ITI Kya Hai? – जानिए आईटीआई कैसे करें?

Spread the love

दोस्तों ITI Kya Hai? और आप नहीं जानते है? और आप कम समय में किसी भी विशेष फील्ड पर कोर्स करके और उस कोर्स मे प्रैक्टिकल नॉलेज ग्रहण करके आप प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं? तो दोस्तों उसके लिए एक बहुत कम समय का छोटा सा कोर्स होता है।

जिसका नाम आईटीआई(ITI ) है। दोस्तों यदि आप नहीं जानते है? कि ITI kya hai? और किन-किन विषय पर आईटीआई कोर्स किया जा सकता है। और आईटीआई कब किया जाता है? इन से जुड़े सभी जानकारियां नहीं जानते हैं।

तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए मैं आपको ITI Kya Hai? और आईटीआई करने के बाद आप कहां-कहां जॉब कर सकते हैं? और उनके कई सारे फायदे हैं। इन सभी को इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं। कि ITI Kya Hai?

ITI Kya Hai? – What is ITI in hindi?

दोस्तों ITI Kya Hai? इसे जानने से पहले आईटीआई का फुल फॉर्म(ITI full form) को जान लेते हैं। आईटीआई का Full form Industrial Training Institute होता है।

जिसे हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं। जो यह Directorate General of Employment के अंतर्गत आते हैं।

दोस्तों इसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको छोटे से लेकर बड़े बड़े कारखाने पर जो मेन काम करना होता है। आईटीआई वाले लोग ही करते हैं।

इस आईटीआई(ITI Course) कोर्स में थ्योरी को तो बताया जाता ही है। लेकिन प्रैक्टिकल नॉलेज को बहुत ज्यादा जोर दिया जाता है। और उसे अच्छे से बताया जाता है।

इस आईटीआई कोर्स में कई सारे ट्रेड होते हैं जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, फिल्टर, कोपा आदि सभी कोर से 6 महीने से लेकर 2 साल तक होती है।

इन सभी कोर्स को करने से पहले अपने interest को पहचानना बहुत जरूरी है। ताकि आपको बाद में काम करने में दिक्कत ना हो।

इस ITI (Course) कोर्स में student को इस तरह real life कामों को सिखाया जाता है। कि वह कहीं भी काम करे तो उसे ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज में कमी ना आए

इस ITI Course को करने के बाद आपको एक certificate दिया जाता है। जिसको आप कहीं पर दिखा कर काम कर सकते हैं। इस ITI कोर्स को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं।

आईटीआई(ITI) के लिए योग्यता क्या है?

दोस्तों यदि आप आठवीं से लेकर 12वीं तक के किसी भी कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं। तो आप आईटीआई के अलग-अलग कोर्स को अलग-अलग क्लास के लिए बनाया गया है।

जैसे कि आठवीं के लिए अलग कोर्स और दसवीं के लिए अलग कोर्स है और 12वीं के लिए अलग कोर्स है यदि आप आठवीं में पढ़ाई कर चुके हैं। तो आप आठवीं के लेवल का आईटीआई कर सकते हैं।

इस तरह से आईटीआई होता है यह अलग-अलग फील्ड में होता है। जैसे कि फिल्टर इलेक्ट्रिकल पलंबर यह सभी आईटीआई के कोर्स है।

आईटीआई कोर्स का फीस कितना (ITI Course Fees)होता है?

आईटीआई कोर्स का फीस प्राइवेट कॉलेजों में अलग-अलग फीस होता है। आईटीआई कोर्स का फीस 7000 रुपए से लेकर ₹30000 तक होती है।

सरकारी कॉलेज पर बहुत ही कम पैसों पर आईटीआई कोर्स कराया जाता है। जबकि प्राइवेट कॉलेज ऊपर आईटीआई कराने के लिए सरकारी कॉलेज के मुकाबले ज्यादा फीस लेते हैं।

आईटीआई डिग्री है या डिप्लोमा?

दोस्तों यदि आप आए थे डिग्री या डिप्लोमा या नहीं जानते तो मैं आपको बता देता हूं कि आईटीआई एक इंडस्ट्रियल लेवल का एक डिप्लोमा कोर्स है।

आईटीआई मे कौन-कौन से कोर्स है?

मैं तो आपको नीचे बहुत सारे कोर्स के नाम किए गए हैं आप इनमें से कुछ भी कोर्स कर सकते हैं और आप अपना भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:

Tool & Die Maker Engineering

Draughtsman (Mechanical) Engineering

Draughtsman (Mechanical) Engineering

Fitter Engineering

Turner Engineering

Information Technology & E.S.M. Engineering

Refrigeration Engineering

Mech. Instrument Engineering

Electrician Engineering

Mechanic Motor Vehicle Engineering

Mechanic Radio & T.V. Engineering

Mechanic Electronics Engineering

Surveyor Engineering

Diesel Mechanic Engineering

Pump Operator

Motor Driving-cum-Mechanic Engineering

Dress Making

Manufacture Footwear

Secretarial Practice

Machinist Engineering

Hair & Skin Care

Fruit & Vegetable Processing

Bleaching & Dyeing Calico Print

Letterpress Machine Mender

Commercial Art

Leather Goods Maker

Hand Compositor

Foundry Man Engineering

Sheet Metal Worker Engineering

आईटीआई करने से क्या फायदा होता है?

अपने आईटीआई कोर्स करने के बाद प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब पा सकते हैं।

आईटीआई कोर्स करने के बाद विद्यार्थी किसी भी फील्ड में पॉलिटेक्निक कर सकते हैं।

ITI Course करने के बाद आपके पास टेक्निकल क्षेत्रों में काफी नॉलेज हो जाएंगे तो आप बाद में खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

और आप इस experience के साथ जूनियर इंजीनियर तक बन सकते हैं।

आईटीआई करने के बाद टेक्निकल फील्ड में प्रवेश पा सकते हैं।

निष्कर्ष – आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज आपने आईटीआई ITI Kya hai? यह तो आपने जाना और साथ में आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? (ITI full form)और आईटीआई करने से कितना फायदा है? यह तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान गए होंगे।

दोस्तों आईटीआई करने का यह सबसे बड़ा फायदा होता है। कि आपको आईटीआई कोर्स करते समय ट्रेनिंग में आपको पूरा प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ ट्रेनिंग दिया जाता है। जिससे आपका इंडस्ट्री के अंदर में पहले से ही अच्छा एक्सपीरियंस आ जाता है।

जैसी आप इंडस्ट्री में काम करने के लिए जाते हैं। तो आपको ज्यादा मशीनों और औजार, सामानों को समझने में समस्या नहीं आती है। और कम समय में ही आप इंडस्ट्री में काम करने का जल्दी स्टार्ट कर लेते हैं। यही सबसे बड़ा आईटी करने का फायदा है।


Spread the love

Leave a Comment