Hero Splendor Plus: हीरो कंपनी अपने हीरो स्प्लेंडर प्लस को मार्केट में लॉन्च कर दी गई है।
जिसकी कीमत 74000 से लेकर 75000 के बीच में अलग-अलग सिटी पर मिलती है दोस्तों हीरो कंपनी काफी बेहतरीन परफॉर्म कर रही है।
भारतीय बाजार में क्योंकि जब हीरो होंडा एक साथ एक ब्रांड बनकर काम कर रही थी तो उसे समय उतना ज्यादा परफॉर्म नहीं कर रही थी।
लेकिन जब से हीरो कंपनी अलग हुई है तब से नई-नई बाइक लेकर मार्केट में धूम मचा रही है।
वहीं पर अपने बाइक में नए-नए फीचर भी लेकर आ रहे हैं चलिए दोस्तों यह स्प्लेंडर प्लस को जा लेते हैं कि इसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है सबसे पहले की।
Hero Splendor Plus की Engine के बारे में
हीरो कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस की इंजन पर एयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
जिस पर चार स्ट्रोक और एक सिलेंडर के साथ इंजन को बनाई गई है वहीं पर इस इंजन की डिस्प्लेसमेंट की बात की जाए तो यह 97.2 CC की है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस पर आप फिर इंजन के माध्यम से फ्यूल सप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको की करने के लिए और सेल्फ स्टार्ट के माध्यम से बाइक को चालू कर सकते हैं।
हीरो स्प्लेंडर प्लस की उत्सर्जन प्रकार bs6 2.0 है वहीं पर इसमें 4 स्पीड कांस्टेंट मेश गियर बॉक्स को उसे किया गया है।
Hero Splendor Plus की फीचर के बारे में
तो चलिए दोस्तों आप हीरो स्प्लेंडर प्लस की फीचर के बारे में जान लेते हैं।
तो दोस्तों इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीडोमीटर, ट्रिप meter, ओडोमीटर यह सभी मीटर एनालॉग सिस्टम पर आधारित है।
इस बाइक पर आपको सिंगल सीट दिया गया है।
इनके अलावा बॉडी ग्राफिक्स पैसेंजर फूड ट्रस्ट भी दिया गया है।
Hero Splendor Plus की माइलेज कितनी है?
स्प्लेंडर प्लस बाइक की माइलेज की बात की जाए तो इसमें 80.6 किलोमीटर पर लीटर की overall माइलेज दिया गया है।
वहीं पर इसकी ईंधन क्षमता की बात की जाए तो इस बार आप 9.8 लीटर की अधिकतम ईंधन बाइक के टंकी पर रख सकते हैं।
इस बाइक की टोटल वजन की बात की जाए तो 112 किलोग्राम है।
Also read:
दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 8 gen3 chipset Xiaomi 14 and Xiaomi 14 Pro में होने वाली है।
NOKIA XR21 बहुत ही ज्यादा price में Launch किया है।
चीन अपने ही जाल में फंस कर अपने 55 सैनिकों की मौत का कारण बन गया
Hero splendor plus bike की Underpinning
स्प्लेंडर हीरो प्लस बाइक में आपको टेलीस्कोप हाइड्रॉलिक्स ऑफ अब्जॉर्बर का सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।
इनकी अगले और पिछले wheel पर ड्रम ब्रेक को use किया गया है तो इस बार आपको ट्यूबलेस टायर दिया गया है।