MBA kya hai? – जानिए MBA के बारे में संपूर्ण जानकारी

Spread the love

MBA kya hai? दोस्तों आजकल अलग-अलग फील्ड में बहुत ही ज्यादा कंपनियां खुल रही है। वैसे में उस कंपनी को मैनेज करने के लिए किसी मैनेजर की जरूरत पड़ती है। तो उस कंपनी के मालिक MBA course होल्डर को हायर करती है। और वहां पर जो भी एमबीए किए रहते हैं। उनको अच्छी खासी सैलरी देते हैं।

दोस्तों यदि आप भी एमबीए करने के लिए सोच रहे हैं। तो आपको एमबीए कोर्स करने से पहले MBA course के बारे में जानना अति आवश्यक है।

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैं आपको MBA kya hai? और mba ka full form in hindi? और mba kitne saal ka course hai? व mba kon kar sakta hai? इत्यादि सभी जानकारी को आप यदि जानना चाहते हैं? तो आप इस आर्टिकल को ऑन तक पढ़ते रहिए तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना लगाते हुए सबसे पहले यह जान लेते हैं की MBA kya hai?

MBA KYA HAI?(what is MBA in hindi?)

दोस्तों MBA kya hai? यह जानने से पहले MBA FULL FORM को जान लेते हैं। एमबीए का फुल फॉर्म Master of business administration है।

एमबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसे कोई भी कर सकता है यह ज्यादातर BBA की स्टूडेंट अपने ग्रेजुएशन करने के बाद MBA को करते हैं।

दोस्तों इस MBA course के दौरान आपको किसी भी बिजनेस को कैसे Grow करें? Business को कैसे management करें और उस बिजनेस में कैसे सफल होना है?

इन सभी जानकारी को इस एमबीए कोर्स के अंदर सिखाया जाता है। MBA course के माध्यम से आप जानते हैं। कि बिजनेस कैसे किया जाता है? कई तरह के बिजनेस के बारे में बताया जाता है।

एमबीए को कई क्षेत्रों में में किया जाता है जैसे कि Banking, retailing, marketing, finance, foreign, culture इत्यादि क्षेत्रों में आपको एमबीए कराया जाता है। आपको जो भी क्षेत्र में एमबीए करना है अपने अनुसार उसमें आप MBA कर सकते हैं। दोस्तों अपने MBA KYA HAI? जान ही गया होगा? चलिए आप जानते हैं कि एमबीए के लिए क्या क्वालिफिकेशन होता है

MBA QUALIFICATION

दोस्तों एमबीए करने के लिए कई लोग सोचते हैं। कि एमबीए को सिर्फ बिजनेस से संबंधित लोग ही कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। एमबीए को कोई भी कर सकता है।

और उसके आधार पर आप एक अच्छा खासा नौकरी पा सकते हैं। एमबीए कोर्स है। दोस्तों यदि आप एमबीए कोर्स करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए graduation करना होता है। दोस्तों यदि आप 12वीं के बाद एमबीए करना चाहते हैं?

तो आपको इसे करने के लिए 5 वर्ष लगेगा और यदि आप ग्रेजुएशन की बाद करते हैं। तो एमबीए कोर्स करने में 2 साल लगेगा। एमबीए कोर्स करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना पड़ता है।

हमारे भारत देश में एक प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा है जिसे कैट कहते हैं। और इसके अलावा बहुत सारे प्रवेश परीक्षाएं है। जैसे कि CMAT, XAT, MAT, GMAT, NMAT इत्यादि इसके अलावा और बहुत सारी परीक्षाएं है जिसे दिला कर आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं।

MBA Course के सब्जेक्ट क्या क्या है?

तो दोस्तों मैं आपको यहां पर पूरे एमबीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट है। उनको यहां पर आपको बता दिया हूं ताकि आपको एक आईडी अलग सके

तो दोस्तों मैं आपको यहां पर पूरे एमबीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट है। उनको यहां पर आपको बता दिया हूं ताकि आपको एक आईडी अलग सके

Semester I

Finance for Non-Finance

Joy of Management

Micro-Economics

Business Statistics

Marketing and Consumer Behaviour

Excel Spreadsheet Modelling

Organizational Behaviour

Marketing of Products and Services

Semester II

Costing Products and Services

Synthesizing and Analyzing Data using R

Managing Operations and Supply Chain

Human Resource Management

Indian Banking and Financial Markets

Indian Economy in the Global Context

Managing Stakeholders and Legal Processes

Managing Financial Resources

Semester III

Management of Design

Business Model and Intellectual Property

Leveraging IT for Business

Corporate Governance and Social Responsibility

Analyzing and Mitigating Risk

Applied Business Research

Problem Solving and Consulting Skills

Semester IV

Capstone Simulation

Ethics and Indian Ethos

Integrated Decisions Making

Leadership Development

Applied Business Research Project

Project Management

Data Science Using R and Python

MBA के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र:

MBA के थोड़ा कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र को जान लेते हैं सबसे पहले आता है।

Human Resources: इसमें आप human resources यानी कि मानव संसाधन यहां पर आप कर्मचारी अधिकारी स्टाफ की भर्ती, स्टाफ को काम कराना, salary, leave, आदि का प्रबंधन सीखेंगे।

Banking: यदि आप किसी एक अच्छे बैंक पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Finance: बैंकिंग की तरह ही फाइनेंस एक बहुत बड़ा market है। पिछले कुछ सालों में फाइनेंस का काम थोड़ा बड़ा है ऐसे में फाइनेंस में एमबीए करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

Information Technology(IT): इसमें आप पढ़ोगे की information technology क्या होता है।इंफॉर्मेशन के बारे में पढ़ोगे।

Marketing: क्षेत्र में जॉब पाने बहुत ही आसान है यदि आप किसी को भी प्रभावित करने के लिए आपके पास क्षमता है यह आपके लिए बहुत ही अच्छा option होगा।

MBA course कहां से करें?

दोस्तों एमबीए कोर्स करने के लिए तुम ऐसे बहुत सारे भारत में कॉलेज यूनिवर्सिटी मिल जाएंगे लेकिन कुछ टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी को मैं आपको यहां पर बता रहा हूं।

जैसे कि IIM हमारे देश में कई जगह पर है जैसे कि इंदौर अहमदाबाद लखनऊ कोलकाता इत्यादि जगहों पर यह इंस्टिट्यूट है। जहां पर आप एमबीए कोर्स कर सकते हैं।

लेकिन इस यूनिवर्सिटी पर आप प्रवेश पाना इतना आसान नहीं है यहां पर आपको कई तरह के प्रवेश परीक्षा देना पड़ेगा फिर उसके बाद आप यहां पर प्रवेश ले सकते हैं।

MBA कोर्स की फीस कितनी होती है?

दोस्तों यदि आप एमबीए कोर्स की फीस जानना चाहते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि एमबीए कोर्स की फीस 100000 से प्रारंभ होती है। और 10 से 12-13 लाख तक में एमबीए कोर्स पूरा हो जाती है। लेकिन एमबीए कोर्स आफ कीस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते हैं उन पर यह fees डिपेंड करती है।

MBA kitne saal ka course hai?

दोस्तों एमबीए कोर्स यदि आप 12वीं के बाद करते हैं तो आप 5 साल के एमबीए करते हैं जिसमें 6 महीने का एक सेमेस्टर होता है मतलब 10 सेमेस्टर होगा और यदि आप ग्रेजुएशन के बाद करते हैं तो एमबीए 2 साल का होता है जो 4 सेमेस्टर होता है।

MBA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

दोस्तों एमबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है यह आपके काम पर निर्भर करता है और आप कौन सी कंपनी पर पोस्टेड है यदि आप कोई अच्छी सी कंपनी पर पोस्टेड है।

तो आपको शुरुआती दौर में तीन से चार लाख सैलरी हर साल मिल सकता है। उसके बाद धीरे-धीरे आपकी इस experience और आपके काम के अनुसार कंपनी आपके सैलरी में बढ़ोतरी करेगा।

mba se kya hota hai?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एमबीए करने से आप में और दूसरे पोस्ट ग्रेजुएट में बहुत ही अंतर हो जाएगा चलो दोस्तों इसे कई पॉइंट से एक-एक करके समझते हैं।

दोस्तों यदि आप MBA course करते हैं। तो सबसे पहले आप में सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा। क्योंकि आपको एमबीए कोर्स में अपने प्रेजेंटेशन और अपने कॉन्फिडेंस और management, लीडरशिप को कैसे किया जाता है। इन सभी चीज को सिखाया जाता है जिससे आपको कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा।

यह एक ऐसी तरीका है जिसमें आप अपने firm और industry मे credibility को established कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अपने comfort zone से आगे चले जाते हैं। और अपने छुपे हुए टैलेंट को दिखाते हैं।

अक्सर देखा गया है। कि MBA होल्डर की कम्युनिकेशन Skills थोड़ा ज्यादा होता है। दूसरे पोस्टग्रेजुएट विद्यार्थी के तुलना में। यह सभी skills एमबीए कोर्स करते दौरान स्टूडेंट में डिवेलप हो जाते हैं।

कंपनी के हर काम को समय पर करने के लिए टाइम मैनेजमेंट करना और स्वयं को अनुशासित करना यह सभी एमबीए करते समय डेवलप हो जाती है।

इस course को करने के बाद किसी भी स्टूडेंट का इनकम किसी भी कंपनी में ज्यादा होने की संभावना रहती है।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको MBA kya hai? और mba full form और MBA के कोर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुका होगा। दोस्तों वैसे तो एमबी करना एक बहुत ही अच्छा डिग्री है। इसमें आप एक सक्सेसफुल carrier बना सकते हैं।

दोस्तों यदि आपको कुछ भी सवाल रह गया होगा। तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। दोस्तों यदि कोई भी एमबीए के बारे में जानना चाहता है? आपके फ्रेंड सर्कल में तो उन्हें इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment