Email kya hai? – जानिए email के बारे में पूरी जानकारी

Spread the love

Email kya hai? और email से जुड़ी और जानकारी नहीं जानते और आप जानना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। दोस्त Email आईडी एक सामान्य सी बात हो गई है।

लगभग सभी जगह आप जाते हैं। तो email की जरूरत पड़ जाती है। जैसे कि आप कोई भी legal डॉक्यूमेंट बनवाते हैं। तो उस फॉर्म पर ईमेल आईडी भरने की जरूरत पड़ती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी इंफॉर्मेशन भेजनी होती है। तो उसी ईमेल आईडी से आपको जानकारी भेज सकें। और जब आप किसी वेबसाइट पर इंटर करते हैं। तो वहां पर भी ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में सभी जगह ईमेल आईडी की जरूरत पड़ जाती है। तो दोस्तों ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि यह Email kya hai? और इसका importance इतना क्यों है?

तो दोस्तों यह तो हुई ईमेल आईडी की लेकिन जब आप ईमेल को ओपन करके ई-मेल चला रहे होते हैं। तो आपके मन में कई सवाल जरूर आता होगा जैसे कि Gmail kya hota hai? और subject क्या होता है? Body क्या होता है?

इन सभी का जानकारी मैं आपको इन आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूं। तो दोस्त अब इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। तो चलिए दोस्त ज्यादा समय ना लगाते हुए सबसे पहले email kya hai? यह जान लेते हैं।

Email kya hai? – What is email in hindi?

दोस्त ईमेल आईडी के बारे में जाने से पहले ईमेल के फुल फॉर्म को जान लेते हैं। ईमेल का फुल फॉर्म electronic mail होता है।

जैसे कि आप ट्रेडिशनल मे किसी को संदेश लिखकर post office के माध्यम से मेल करते हैं।

यह भी वैसे ही होता है। लेकिन जो भी जानकारी होता है। उसे कंप्यूटर में डिजिटल रूप में लिखकर किसी एक प्लेटफार्म के माध्यम से यह email को कई लोगों को ईमेल कर सकते हैं।

दोस्त यहां पर ईमेल शब्द का उपयोग किया जाता है। क्योंकि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से मेल करते हैं।

ई-मेल में आपको किसी भी जानकारी को भेजना होता है तो उसे आप कीबोर्ड के माध्यम से लिखकर और कोई भी वीडियो, फोटो, ऑडियो भेजना होता है। तो उसे भी उस इंफॉर्मेशन के साथ अटैच करके आप भेज सकते है।

दोस्त ट्रेडिशनल मेल में होता क्या है? कि एक या एक से अधिक मेल भेजने के लिए बहुत सारे लिफाफा बनाकर भेजना पड़ता है। लेकिन यहां इलेक्ट्रॉनिक मेल पर ऐसा नहीं होता है।

इसमें एक बार ई-मेल लिखकर मल्टीपल लोगों को एक क्लिक में भेज सकते हैं। दोस्त अब आपको email kya hai? या तो समझ आ गया होगा। लेकिन यदि आपको जीमेल Gmail kya hai? यह पता नहीं होगा? तो आप इसे भी जान लीजिए।

Mail kya hai?

दोस्त जैसे कि आप चिट्ठी भेजते हैं तो उसे ले जाने का काम कौन करता है? हमारे देश का एक भारतीय डाक जो एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है

जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति चिट्ठी लेकर उसे एक लिफाफे के माध्यम से भारतीय डाक पर दे देता है जो उसे आगे जहां पर डिलीवरी करना होता है।

वहां पर भारतीय डाक के माध्यम से डिलीवरी कर देता है। यह तो ही पुराने जमाने का जो अभी भी चलता है। इसे आप ट्रेडिशनल mail कह सकते हैं।

Email Kya hai?

उसी तरह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के माध्यम से mail करते हैं। तो उसे email कहते हैं। दोस्त इसमें आपको किसी भी जानकारी वीडियो, फोटो ऑडियो इन सभी इंफॉर्मेशन को भेजने के लिए डिजिटल रूप से दूसरे कंप्यूटर या मल्टीपल कंप्यूटर पर भेजा जाता है। तो इसे ई-मेल कहते हैं।

Gmail kya hai?

दोस्तों mail को भेजने के लिए किसी भी प्लेटफार्म की जरूरत पड़ती है। जिसे ऊपर मैंने बताया है कि पहले के जमाने में और अभी भी भारतीय डाक काम करता है जिसे भारतीय सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। भारतीय डाक एक physical प्लेटफार्म की तरह काम करता है।

उसी तरह गूगल भी इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजने के लिए एक प्लेटफार्म की तरह काम करता है। जिसमें आप गूगल के Gmail प्लेटफार्म को उपयोग करके एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर मैं इलेक्ट्रॉनिक मेल(Email) भेज सकते हैं। दोस्तों मैं आपको और बता देता हूं कि गूगल प्लेटफार्म के जैसे और बहुत सारे प्लेटफार्म है।

Email platform के क्या क्या नाम है?

दोस्त यहां पर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक mail सर्विस प्रोवाइड करने के लिए ई-मेल प्लेटफार्म है। जिनका नाम नीचे दिया गया है।

1 Gmail

2 AOL

3 Outlook

4 Yahoo! Mail

5 iCloud Mail

6 Mozilla Thunderbird

7 Yandex Mail

दोस्तों email kya hai? और ईमेल जीमेल में अंतर क्या है? यह तो आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे लेकिन ई-मेल का इतिहास को भी जान लेते हैं। क्योंकि इसका इतिहास जानना भी बहुत जरूरी है तो चलिए दोस्त इसका इतिहास भी जान लेते हैं।

Email का इतिहास क्या है?

सबसे पहला ईमेल 1965 में जन्म MIT यूनिवर्सिटी में प्रोग्राम से बना था। जिसका नाम ‘Mailbox’ था। इस मेल बॉक्स में सिर्फ मैसेज को छोड़ सकता था। जिसे दूसरा person लॉगिन करके पढ़ सकता था। लेकिन उस समय इंटरनेट नहीं बना था ताकि दूसरे कंप्यूटर पर भेज कर इसे पढ़ सके।

फिर समय आया सन 1969 का जिसमें अमेरिका का डिफेंस एजेंसी ने एक कंप्यूटरों का नेटवर्क बनाया जिसमें कोई भी एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कम्युनिकेट कर सकता था। उस नेटवर्क का नाम Advance Research projects agency Network(ARPANET) था।

फिर 1971 को एक कंप्यूटर इंजीनियर Ray Tomlinson जिसने ARPANET नेटवर्क को उपयोग करके Email नेटवर्क को बनाया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ईमेल भेज सकता था। जिसे आज के दिन में हम लोग Ray Tomlinson को ई-मेल के अविष्कारक के रूप में जानते हैं।

Ray Tomlinson ने एक किसी भी ईमेल को भेजते हैं तो उसे कहां पर भेजना है उसके लिए एड्रेस formula के रूप में @ symbol का उपयोग किया। किसी भी व्यक्ति को मेल भेजने के लिए एक ईमेल एड्रेस बना जो इस तरह था।

Address: Username@emailaccount

Email का परिभाषा क्या है?

यह पर बहुत सारे मिलकर परिभाषा दिया गया है। जिसे आप पढ़ कर मिल के बारे में समझ सकते हैं।

Technopedia के अनुसार:

“ई-मेल इंटरनेट या इंट्रानेट संचार प्लेटफार्मों के माध्यम से संदेशों के आदान-प्रदान के लिए एक डिजिटल तंत्र है”।

Merriam Webster के अनुसार:

“इलेक्ट्रॉनिक रूप से संदेश प्रसारित करने के लिए एक साधन या प्रणाली (एक नेटवर्क पर कंप्यूटर के बीच के रूप में)”।

Business dictionary के अनुसार:

“आमतौर पर इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर Text, voice और video message का लगभग तात्कालिक स्थानांतरण”।

ई-मेल के क्या-क्या प्रकार हैं?

किसी भी चीज को अलग-अलग तरह से करते हैं। जिसके कारण उनका नाम भी अलग-अलग होता है।

वैसे ही अलग-अलग प्रकार से किसी को ईमेल करते हैं। तो उसी अलग-अलग e-mail करने की वजह से उसका नाम भी अलग है। जिसको यहां पर एक-एक करके समझाया गया है:

Transactional Email kya hai?

दोस्त इस प्रकार के Transactional ईमेल में expected email होता है। यह email one to one emails होता है। जिसका मतलब है। की जैसे कि एक कंपनी और एक client के बीच किसी एक product के डील के बारे में information होता है।

दोस्त आपको इसे और आसान भाषा में समझाऊं तो चलिए इससे आपको एक रियल life example में समझाते हैं। जैसे कि आप किसी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट से एक प्रोडक्ट purchased करते हैं।

तो उसके बाद कंपनी उस प्रोडक्ट के बारे में जैसे कि product का Name, price, shipment इत्यादि के बारे में जानकारी आपको आपके ईमेल के माध्यम से देता है। दोस्तों आपको ट्रांजैक्शनल ईमेल क्या है? यह तो आपको समझ आ गया होगा।

Marketing Email kya hai?

मार्केटिंग ईमेल में कोई भी ई-मेल भेजा जाता है। जिसमें किसी commercial purpose के लिए commercial content या message होता है। दोस्त ऊपर मैं आपको बताया हूं। की ट्रांजैक्शन ईमेल one to one emails होता है लेकिन यह ईमेल बहुत सारे कांटेक्ट के एक ग्रुप में एक साथ शेयर करते हैं।

तो दोस्त इसे भी एक example से समझते हैं। ताकि आप को समझने में आसान होगी। दोस्त अभी आप मेरी इस ब्लॉग को पढ़ रहे हैं। और पढ़ने के बाद इसमें आपको कमेंट करने के लिए अपने ईमेल और अपने नाम सबमिट करने के लिए एक फॉर्म की जैसे आएगा।

जिसमें आप नाम और ईमेल आईडी सबमिट करेंगे इसका उपयोग ईमेल मार्केटिंग के लिए करते हैं। जैसे कि हमारा नया ब्लॉक आता है। तो इसके माध्यम से आपको हमारे ब्लॉग का लिंक आपको पहुंचा दिया जाता है।

ताकि आप आसानी से मेरे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं। और इंजॉय कर सकते हैं। तो आपको समझ आ गया होगा मार्केटिंग ईमेल क्या होता है?

Notification Email kya hai?

दोस्त Notification Email को Trigger, alert, autoresponder के नाम से भी जाना जाता है। इस नोटिफिकेशन ईमेल के माध्यम से किसी भी user को किसी विशेष कार्यक्रम के लिए सूचना देने के लिए नोटिफिकेशन ईमेल करते हैं।

इसे ज्यादातर किसी celebrate या event mark करने के लिए user को सूचित करने के लिए उपयोग करते हैं।

Dosto तो आपको नोटिफिकेशन ईमेल क्या है यह तो आपको समझ आ ही गया होगा।

Email करने के फायदे क्या क्या है?

1. दोस्त जब आप अपने लिखे हुए चिट्ठी को एक लिफाफे में भरकर पोस्ट ऑफिस में जाकर उसे देते हैं। फिर पोस्टमैन उसे जो भी एड्रेस दिए होते उसके अनुसार डिलीवर करता है। जिसके लिए पैसे की जरूरत होता है। लेकिन ईमेल करने के लिए कोई पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है।

2.email के माध्यम से आप एक क्लिक में मल्टीपल लोगों को ईमेल भेज सकते हैं यह इसमें एक बहुत ही अच्छा फायदा है।

3. ईमेल के माध्यम से कोई सी भी जानकारी को मेल करना यह बहुत ही आसान तो है ही लेकिन साथ में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मेल भेजने पर कई कागज इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसमें कागज के इस्तेमाल नहीं किया जाता है यह भी बड़ा फायदा है।

4. यदि अब इलेक्ट्रॉनिक मेल के माध्यम से मेल करते हैं तो यह बहुत ही फास्ट दूसरे व्यक्ति के पास पहुंचेगा।

5. ई-मेल को आप 24 घंटा और 365 दिनों में किसी भी समय आप मेल कर सकते हैं।

Email करने के क्या क्या नुकसान है?

1. सबसे पहले ईमेल करने के लिए आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

2. ई-मेल से बहुत ज्यादा spam किया जाता है।

3. ईमेल के माध्यम से कंप्यूटर, gadget पर वायरस आने का ज्यादा chance रहता है।

Email के क्या क्या उपयोग है?

1. जानकारी को एक दूसरे से एक्सचेंज करने में ईमेल का उपयोग किया जाता है।

2.Group में काम करने के लिए ई-मेल का उपयोग किया जाता है।

3.problem हल करने के लिए।

5.files को attached करके दूसरे व्यक्ति को मेल करने के लिए।

6. संपर्क में रहने के लिए ई-मेल का उपयोग किया जाता है।

7. प्रोजेक्ट को को collaboration कर सकते हैं दूसरे रूम में।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा है?

दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से email kya hai?, email kitne prakar ka hota hai? और ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है? इसे भी आपने जाना है। और इसके इतिहास को जाना है।

दूसरे व्यक्ति को ईमेल करने का क्या-क्या फायदा है? और उसके क्या-क्या नुकसान है? इन सभी को अपने जाना है।

दोस्तों आज आप ने ई-मेल के बारे में इतने सारे जानकारी जाना तो आप जान सकते हैं कि हमारे जीवन में ई-मेल का कितना ज्यादा उपयोगी है। दोस्तों यदि आपको हमारे ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा।

तो अपने दोस्त यारों के साथ इस ब्लॉग को शेयर करें ताकि उन लोग भी इस तरह के जानकारी वाले blog को पढ़ सके। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के लिए आपको तहे दिल से धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment