।

हाइड्रोजन का हिंदी में उदजन नाम से जाना जाता है।

जब हाइड्रोजन तत्व को ऑक्सीजन क्लोरीन क्लोरीन से प्रतिक्रिया कराई जाती है तब विस्फोटक होता है।

सबसे पहले बैलून को हाइड्रोजन गैस से ही हवा में उड़ाई गई थी।

Hydrogen शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है Hydro-पानी और genes- बनाने वाला अर्थात इसका मतलब जब इसे जलाया जाता है तो पानी में तब्दील हो जाता है।