मोबाइल का IMEI Number कैसे निकले?

Spread the love

दोस्तों जब भी आपने मोबाइल फोन खरीदा है तो मोबाइल फोन के बैक में या बैटरी जब निकलते हैं तो वहां पर भी आपको 15 डिजिट का नंबर दिखता है।

और मोबाइल के साथ-साथ मोबाइल के डब्बा पर भी आपको IMEI नंबर 15 digit का देखने को मिल जाता है लेकिन दोस्तों आप उनके बारे में मालूम नहीं है इसीलिए आप उनके बारे में जानकारी जानना चाहते हैं

तो दोस्तों आप जाना चाहते हैं कि IMEI नंबर क्या है? और इनका उपयोग क्या क्या है? आपकी mobile में आपको बताऊंगा कि IMEI नंबर क्या है? इनकी कोड क्या है? ताकि आप अपना मोबाइल फोन का IMEI नंबर देख सकें।

IMEI Number क्या है?

दोस्तों IMEI नंबर क्या है? यह जाने से पहले इस का फुल फॉर्म जान लेते हैं IMEI नंबर का फुल फॉर्म  International Mobile Equipment Identity (IMEI) होता है। 

जैसे कि हर इंसान की आधार कार्ड नंबर अलग-अलग होती है और आधार कार्ड नंबर उस इंसान की एक पहचान की दस्तावेज होती है उसी प्रकार से IMEI नंबर हर मोबाइल फोन की पहचान है।

चाहे सस्ता मोबाइल हो या चाहे बहुत ही ज्यादा महंगे मोबाइल को सभी मोबाइल फोन का अलग-अलग IMEI नंबर होता है यह IMEI नंबर की संख्या 15 अंकों की होती है। 

बिना IMEI नंबर के कोई भी कंपनी मोबाइल फोन नहीं बना सकती ना तो उसे आप चला सकते हैं नहीं आप उस में इंटरनेट चला सकते हैं बिना IMEI नंबर के तो अब जान सकते हैं कि IMEI नंबर मोबाइल फोन का एक पहचान है। 

दोस्तों अपने मोबाइल का IMEI कैसे निकले?

दोस्तों आपको IMEI चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन को ओपन करना होगा और उसके बाद आपको आपके मोबाइल फोन के डायलॉग एप्लीकेशन को ऑन करना होगा और वहां पर जाकर IMEI कोड को टाइप करना जैसे ही आप IMEI कोड को डालते हैं उसके बाद IMEI नंबर खुलकर आ जाएंगे इस तरह से आप IMEI नंबर को चेक कर सकते हैं। वैसे आपको आईएमआई नंबर नीचे दिया जा रहा है जिससे आपको डायलॉग पर प्रेस करना है

IMEI CHECK CODE : *#06#

IMEI नंबर के क्या उपयोग है?

IMEI नंबर का उपयोग तो बहुत सारी है लेकिन आप इस मोबाइल का पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप उस मोबाइल नंबर का मॉडल प्राप्त कर सकते हैं वह कौन से मोबाइल है इनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IMEI का क्या-क्या फायदे हैं?

  1. यदि आप किसी मोबाइल का एमआई नंबर पता है तो आप उस मोबाइल का लोकेशन को भी जान सकते हैं
  2. यदि आप के मोबाइल चोरी हो जाते हैं तो IMEI नंबर के माध्यम से पुलिस उस चोर को पकड़ सकते हैं
  3. IMEI नंबर से आपके मोबाइल फोन में कौन सी सिम कार्ड लगा हुआ है उनका जानकारी और नंबर पता लगाया जा सकता है।
  4. IMEI नंबर से आप अपने मोबाइल को ब्लॉक करवा सकते हैं जिससे चोर आपके मोबाइल गलत इस्तेमाल ना कर सके।

Spread the love

Leave a Comment