एप्पल आईफोन 15 में USB Type-c  देकर यूजर क्यों नाराज हो रहे हैं?

Spread the love

एप्पल कंपनी अपने यूजर को आईफोन 15 में यूएसबी type-c देने का ऐलान कर दिया है हालांकि एप्पल ने कुछ इसमें बदलाव किया है जिससे एप्पल यूजर्स काफी नाराज है

एप्पल आईफोन में टाइप सी देने के लिए यूरोप काफी दिनों पहले दबाव डाला था कि यदि आप आईफोन में टाइप सी चार्जर नहीं दोगे तो आप को बंद कर दिया जाएगा उसके बाद भारत सरकार ने भी इन पर दबाव डाला है

तब से नहीं आईफोन मोबाइल लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग केबल देना अनिवार्य करना पड़ रहा है तो चले दोस्त जानते हैं कि एप्पल वाले ने क्या बदलाव किया है यूएसबी type-c में जिससे लोग खोज नहीं दिख रहे हैं?

एप्पल वालों ने यूएसबी type-c में क्या बदलाव किया है ?

एप्पल कंपनी जो यूएसबी टाइप सी केबल दिया जा रहा है चार्जिंग चढ़ाने के लिए वह केवल एंड्राइड फोन में दिए जाने वाले केबल से अलग होंगे यह केबल से आप एंड्राइड मोबाइल फोन पर चार्जिंग नहीं चढ़ा सकते हैं और ना ही आप एंड्राइड यूएसबी टाइप सी केबल से आई फोन को चार्जिंग नहीं कर सकते हैं

एप्पल जूस यूएसबी टाइप सी पोर्ट केबल दिया जाएगा उसमें MFI certificate केबल support दिया जाएगा इसी कारण लोग आईफोन 15 से नाराज है। 

एप्पल मोबाइल लाने वाले को फायदा नहीं होगा

अभी तक R15 के साथ यूएसबी टाइप सी केबल को लेकर सभी लोग खुशी खुश नजर आ रहे थे क्योंकि जैसे ही आईफोन 15 आएगा तो आपको अलग से एप्पल का लाइटनिंग केबल खरीदना नहीं पड़ेगा आपको जो आपके पास एंड्रॉयड का टाइप सी केबल है उसी से आप आई फोन को चार्जिंग कर सकते हैं इसे आपके काफी पैसे बचेंगे उस पैसे से आप कुछ और खरीद सकते हैं

सरकार का कहना है कि यदि अलग-अलग केबल दिया जाएगा हर एक डिवाइस के लिए तो ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक केबल खपत होगी और इससे पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं होगा

इसीलिए एप्पल कंपनी वालों ने सीधा चार्जिंग केबल को ही निकाल दिया था और वायरलेस चार्जिंग सिस्टम को लाया था

अब 2024 को क्या होने वाला है यह समय ही बताएगा


Spread the love

Leave a Comment