Realme Narzo 60i, 20,000 रुपये के अंदर में लांच होने की तैयारी की जा रही है।

जिसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ g85 की प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

इस चिपसेट में आपको आठ कोर देखने को मिलेगा।

इस Realme Narzo 60i की  चिपसेट की क्लॉक स्पीड 2 Ghz की रहेगी।

जिसमें आपको 4GB का रैम दिया जाएगा आपका एप्लीकेशन को अच्छे से खोलने के लिए।

वहीं पर आपके मीडिया को मोबाइल में स्टोर करने के लिए 64GB का स्टोरेज दिया जाएगा जिसे आप 256 पिता बढ़ा सकते हैं।

इसमें आपको 6.5 1 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया जाएगा।

इस रियलमी नियो 60i की पिक्सल डेंसिटी 270 पी की रहेगी।

रियलमी नियो 60i में आपको 13 मेगापिक्सल का primary कैमरा और दो मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया जाएगा।

इसके साथ आपको Realme Narzo 60i में एलईडी flash भी दिया जाएगा।

वहीं पर सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

इस रियलमी नियो 60i मोबाइल में आपको 6000mAh का बैटरी देखने को मिलेगा।

इसके साथ आपको 18W का फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Realme Narzo 60i मोबाइल फोन इंडिया में 4G नेटवर्क के साथ आएगी।

Realme Narzo 60i मोबाइल 21 अक्टूबर को भारत में लॉन्च हो सकते हैं।