Gaming के दुनिया में Snapdragon 8 gen 3 के साथ ASUS ROG Phone 8 Series आ रही है।

Spread the love

गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा तहलका मचाने वाले मोबाइल कंपनी Asus एक ऐसा कंपनी है। जिन्होंने गेमिंग मार्केट में अपना कब्जा बनाए रखता है।

एक बार फिर से Asus की तरफ से खबर निकल कर आ रही है कि Asus ROG 8 सीरीज फिर से बाजार में क्वालकॉम कंपनी के नए की Chipset स्नैपड्रैगन 8 gen 3 के साथ आएगी।

तो चलिए दोस्तों आज इसी खबर के बारे में जान लेते हैं पूरे विस्तार से की क्या-क्या खबर आ रही है।

Asus कंपनी ने इस बार Asus रोग फोन 8 की सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसमें Asus रुचि फोन 8 और Asus रोग फोन 8 प्रो और सबसे पावरफुल Asus रोग फोन 8 अल्टीमेट यह तीनों फोन लांच होगी कंपनी ने कहा है कि इसमें क्वालकॉम कंपनी का सबसे नए और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगी।

कंपनी ने Asus रोग फोन 8 को कब लॉन्च करेगी इसके बारे में भी कंपनी ने कंफर्म कर ली है कि कब इस मोबाइल फोन का इवेंट होगा चलिए दोस्तों अब इनका प्रोसेसर के बारे में जान लेते हैं जो की बहुत ही ज्यादा खबर में रही है।

Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 के साथ Asus ROG phone 8

Asus कंपनी हमेशा से गेमिंग के क्षेत्र में गेम खेलने वाले लोगों के दिल में रहता है।

इसलिए Asus कंपनी ने कॉलकाम के नए प्रोसेसर इस स्नैपड्रैगन 8 gen 3 के साथ अपने मोबाइल फोन को लॉन्च करेगी जिसका बताया जा रहा है।

कि क्वालकॉम का प्रोसेसर बहुत ही ज्यादा फास्ट और काफी अच्छी परफॉर्मेंस देगी इस बार की स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर 4 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बनेगी।

जिसकी क्लॉक स्पीड 3.3 गीगाहर्टज की रहेगी अभी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती दौर को भी ध्यान में रखते हुए

अपने क्वालकॉम प्रोसेसर में आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी को भी शामिल करी है ताकि अभी की AI ke sath kam को कर सके।

स्नैपड्रैगन 8 gen 3 प्रोसेसर पिछले बार की स्नैपड्रैगन 802 से 30% ज्यादा शक्तिशाली रहेगी वहीं पर आपको उनके मुकाबले ज्यादा 20% दक्षता भी देगी।

इससे इस बार की गेम खेलने वाले के लिए काफी अच्छी गेमिंग की दुनिया एक्सपीरियंस रहेगी।

अंतूतू बेंचमार्क के अनुसार स्नैपड्रैगन 8 gen 3 का परफॉर्मेंस 20 लाख की पॉइंट पर कर चुकी है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं।

कि यह कितने पावरफुल मोबाइल फोन रहेगी साथ ही साथ इस मोबाइल फोन के अलावा और दूसरे कंपनी ने भी इस नए प्रोसेसर के साथ अपने मोबाइल फोन को लॉन्च करेगी।

एसुस मोबाइल फोन के अलावा vivo,रियलमी, iqoo,और xiaomi जैसे बड़ी कंपनी ने भी अपने मोबाइल फोन को इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।


Spread the love

Leave a Comment