जिसमें आपको डायनेमिक m30 अमोलेड LTPO पैनल का डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की गजब डिस्प्ले रहेगा।

इस बार के सैमसंग गैलेक्सी s24 बॉक्सिंग मिड फ्रेम राउंडेड कॉर्नर के साथ मार्केट में आ सकता है।

इस बार की सैमसंग गैलेक्सी s24 में अल्ट्रा वाइड band का एंटीना देखने को मिल सकता है।

इस मोबाइल फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम का सबसे नया Snapdragon 8 gen3 या

सैमसंग का खुद का Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आएगा।

इस मोबाइल में आपको एड्रेनो 740 सीपीयू की ग्राफिक्स देखने को मिलेगा।

वहीं पर इनकी रैम की बात की जाए तो इसमें आपको 12gb रैम के साथ आएगा।

मीडिया डाटा स्टोरेज के लिए कंपनी ने 512gb से इंटरनल स्टोरेज स्टार्ट करेगा।

इसमें आपको 50 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी s24 मोबाइल में आपको 4700 मिली एंपियर का बैटरी देखने को मिलेगा।

सैमसंग कंपनी गैलेक्सी एस 24 मोबाइल में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा।