क्वालकॉम कंपनी एक मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है।

जो वीवो,ओप्पो, सैमसंग,वनप्लस जैसे मोबाइल कंपनी के लिए प्रोसेसर बनती है।

लेकिन अभी खबर निकल कर आ रही है कि क्वालकॉम कंपनी अब पीसी इंडस्ट्री में लैपटॉप, कंप्यूटर पर्सनल

कंप्यूटर की डिमांड को बढ़ते हुए को नजर में रखकर इन पर PC प्रोसेसर का ग्रोथ रेट को भी देखा है।

इस कारण से क्वालकॉम कंपनी ने भी अब पीसी प्रोसेसर बनाने वाली है।

जिससे AMD और इंटेल जैसी बड़ी लीडिंग पीसी प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी की पसीना छूटने वाली है।

क्योंकि क्वालकॉम छोटे-मोटे कंपनी नहीं है यह मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाले मार्केट का सबसे लीडिंग कंपनी है।

Qualcomm ने पीसी प्रोसेसर के लिए Snapdragon X रीब्रांडिंग किया है।

जिसका मुख्य उद्देश्य Next level का परफॉर्मेंस देगा इनके साथ ही साथ अभी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जमाने को देखते हुए इस पर भी फोकस करेगा।

और साथ ही साथ बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रखते हुए ऐसा स्पेशल प्रोसेसर बनाएगा।