दोस्तों आजकल इंटरनेट का जमाना है जिसके कारण सभी लोग ऑफलाइन से ऑनलाइन काम करने के लिए आ रहे हैं क्योंकि ज्यादातर लोग अपने ऑनलाइन काम को अपने मोबाइल की एप्लीकेशन से ही करते हैं बहुत ही कम लोग है जो वेब साइड में जाकर अपने काम को करते हैं।
ऐसे में जो लोग एप्लीकेशन मे अपने महत्वपूर्ण काम को करते हैं उनके लिए सुरक्षा एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है। ताकि उनकी पर्सनल काम को कोई दूसरे व्यक्ति ना देख सके इसी के लिए अपने मोबाइल को कोई दूसरे व्यक्ति ना देखें इसके लिए एप्लीकेशन को लॉक करने की जरूरत होती है।
दोस्तों इसी के लिए आपको अपने मोबाइल को दूसरे व्यक्ति के द्वारा डाटा लीक ना हो इसके लिए आपको 5 ऐप लॉक बताऊंगा तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न गवाते हुए काम की बात पर आते हैं।
5 best app lock एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए
1.Apex launcher
Apex launcher एक बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन इसमें आपको अपने मोबाइल फोन को अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं और अपेक्स लॉन्चर एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन के बहुत सारे एप्लीकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं ताकि आपके फ्रेंड और कोई अदर व्यक्ति ना देख सके कि आप कौन से काम कर रहे थे अपने मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर खास करके बच्चे भी आपके एप्लीकेशन को ना ओपन कर सके। तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि इसमें क्या क्या आप को फीचर मिलेगी।
a).app lock
इस के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन के एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक, गैलरी, मैसेंजर, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम, एसएमएस, कॉन्टैक्ट्स, जीमेल, सेटिंग्स, इनकमिंग, कॉल्स और इसी तरह के दूसरे एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं।
अपेक्स लॉन्चर एप्लीकेशन के रहते हुए आपको आपके प्राइवेट डाटा की चोरी होने की कोई चिंता ना करें क्योंकि यह आपके एप्लीकेशन के डाटा को पैटर्न और पिन पासवर्ड के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करता है।
b).theme और Icon pack center
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने होमस्क्रीन एप ड्रॉवर ग्रिड साइज को अपने अनुसार customize कर सकते हैं। और आप अपनी एप्लीकेशन के आइकन को बदल कर सकते हैं अपने मोबाइल की थीम को अपने अनुसार डिजाइन कर सकते हैं शॉर्टकट और फोल्डर के लिए लेबल लगा सकते हैं।
c). इसे से आपको 10 आइकन पर पेज तक scrollable dock मिलेगी।
d). यह उपयोग करने में अवश्य मिलेगी जिसमें आप बिना लिमिट के और इलास्टिक स्क्रोलिंग कर सकते हैं।
e). इसमें आपको फैंसी ट्रांजीशन प्रभाव देखने के लिए मिलेगी।
f). अपने फोन को इसके माध्यम से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं इसमें आप कोई भी एलिमेंट को हाइड कर सकते हैं जैसे आप चाहते हैं जैसे कि स्टेटस बार डॉग इत्यादि को।
g). यह एप्लीकेशन मोबाइल फोन और टेबलेट के लिए ऑप्टिमाइज्ड है।
h). इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने मोबाइल के डाटा और जो आप पहले अपने मोबाइल में सेटिंग किए थे उससे दोबारा से रिस्टोर कर सकते हैं।
i). इसमें आपको एडवांस थीम इंजन मिलेगी जैसे कि Icon packs, skin इत्यादि मिलेगी।
j). इसमें आपको कन्वेनिएंट होमस्क्रीन गेस्चर मिलेगी जैसे कि अपनी लॉकस्क्रीन को ऊपर नीचे swipe up /down करके खोल सकते हैं डबल टाइप करके लॉक स्क्रीन को ला सकते हैं और इसमें pinch feature भी मिलेगी जिससे आप lock screen को pattern screen पर ला सकते हैं।
k).जब आप कोई भी सर्च इंजन को खुले हो और उस पर आने वाले पेज को अचानक से desktop होने से रोक सकते हो।
2.Norton App Lock
दोस्तों यदि आपकी मोबाइल फोन एप्लीकेशन में बहुत ही sensitive जानकारी है जैसे कि पिक्चर, वीडियो, पर्सनल जानकारी और फाइनेंसियल डाटा इत्यादि इन सभी को आप बिना लॉक के एक्सेस कर लेते हैं।
तो इसे आपके अलावा कोई और भी आपकी डिवाइस को यदि पाते हैं तो आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को चुरा सकते हैं इसीलिए
नॉर्टन एप लॉक आपको प्ले स्टोर में आपको आसानी से मिल जाएगी इसे आप इंस्टॉल करके अपने मोबाइल फोन में password,PIN security, screen pattern सिक्योरिटी लगाकर अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं
चलिए जानते हैं कि नॉर्टन एप लॉक में आपको क्या क्या फीचर मिलेगी
a). इसमें आपको अपने एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए ऐप लॉक में मिलेगा जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन की बहुत सारे एप्लीकेशन या एक एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं।
b). जब आप अपनी पॉकेट में मोबाइल फोन को रखे हुए रहते हैं तो अचानक से कॉल लग जाती है तो इसे आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से रोक सकते हैं।
c). यदि आपको मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो इसके लिए आप अलग से और सिक्योरिटी layer लगाकर सुरक्षित रख सकते हैं।
d). इसमें आपको बारे में parental controls मिलता है जब आप अपने मोबाइल फोन को अपने बच्चे को या अपने फ्रेंड को गेम खेलने के लिए देते हो तब आपके इंफॉर्मेशन leak न होने के लिए यहां पर आपको सेफ्टी मिलते हैं।
e). दोस्तों इसमें आपको एक बेहतरीन “Sneak peek Anti-Theft” फीचर मिलती है जिसके माध्यम से आपके मोबाइल फोन एक फोटो ले लेगी जो व्यक्ति आपकी मोबाइल फोन पर लगी हुई लॉक नहीं खोल सकता है।
3.Applock
एप लॉक एप सिंपल और इसे चलाने में बहुत ही परेशानी जाती है और यह बहुत ही ज्यादा फेमस गूगल प्ले स्टोर में है वैसे तो गूगल प्लेस्टोर में इसको 4.5 रेटिंग मिली हुई है।
यह एप्स आपकी फोन को मिस यूज होने से रोकती है। यह मोबाइल फोन की सेटिंग को मौका देती है जिससे कोई आपके मोबाइल को आपके सिवाय नहीं चला सकती इस ऐप के माध्यम से आप हर एक एप्लीकेशन जैसी की व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, गूगल, यूट्यूब, कैमरा, और अन्य एप्लीकेशन पर पासवर्ड, पेटर्न, फिंगरप्रिंट जैसे सिक्योरिटी लगा सकती है।
इसके अलावा का आपको अपने होम स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं और उसमें लॉक स्क्रीन टाइम आउट भी लगा देते हैं इस एप्लीकेशन में अनइनस्टॉलेशन प्रीवेंशन भी होती है।
इस एप्लीकेशन में आप एक निश्चित समय में अपने फोन खोलने के लिए लॉक टाइम सेट कर सकते हैं।
इन सब के बजाय आप 3G 4G डाटा और वाईफाई ब्लूटूथ जैसे वायरलेस ट्रांसपोर्टेशन को ऐप लॉक एप्लीकेशन के माध्यम से लॉक कर सकते हैं।
4.App Lock – Lock Apps, Password
ऐप लॉक एप्लीकेशन बहुत ही बढ़िया जिसके माध्यम से किसी भी एप्लीकेशन पर फिंगरप्रिंट पासवर्ड लॉक पैटर्न लॉक लगा सकते हैं एप्लीकेशन की खास बात यह है कि इसकी माध्यम से आप एक साथ सभी एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप मैसेंजर कॉल सजी में इतने प्ले स्टोर इत्यादि
ताकि कोई तीसरा व्यक्ति आपके फोन को कॉल कर आपके पर्सनल प्राइवेसी को चुरा ना सके। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोटो वीडियो को अपने मोबाइल फोन पर छुपा सकते हैं जिससे कोई आपके घर के लोग नहीं देख सकेंगे।
इस एप्लीकेशन में मल्टीपल लॉक सिस्टम है जिसके माध्यम से आप इनविजिबल पैटर्न लॉक लगा सकते हैं जब आप अपने फोन पर पैटर्न ड्रॉ करोगे तब उसे कोई नहीं देख सकेगा और जब आप अपने मोबाइल फोन पर पासवर्ड इंटर करोगे तब आपके पासवर्ड को कोई नहीं देख पाएगा क्योंकि यह नहीं दिखेगा।
इस एप्लीकेशन को लगाने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति आपके मोबाइल फोन पर गलत पासवर्ड पेटर्न से खुलने की कोशिश करेगा और बार-बार गलत इंटर करने के बाद भी नहीं खुलेगा तो उस व्यक्ति का एक सेल्फी खींच कर इस मोबाइल फोन में सेव कर लेगा जिसे आप बाद में चेक कर सकते हैं कि कौन व्यक्ति आपकी मोबाइल फोन पर एक्टिविटी किए हैं।
यदि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पासवर्ड पेटर्न लगाकर उस पासवर्ड को भूल जाते हैं तो आप सिक्योरिटी क्वेश्चन लगाकर बाद में उसे क्वेश्चन का आंसर दे कर अनलॉक सकते हैं।
5.Lock App – smart App Locker
दोस्तों स्मार्ट एप लॉकर यह गूगल के द्वारा अपूर्व अब आया हुआ है जिसका प्ले स्टोर में 4.3 सिस्टर से सेटिंग किया हुआ है यह भी एक बहुत ही अच्छा रहता है इस एप्लीकेशन को दुनिया भर के 54 देशों में नंबर वन app माना गया है।
एप्लीकेशन लाखों मोबाइल यूजर को संतुष्टि पहुंचा चुके हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में कोई फालतू के Ad नहीं आती है और इनका साइज भी बहुत ही काम है।
इसे आप अपने मोबाइल फोन के ऐसे एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप, स्नैपचैट, हैंग, वीचैट, फेसबुक, टि्वटर, ईमेल ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिससे आप पिन लॉक पैटर्न लॉक पासवर्ड लॉक और intuitive crash screen lock के माध्यम से मोबाइल पर छुपा कर रख सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से विज्ञापन से फ्री है और इतने विज्ञापन नहीं आते हैं तो इसका पैसा भी नहीं लिया जाता है और यह बहुत ही कम बैटरी उपयोग करता है और इससे समय-समय पर अपडेट किया जाता है
लगभग सभी एप्लीकेशन को जो मैंने ऊपर बताया है उन के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन के सभी एप्लीकेशन को लॉक करके छुपा सकते हैं लेकिन उन छुपाने वाले एप्लीकेशन को अपने मोबाइल से नहीं छुपा सकते लेकिन यह स्मार्ट एपलॉकर से खुद स्मार्ट एप लॉकर एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन से छुपाया जा सकते हैं यह एक खास बात है