बजाज finserv EMI  कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

Spread the love

दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग जो मिडिल क्लास के होते हैं वे सभी कोई भी अपनी जरूरत के सामान खरीदते हैं तो उन्हें किस्तों में लेना पड़ता है खासकर इंडिया में ज्यादातर लोग किस्त में गाड़ी,  मोबाइल अन्य electronic सामान लेते रहते हैं।

ऐसे में वे लोग कोई भी एमआई कार्ड ले लेते हैं जिसमें उन्हें काफी ब्याज देना पड़ता है जबकि बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड में आपको कोई भी इंटरेस्ट देना नहीं होता है तो चलिए दोस्तों आज जानते हैं Bajaj finserv कार्ड के बारे में जानेंगे कि से कैसे अप्लाई करें अब Bajaj finserv emi कार्ड क्या है?

Bajaj EMI card kya hai?

बजाज कार्ड एक प्रकार का एमआई कार्ड की तरह ही है जिसकी सहायता से आप सामान को किस्ती में खरीद सकते हैं एक प्रकार का प्री अप्रूव्ड लोन जैसा है जिस माध्यम से आप इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज फर्नीचर जिम मेंबरशिप कपड़े फ्लाइट और होटल जैसे के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं।

इस बजाज ईएमआई कार्ड की मदद से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में सामान खरीदने कोई दिक्कत नहीं होगी इसे आप दोनों जगह उपयोग कर सकते हैं इसमें एक बात तो अच्छी है कि जब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई सामान खरीदते हैं तो आपको कोई इंटरेस्ट नहीं देनी पड़ेगी जब तक आप की किस्ती है तब तक आप उतना ही पैसा देंगे जितना देना पड़ता है।

मैं आपको बता दूं कि Bajaj fingers EMI क्रेडिट कार्ड की जैसे नहीं है क्योंकि क्रेडिट कार्ड में आपको कोई भी सामान खरीदने पर उसे उसे किस समय लेने पर आपको इंटरेस्ट है यानी कि ब्याज देना पड़ता है जबकि इसमें ऐसा कुछ नहीं है आपको बिना ब्याज के ही किस्त में समान खरीद सकते हैं। 

बजाज finserv emi कार्ड की प्रकार क्या-क्या हैं?

दोस्तों यह भी दो प्रकार की कार्ड अपने ग्राहकों को देते हैं पहला कार्ड है गोल्ड कार्ड इसमें आपको ₹420 पे करने पड़ते हैं इस कार्ड के लिए और दूसरा card है टाइटेनियम कार्ड इस card के लिए आपको ₹884 भुगतान करने पड़ते हैं।

बजाज finserv emi  कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवाने के तरीका बताया जाएगा आपको जो तरीका पसंद आएगा उसको चुन सकते हैं और उनके माध्यम से आप अपने बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड बनवा सकते हैं:

1.ऑनलाइन बजाज फींसर्व कार्ड के लिए application कैसे करें?

दोस्तों बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको इनकी बजाज बाजार होना पड़ेगा तभी आप इनके बजाज finserv कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं। अन्यथा आप ऑनलाइन बजाज कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है।

यदि आप बजाज user है तो आपको बजाज कार्ड बनवाने के लिए कस्टमर पोर्टल की आवश्यकता पड़ेगी जिसे पाने के लिए आपको 399 का भुगतान करना पड़ेगा फिर उसके बाद 2 हफ्ते के अंदर आपका बजाज कार्ड मिल जाएगा। 

2.offline कैसे bajaj finserv card को apply करे?

दोस्तों यदि आप कोई भी इलेक्ट्रोनिक शोरूम में जाते हैं तो आपको बजाज फिनसर्व कार्ड बनाने के लिए यहां कोई न कोई एम्पलाई मिल जाता है।

जहां से आप बनवा सकते हैं क्योंकि यह लगभग भारत के 950 शहरों और उनके 93000 प्लस स्टोर में बजाज कार्ड सर्विस उपलब्ध किया गया है तो दोस्तों इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना प्रसिद्ध सर्विस है।

जहां भी स्टोर में आप जाओगे वहां से आफ क्रॉनिक सामान खरीद लोगे तो आपको 50 दिन जल एम आई कार्ड का ऑप्शन दिया जाएगा और वहां से आप अपने खेतों में समान को आसानी से खरीद सकते हैं और वहां से आप बजाज finserv कार्ड बना सकते हैं।

Bajaj finserv emi card बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

  1. यह कार्ड बनवाने के लिए कम से कम 18 साल की न्यूनतम आयु होनी चाहिए।
  2. आपको आईडी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड होनी चाहिए।
  3. आप कितना सैलरी स्लिप है उसको अपने पास होना चाहिए।
  4. आपका CIBIL Score record काफी अच्छा होना चाहिए। 
  5. कोई भी cancelled cheque रहना चाहिए। 
  6. आपका कोई भी पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।

Spread the love

Leave a Comment