दोस्तों आप अपने मोबाइल की font को बार-बार देखकर पसंद नहीं करते होंगे और आप इन्हें बदलना चाहते हैं क्योंकि दोस्तों आजकल किसे अपना मोबाइल फोन को सजाना पसंद नहीं है लगभग सभी लोग नए-नए theme लगाकर अपने मोबाइल फोन को सजाते रहते हैं।
उसी तरीके से आप अपने मोबाइल फोन किए फोन को बदलकर एक खूबसूरत लुक देना चाहते हैं लेकिन दोस्तों आपको कैसे मोबाइल की पूरी फोन को कैसे बदले यह नहीं जानते हैं।
जब आप कोई भी कंपनी से मोबाइल फोन खरीदते हैं तो उसमें पहले से डिफाल्ट font को इनेबल करके आपको बेचते हैं लेकिन दोस्तों शुरू शुरू में आपको अच्छा लगता है लेकिन कुछ समय बाद आपको पसंद नहीं होता है।
दोस्तों आज के इस सी आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मोबाइल का फोन डिटेल कैसे चेंज किया जाता है यदि आप मोबाइल के फोन को कैसे बदले नहीं जानते तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
मोबाइल का Font स्टाइल कैसे चेंज करें?
दोस्तों आपको अपने मोबाइल की फोन को पता नहीं के लिए कोई एप्लीकेशन की सहारा लेना पड़ेगा जो कि बिल्कुल मुफ्त रहेगी आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा तो चलिए दोस्तों हम लोग जानते हैं कि कैसे डाउनलोड करें और ने कैसे इंस्टॉल करके अपने मोबाइल फोन के font को खूबसूरती लुक दे।
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और ifont एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है।
- जैसी आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करते हैं तो आपको होम स्क्रीन पर बहुत सारी फोंट दिखाई देगी जिसमें से आप अपने मन मुताबिक चुन सकते हैं।
- यहां पर आपको आपके पूरे मोबाइल पर रिप्लाई करने से पहले एक बार रिसीव करने का ऑप्शन दिया जाता है तो आप टीवी पर क्लिक करके थोड़ा से देख लीजिए कि कैसा है इसका लुक और आपको जो पसंद आएगा उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लीजिए।
- फाइल डाउनलोड होने के बाद preview के नीचे set का बटन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करके न्यू font को आपके मोबाइल फोन पर install हो जायेगी और नया लुक भी दिया जाएगा।
बिना Root किए हुए Font को कैसे चेंज करें?
दोस्तों मैं आपको ऊपर बताया है कि यह एप्लीकेशन बहुत सारी mobile पर सपोर्ट करते हैं लेकिन कुछ mobile को सपोर्ट नहीं करते हैं उसी तरह से काफी फोन को रूट करना पड़ता है लेकिन मैं आपको यहां पर बिना रूट किए हुए font को कैसे चेंज करें इनके बारे में इस step by by बताने वाला हूं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पर 50 free font को डाउनलोड करना है उसके बाद इंस्टॉल करना है।
- जैसी आप application को ओपन करते हैं तो आपको load होने के लिए time लेगा। और सफलतापूर्वक ओपन हो जाएगा।
- उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें view & Apply A New font करके लिखा रहेगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको काफी सारा font पर टेक्स्ट दिखाई देगा उसको आपको पसंद करके कोई भी एक select सकते हैं।
- जैसी आप सेलेक्ट करके ते हैं तो आपको कुछ समय लगेगा और आपको प्रिय दिखाई देगा और मैसेज type भी देख सकते हैं कि अप्लाई होने के बाद किस तरह से दिखाई देगा उसके बाद Apply this font पर क्लिक करके अप्लाई कर दीजिए।