Hotstar के क्या क्या फीचर है? जानिए पूरी जानकारी

Spread the love

दोस्तों आज के जमाने में इंटरटेनमेंट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि आजकल इंटरटेनमेंट जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी है जिसे कोई लोग इग्नोर नहीं कर सकते हैं और उनके बिना एक ही दिन गुजर नहीं सकता।

hotstar in hindi: इंटरटेनमेंट को पूरा करने के लिए अलग-अलग कंपनियां अपने अलग-अलग एप्लीकेशन और अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करते रहते हैं मार्केट में ताकि लोगों को इंटरटेनमेंट करते रहें।

और बहुत से लोग टीवी चैनल बना बना कर अपना कंटेंट पर परोसते रहते हैं ताकि जनता इंटरटेनमेंट करते रहिए उसी प्रकार से हॉटस्टार भी एक कंपनी है जो अपनी एप्लीकेशन बनाए रखी हुई है और इसी के माध्यम से कंटेंट परोसते रहते होती है।

दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं हॉटस्टार क्या है तो आज की शादी करने में आपको बताऊंगा कि हॉटस्टार क्या है और इनका क्या क्या फीचर है ताकि आप भी इनका उपयोग कर सकें।

हॉटस्टार क्या है-what is hotstar in hindi

दूसरे चैनल इंटरटेनमेंट करने के लिए कंटेंटप्रोवाइडर करते हैं उसी तरह से भी हॉटस्टार एक ऑनलाइन डिजिटल मनोरंजन वाइट करने के लिए प्लेटफार्म है जिसमें ऑनलाइन टीवी मूवी लाइव मैच और सीरियल समाचार देखा जाता है

6 फरवरी 2015 को लांच किया था जिसमें पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप उपलब्ध कराया गया था लेकिन आज के दिनों में है यह ios, fire tv, Apple tv, मे उपयोग किया जा रहा है। 

यह एप्लीकेशन सिर्फ एक भाषा में उपलब्ध नहीं है यह अलग-अलग नव भाषाओं में उपलब्ध है और इनका मालिक नोवी डिजिटल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है जो वाल्ट डिजनी के पास है।

जाजी एक भारतीय कंपनी है जिसमें काफी अच्छे-अच्छे कंटेन आपको देखने को मिल जाएंगे।

जानिए हॉटस्टार के क्या क्या फीचर है ?

दोस्तों हॉटस्टार भले ही क्रिकेट स्ट्रीमिंग के लिए शुरू हुई थी लेकिन इनमें उनके अलावा और बहुत सारे कंटेंट उपलब्ध है चलिए जाने से क्या-क्या है:

1.videoondemand: हॉटस्टार जो कि मोबाइल मनोरंजन में चलता है इस फीचर के माध्यम से आप अपने मनपसंद कि वीडियो देख सकते हैं इसमें मूवी, वीडियो, सॉन्ग, एल्बम इत्यादि करने का चुनाव होते हैं।

2.live streaming: दोस्तों जब क्रिकेट मैच चालू होती है तो हम लोग टीवी के सामने घंटो तक समय बिता देते हैं मैच को देखने के लिए हाल जब हमारे मनपसंद की खिलाड़ी होते हैं तो उनको देखने के लिए और समय बिता देते हैं लेकिन दोस्तों लाइव स्ट्रीमिंग फीचर है जिसके माध्यम से हॉटस्टार इंस्टॉल करके मोबाइल में कहीं पर भी हम लोग देख सकते हैं अपने सुविधा के अनुसार।

3.Tv channel: यहां पर आपको स्टार नेटवर्क के सभी चैनल को देखने को मिलेंगे यहां पर आपको जो भी चैनल टीवी में देखते हुए सभी चैनल के यहां पर आप देख सकते हैं।hotstar in hindi:

हॉटस्टार के क्या-क्या फायदे हैं?

  1. हॉटस्टार एप्लीकेशन में आपको क्या देखना है क्या नहीं देखना है यह सभी आपके कंट्रोल में होता है यदि आप कोई भी कंटेनर को देख रहे हैं जोकि लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है यदि आप बीच में से रुक कर कुछ काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और उसे बाद में भी देख सकते हैं जबकि टीवी में ऐसा नहीं होता है इस तरह से आपको हॉटस्टार में काफी पॉज का फायदा मिलता है।
  2. हॉटस्टार एप्लीकेशन को चलाना बहुत ही आसान है इसे आप बिल्कुल इजी तरीके से चला सकते हैं।
  3. जैसे कि यदि आप टीवी देखते हैं तो आपको टीवी के बाल और सेटअप बॉक्स की जरूरत पड़ती है लेकिन मोबाइल में आपको सिर्फ हॉटस्टार की संस्कृत सर देने की जरूरत पड़ती है उसके बाद आप इसमें के प्रीमियम कंटेंट को देख सकते हैं।
  4. इसकी प्लान काफी सस्ते होते हैं टीवी के मुकाबले जिससे आपकी काफी cost बच सकती है। 
  5. हॉटस्टार काफी अलग अलग भाषा में बनी है जैसे की अंग्रेजी इसके अलावा बांग्ला तेलुगू मलयालम मराठी हिंदी यह सभी भाषाएं इस एप्लीकेशन में शामिल है।hotstar in hindi:

Spread the love

Leave a Comment