कंप्यूटर या लैपटॉप में MORPHO Driver कैसे इंस्टॉल करें?

Spread the love

दोस्तों आपने कभी ना कभी चॉइस सेंटर बैंक अकाउंट और ऐसी ऐसी जगह पर गए होंगे जहां पर आपकी अंगूठे का finger print जरूर लिया होगा आपने सोचा होगा कि इन से क्या होता है? और आपने उनके बारे में जरूर सुना होगा इसलिए उनके बारे में जाने के लिए आए हैं और आप मोरफ़ो ड्राइवर तो जरूर सुना होगा इसे नहीं जानते तो मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने वाला तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए।

MORPHO डिवाइस क्या है? (MORPHO device in hindi?)

Morpho एक प्रकार का फिंगर प्रिंट डिवाइस है। इन डिवाइस के माध्यम से फिंगर के डाटा को स्किन करते हैं सत्यापन किया जाता है मोरफ़ो डिवाइस के इनपुट डिवाइस के कैटेगरी में आता है।

इन डिवाइस का उपयोग वेरिफिकेशन ईकेवाईसी वेरिफिकेशन इस तरह के कामों में उपयोग किया जाता है इनका उपयोग डिजिटल फिंगरप्रिंट और सिग्नेचर कैप्चर करने के लिए भी किया जाता है इनसे बायोमैट्रिक डाटा को बहुत अच्छी तरह से capture और store किया जाता है।

MORPHO ड्राइवर कैसे इंस्टॉल करें?

  1. सबसे पहले आपको Https://Rdserviceonline.com गूगल पर सर्च करना होगा उसके बाद आप इनकी वेबसाइट पर होम पेज पर चले जाएंगे।
  2. फिर इनकी बात डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद विंडो वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  3. जैसे ही आप विंडो पर क्लिक करते हैं तो यह डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा या डाउनलोड अपनी पीसी में करके इंस्टॉल करना है।
  4. जी एप्लीकेशन आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में फाइल के रूप में डाउनलोड होगा जिससे आपको right-click के माध्यम से extract करना होगा। 
  5. जैसे ही आप इसे एक्सट्रैक्ट करते हैं तो उसके बाद आपकी कंप्यूटर में एक फाइल आ जाएगी और उसके बाद window service file पर जाइए।
  6. यह सब कुछ करने के बाद आपको इस सॉफ्टवेयर में राइट क्लिक करना होगा उसके बाद run as administrator पर क्लिक करके ओपन करना है जो कि कुछ समय लगेगा।
  7. इस तरह से यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाएगा तो आप इसे सफलतापूर्वक उपयोग कर सकते हैं।

MORPHO डिवाइस का उपयोग कहां कहां किया जाता है?

  1. मोरफ़ो डिवाइस का उपयोग ऑफिस में बायोमैट्रिक अटेंडेंस के लिए उपयोग किया जाता है
  2. कॉलेज और स्कूल में टीचरों की अटेंडेंस के लिए किसका उपयोग किया जाता है।
  3. आधार को वेरीफाई करने के लिए morpho का उपयोग किया जाता है।
  4. इसका उपयोग ईकेवाईसी को वेरीफाई करने के लिए यूज किया जाता है।
  5. इसका उपयोग आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड चालू करने के लिए भी इस मोरफ़ो डिवाइस का प्रयोग फिंगरप्रिंट वेरीफाई करने के लिए किया जाता है
  6. बैंक के अकाउंट में खाता खोलने के लिए morpho डिवाइस को उपयोग किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment