BHIM UPI से Fastag रिचार्ज कैसे किया जाता है?

Spread the love

दोस्तों यदि आप fastag पर रिचार्ज करना नहीं जानते तो मैं यहां पर आपको fastag पर कैसे रिचार्ज करें उनका तरीका बताने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को शुरू स्वीकार अंत तक जरूर पढ़िए

Bhim upi से fastag रिचार्ज कैसे करें?

भीम यूपीआई से फास्ट को कैसे रिचार्ज किया जाता है उसका एक-एक प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप करके बताया गया है आप इन विधि को ध्यान पूर्वक देखें:

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर भीम यूपीआई एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है फिर उसके बाद अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करना है।

2..सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर भीम यूपीआई के एप्लीकेशन को ओपन करना है।

3. उसके बाद आपकी होम स्क्रीन पर send money का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।

4. उसके बाद आपको fastag यूपीआई आईडी को यहां पर डालना होगा और अपने जो भी fastag किया हुआ है उसका यूपीआई आईडी किस बैंक से है उनको यहां पर डालना है।

5. फिर उसके बाद आपको NETC. लिखना होगा फिर उसके बाद अपने गाड़ी का नंबर प्लेट के साथ बैंक का नाम डालिए एक उदाहरण के लिए आपको यहां पर एक उदाहरण दे दिया जाता है कि आप अच्छे से समझ सके।

example :- NETC.XXXX@PAYTM

6.उसके बाद आपको send to self पर क्लिक करना है।

7. उसके बाद आपको fastag रिचार्ज करने के लिए जितना भी अमाउंट है उतना आपको डालना पड़ेगा।

8.आपको पूरी तरह जानकारी को पढ़ना होगा उसके बाद pay बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन को यहां पर डालना पड़ेगा।

9.जैसी आप भीम यूपीआई एप में अपना यूपीआई pin डालते हैं उसके बाद right ✅️ आइकन पर क्लिक करते हैं तो आपका fastag का रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।


Spread the love

Leave a Comment