Motorola Moto g54 mobile phone में  आप Dual Sim आराम से लगा सकते हैं।

मोटरोला मोटो g54 मोबाइल में आपको 3G, 4G, 5G, VoLTE, इत्यादि नेटवर्क कनेक्शन देखने को मिलता है।

वहीं पर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको Wi-Fi, NFC इत्यादि कनेक्शन मिलती है।

मोटोरोला g54 मोबाइल फोन में आपको Dimensity 7020 चिपसेट दिया गया है।

जिसमें आपको Octa Core प्रोसेसर से लैस मोबाइल फोन मिलेगा।

जो कि इन प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.2 GHz बताई जा रही है।

वहीं पर एप्लीकेशन ओपन करने के लिए मोटरोला में 8 GB RAM उपलब्ध कराई गई है।

कंपनी की तरफ से इसमें 128 GB inbuilt मेमोरी कार्ड पहले से ही लगाकर मार्केट में उतार दिया है।

मोटोरोला g54 मोबाइल फोन में बैटरी की बात की जाए तो 6000 mAh Battery मिलता है।

इस 6000 की बहुत बड़ी बैटरी को चार्जिंग करने के लिए 33W Fast Charging सपोर्ट सिस्टम दिया है।

मोटरोला मोटो g54 5G मोबाइल की डिस्प्ले 6.5 inches full hd (1080 x 2400 px) के साथ मार्केट में आई है।

मोटरोला मोटो Moto g54 5G मोबाइल पर आपको 120 Hz refresh rate दिया है।

इस मोटरोला g54 5G मोबाइल में आपको 50 MP + 8 MP Dual Rear के साथ लोगों को लुभा रही

वहीं पर सेल्फी लवर के लिए 16 MP Front Camera का कैमरा दिया गया है।

इस मोटरोला मोटो g54 5G मोबाइल के Memory Card को आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं।

Flipkart में Motorola Moto g54 mobile को 17% Off करके ₹13,999 पर दिया जा रहा है।