Instagram kya hai – जानिए पूरी जानकारी

Spread the love

हेलो फ्रेंड उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Instagram kya hai , इंस्टाग्राम की History

और उसके मेन मेन फंक्शन और उसके मालिक कौन है? के बारे में बताऊंगा। तो आप इस पोस्ट को धैर्य के साथ अंत करते रहिए।

Instagram kya hai

इंस्टाग्राम एक ऑनलाइन सेवा है जिसमें कोई भी अकाउंट क्रिएट करके फोटो वीडियो शेयर कर सकता है और उसमें Photo, वीडियो देख सकता है।

इंस्टाग्राम का नाम “instance camera” और “telegram” मिलकर बना है।

History of Instagram

इंस्टाग्राम को 2010 में इन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट 2 स्टूडेंट Kevin systrom और Mike Krieger ने मिलकर बनाया था।

6 October, 2010 को apple app store मे add किया।

April 2012, को एंड्राइड प्ले स्टोर में लोन add किया।

फिर कुछ समय बाद फेसबुक एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया

Demographics

जून 2021 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स थे।

जिसमें 50 परसेंट आईफोन यूजर और 50 परसेंट android user है।

90% यूजर्स का age 35 से कम है।

Education Demographics: कॉलेज एजुकेशन user सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं जो 23 परसेंट है।

सभी यूजर के 24 परसेंट दिन में तीन बार इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को यूज करते हैं

main functions

यूज़र फोटोग्राफ और शार्ट वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड कर सकता है।

शॉर्ट वीडियो अधिकतम 15 सेकंड का होना चाहिए।

इंस्टाग्राम में फोटो को फिल्टर किया जा सकता है।

हर फोटो के लिए frames add किया जा सकता है।

इंस्टाग्राम डायरेक्ट allows करता है users को सिर्फ फोटो को किसी विशेष यूज़र को send करने के लिए public के बजाय।

Tabs

Home

Explore

Upload

News

Profile

Liking और Commenting

किसी का भी वीडियो पिक्चर,फोटो को देखकर लाइक और कमेंट करता है।

किसी के फोटो को डबल टैप करके quickly लाइक कर सकते हैं।

Hashtags

(#) Hashtags एक unspaced phrase prefixed sign है।

Hashtags को सबसे ज्यादा डिस्कशन फोरम के रूप में यूज किया जाता है।

जो कई character के कॉन्बिनेशन एक Hashtags बनता है।

Hashtags कोई moderation सामग्री नहीं है। इसलिए single # किसी उद्देश्य के लिए किसी यूजर के द्वारा यूज़ किया जाता है।

Trend

किसी यूज़र के फोटो इंस्टाग्राम में #TBT के साथ बार-बार इंस्टाग्राम में शेयर किया जाता है इसे Tre कहते हैं।

Editing photos

जब आप एक फोटो खींच कर इंस्टाग्राम में अपलोड करते हैं तो आपके पास अपलोडेड फोटो को एडिट करने के लिए ऑप्शन होते हैं और साथ ही साथ फिल्टर और frame भी होता है इसे यूज करना बहुत ही आसान होता है।

Conclusion

तो दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Instagram kya hai और इंस्टाग्राम के मेन मेन चीज को बता दिया हूं तो आपको इस पोस्ट से क्या सीख मिली है प्लीज कमेंट बॉक्स में बताएं।


Spread the love

Leave a Comment