पेटीएम पर लिफाफा कैसे भेजें?

Spread the love

दोस्तों आपने शादी ब्याह में जरूर गए होंगे ही तो आपने अपने दोस्त की शादी में लिफाफा में पैसे रखकर गिफ्ट जरूर दिए ही होंगे लेकिन दोस्तों आज उसी को डिजिटल रूप में देने का दिन आ गया है यदि आप गूगल पर पेटीएम और अन्य यूपीआई एप्लीकेशन से पैसा गिफ्ट ग्रुप में देते हैं तो आपको उतना अच्छा नहीं लगता होगा क्योंकि इसमें सिर्फ पैसा भेजते हैं मैं आपको एक ऐसा एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप जो भी गिफ्ट भेज रहे हैं उनके से संबंधित थीम लगाकर और वहां पर पैसा डाल कर भेज सकते हैं जो कि आपको एक ऑफलाइन में देते हैं वैसे रियल लगेगा।

पेटीएम लिफाफा क्या है – what is paytm in hindi?

दोस्तों होली दिवाली रक्षाबंधन जैसे त्यौहार तो जरूर मनाते ही होंगे जिसमें आपने अपने करीबी के दोस्त यारों भाई बहनों और अपने बॉस और अपनी कली को कुछ न कुछ गिफ्ट देते रहते हैं।

उस गिफ्ट में आपने कभी-कभी पैसा रख कर देते हैं या कभी-कभी अन्य कोई चीज रख कर देते हैं इस तरह से आप लोग अपने भावनाओं को व्यक्त करते हैं।

लेकिन दोस्तों यदि आप उनके पास नहीं जा सकते हैं और आप उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप पेटीएम लिफाफा के माध्यम से अपने गिफ्ट को उन्हें दे सकते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त भी कर सकते हैं।

पेटीएम लिफाफा आपको सिर्फ पेटीएम कंपनी की एप्लीकेशन नहीं मिलेगी जिसमें आपको अपने भावनाओं के अनुसार प्री डिजाइन थीम दी जाती है इस सिम में दिवाली बर्थडे विश थैंक यू लकी क्लासिक इत्यादि बहुत सारे थीम उपलब्ध होते हैं जिन्हें आप चुनकर लिफाफा भेजते समय उपयोग कर सकते हैं।

जब आप पेटीएम लिफाफा के माध्यम से गिफ्ट भेजेंगे तो आपको यहां पर पैसा भी डाल सकते हैं जो कि दूसरे बंदा को भेजना चाहते हैं और आप अपने थीम जो लगाए रहेंगे वह उसे दिखाई देगा जब वह खोलेंगे तू पैसा और थीम दोनों दिखाई देगा जोकि एकदम रियल की तरह होगा।

पेटीएम लिफाफा के माध्यम से लिफाफा कैसे भेजें?

दोस्तों आपने पेटीएम लिफाफा क्या है यह तो जान ही गए होंगे अब हम लोग जानते हैं कि पेटीएम लिफाफा के माध्यम से लिफाफा कैसे भेजें जिसे मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप करके बता रहा हूं आप इसे ध्यान से जरूर पढ़िए:

  1. पेटीएम लिफाफा भेजने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध है पेटीएम को प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करना होगा।
  2. उसके बाद आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  3. जैसी आप paytm एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो आपको “postcard” आइकन दिखाई देगा, जिसमें आपको दो विकल्प दिखाई देगा पहला  send a lifafa और दूसरा my lifafa। यहां पर आपको send a lifafa लिफाफा पर क्लिक करना होगा।
  1. जैसे ही आप चिंता लिफाफा पर क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर कुछ भरने के लिए दिया जाएगा जिसमें एक आपको:

To: इसका मतलब है कि आप जिन व्यक्तियों को lifafa भेजना चाहते हैं उसके फोन नंबर सिलेक्ट करना है।

Amount: यहां पर आपको कितना पैसा भेजना चाहते हैं उतना अमाउंट आप लिख सकते हैं।

Message: यहां पर आपको जो लिखना चाहते हैं दूसरे व्यक्ति के लिए वह लिख सकते हैं और अपने भावनाओं को लिखने के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।

Theme: आपको बहुत सारे थीम दिया जाएगा और अपने अनुसार theme को सिलेक्ट कर सकते हैं जैसे कि बर्थडे के लिए अलग है, थैंक्यू के लिए अलग है, शादी के लिए अलग है अपने अनुसार चुन सकते हैं। 

आज आपने क्या सीखा है?

दोस्तों अपने जरूर किसी ना किसी को लिफाफा में गिफ्ट दिया होगा लेकिन दोस्तों समय के अनुसार हर चीज बदलते हैं उसी तरह आज डिजिटल जमाना आ गया है तो पेटीएम में भी आप लिफाफा भेज सकते हैं यहां पर एक बात अच्छी है कि पैसा डाल कर भेज सकते हैं क्योंकि मुझे बहुत ही अच्छा लगा आप भी पैसा डाल कर ही लिफाफा भेजिए मैं आपको यहां पर कैसे भेजते हैं इनका तरीका भी बता दिया हूं तो आप इन तरीकों को अपनाकर किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं।


Spread the love

Leave a Comment