Mobile Hack hone se kaise bachaye? – मोबाइल हैक होने से कैसे बचा सकते हैं?

Spread the love

Mobile Hack hone se kaise bachaye:आज की दुनिया में लगभग सभी के पास मोबाइल फोन होते हैं मोबाइल फोन से आप सिर्फ एक दूसरे से संचार करने के लिए यूज नहीं करते हैं मोबाइल फोन में आप उन जरूरी चीज को रखते हैं जिन्हें आप ऑफलाइन जी करते हैं इसी वजह से मोबाइल पर जो भी data होते हैं वह कीमती हो जाती है।

जैसे जैसे समय आगे बढ़ते जा रहा है तो मोबाइल पर कीमती से कीमती काम को भी किया जा रहा है इस कारण से मोबाइल बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती जा रही है आप मोबाइल से ही अपने पूरे बैंकिंग सिस्टम को यूज कर सकते हैं आपको बगैर बैंक जाए हुए बैंक से पैसा निकाल सकते हैं

और मोबाइल से ही लेन देन कर सकते हैं यही कारण है कि मोबाइल के हर एक डांटा हैकर के लिए कीमती हो जाती है इसीलिए मोबाइल को हैक होने से बचाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है आप किस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मोबाइल को हैक होने से कैसे बचाएं?

मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाएं

मोबाइल जब इंटरनेट से जुड़ जाता है तो आप बहुत सारे काम कर सकते हैं लेकिन इसी बीच आपके मोबाइल सिस्टम में या आपके यूज करने के तरीका में कुछ loophole होते हैं उन्हीं को उपयोग करके हैदर लोग अपने मोबाइल को हैक कर लेते हैं तो हम कुछ जरूरी काम होते हैं जिन्हें करेंगे और मोबाइल को हैंग होने से बचाएंगे:Mobile Hack hone se kaise bachaye

1.मोबाइल को अपडेट रखना

जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो मोबाइल कंपनी के द्वारा यह कहा जाता है कि इसमें आपको समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट देता रहेगा और आपको अपडेट करना चाहिए क्योंकि जब आप मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य एप्लीकेशन होते हैं लेकिन कुछ समय बाद कंपनी मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के लिए कुछ एमबी का अपडेट आपके मोबाइल में भेज दिया जाता है क्योंकि इस अपडेट में मोबाइल को हैक करने के लिए कुछ bugs, loophole और अन्य तरीका होते हैं जिन्हें अपडेट के माध्यम से सॉल्व कर देते हैं।

2.मोबाइल को Encrypted रखे 

मोबाइल फोन को हमेशा इंक्रिप्टेड होम में ही रखना चाहिए इंक्रिप्शन का मतलब यह है कि जब आप कोई भी मैसेज भेजते हैं तो उसे दूसरे फोन में इंक्रिप्ट कर दे जाता है और उसे पढ़ने का अनुमति उस व्यक्ति के सिस्टम में होते हैं जिस व्यक्ति को आप भेजने वाले होते हैं बाकी कोई भी व्यक्ति बीच में उसे चुरा कर नहीं पढ़ सकते हैं यही कारण है कि इंक्रिप्टेड डाटा को कोई पढ़ नहीं सकता है बगैर उस भेजने वाले व्यक्ति के मोबाइल सिस्टम के अनुमति के और इंक्रिप्शन फीचर लगभग एंड्राइड फोन में और आईफोन फोन में दिया जाता है।

3.फोन के सभी फाइल का बैकअप रखना चाहिए

आपके मोबाइल कब हैक हो जाएगा इसका कोई तादाद नहीं होता है क्योंकि हैकर किसी भी व्यक्ति को टारगेट करता है तो उनके हर एक एक्टिविटी को ध्यान में रखकर करता है जैसे ही आपके मोबाइल फोन हैंग हो जाते हैं तो आपकी मोबाइल फोन में जो फाइल और डाटा होते हैं उन्हें हैकर डिलीट कर देते हैं या गलत उपयोग करते हैं इसीलिए मोबाइल फोन में के सभी डाटा का बैकअप रखना चाहिए। 

4.अकाउंट में स्ट्रांग पासवर्ड का रखे 

मोबाइल फोन पर जो भी एप्लीकेशन है उन पर अकाउंट बनाते समय आपके अकाउंट आईडी का पासवर्ड काफी स्ट्रांग बनाना चाहिए क्योंकि कई रिपोर्ट में बताता है कि है कर लो बहुत सारे कॉमन पासवर्ड को अपने इंडेक्स में रख लेते हैं जब कोई भी अकाउंट को हैक करते हैं तो उनके पास पासवर्ड से मैच करते हैं यदि मैच हो जाता है तो उन्हें जल्दी hack लेते हैं इसीलिए आपको ऐसे पासवर्ड बनाना चाहिए जो काफी मजबूत हो और बहुत आसानी से हैकर लोग आपके पासवर्ड को चुराना सकें।

5.Two step Authentication रखना चाहिए

दोस्तों यह टू स्टेप ऑथेंटिकेशन यदि अपने गूगल अकाउंट या अन्य अकाउंट पर रिप्लाई कर देते हैं तो हैकर आपके मोबाइल को हैक करने के बावजूद हैक नहीं कर पाएगा क्योंकि जब कोई हैकर आपके पासवर्ड को चुराकर आपके काम को हैक कर लेता है तो भी आपके अकाउंट ओपन नहीं होगा क्योंकि टू स्टेप ऑथेंटिकेशन लगाए हुए हैं

क्योंकि जब कोई हैकर है करेगा तो आप मोबाइल फोन पर ओटीपी या मैसेज आएगा जिसमें आपको एलाऊ करने का अधिकार होता है यदि आप आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आए रहेगा उसे दे देंगे तब आपके मोबाइल फोन एक होंगे जो कि आपको कदापि नहीं देना है। इस तरह से आप ट्विस्ट आफ ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रख सकते है।

6.Third party Apps को install नहीं करना चाहिए 

बहुत से लोग कोई भी एप्लीकेशन को अन्ना उन जगह से डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर लेते हैं जिस कारण से हैकर लोग वहां पर वायरस डाल दिया रहते हैं जो कि डाउनलोड करते समय आपके मोबाइल फोन पर आ जाते हैं और आग मोबाइल फोन पर कनेक्शन बनाकर हैक कर लेते हैं|Mobile Hack hone se kaise bachaye

इसीलिए आपको कोई भी अनाउंस third-party जगह से कोई भी फाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहिए आपको हमेशा ट्रस्टेड जगह से ही एप्लीकेशन फाइल को डाउनलोड करना है जैसे एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड फोन उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहिए और उपयोगकर्ता के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहिए यहां से आपको किसी भी तरह का वायरस देखने को नहीं मिलेगा।

7.public wifi को सावधानी से उपयोग करना चाहिए

दोस्तों आजकल हर जगह पब्लिक वाईफाई मिल जाती है जहां से आप कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन दोस्तों सभी जगह के वाईफाई सुरक्षित नहीं होते हैं क्योंकि वहां पर अनेक तरह के डिवाइस लगे हुए होते हैं

जो कि आपको पता नहीं चलता है और जैसे ही आपको अपने वाईफाई को कोई भी हॉटस्पॉट से कनेक्ट करते हैं तो आप मोबाइल फोन पर वायरस malware आने की संभावना होती है जो कि आप मोबाइल फोन को हैक करने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। यही कारण है कि आपको सभी जगह के वाईफाई को उपयोग नहीं करना है।

8.Spam link को क्लिक ना करे 

दोस्तों आजकल स्कैम करना बढ़ते ही जा रही है जहां पर आपको तरह तरह का लालच देकर कोई भी इस पर लिंक पर क्लिक कराया जाता है जैसे ही आप कोई भी इस टाइम लिंक को क्लिक करते हैं और वहां पर अपना अकाउंट बनाकर पासवर्ड डाल देते हैं तो आपका मोबाइल फोन पर वायरस आने की या आपके पासवर्ड हैक होने की संभावना बढ़ जाती है। 

Mobile Hack hai kaise pata kare?

दोस्तों अब बात करते हैं कि आप मोबाइल फोन हैक हो चुका है कि नहीं दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम लोग मोबाइल फोन चलाते रहते हैं चलाते चलाते हैं हमें कोई चीज का पता नहीं चलता है और इसी समय है कर लो आपके मोबाइल फोन को हैक कर लिए होते हैं और आपको कोई जानकारी नहीं होती है

और आपके जानकारी को गलत जगह उपयोग की जा रही होती है दोस्तों जांचने की कई तरीके हैं इनमें से आपको 1 तारीख को मैं बता देता हूं जिससे आप अपने मोबाइल फोन को हैक है कि नहीं जान सकते हैं:

1.Step: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर फ्री स्पाइवेयर एंड मालवेयर(spyware & malware remover) एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।

2.Step: उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना

3.step:उसके बाद अपने मोबाइल फोन को ओपन करने के बाद स्टार्ट स्क्रीनिंग पर क्लिक करना है

4.Step:उसके बाद यदि आपके मोबाइल फोन पर हैकर द्वारा कोई भी एप्लीकेशन है या वायरस डाल दिया होगा उससे यह एप्लीकेशन खोज कर आपको बता देगा

कोई भी malware आप मोबाइल पर चल रही वो की तो उन्हें आप पता करके एक क्लिक पर अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर सकते हैं और आपके मोबाइल फोन को सुरक्षित बना सकते हैं।

आज आपने क्या जाना है?

दोस्तों आज की शादी कल की माध्यम से आपने मोबाइल फोन कैसे हैक हो जाता है? और मोबाइल फोन पर हैकर के द्वारा कोई भी एप्लीकेशन चल रहा हो उन्हें कैसे डिलीट करें?Mobile Hack hone se kaise bachaye

और आपके मोबाइल फोन को हैक होने से कैसे बचाएं इनके बारे में काफी विस्तार से जानकारी दिया हूं थोड़ा मोबाइल फोन को कैसे चेक करें कि आप मोबाइल फोन हैंग हो गया है?

दोस्तों आज की दुनिया में कितना भी आप अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें कभी ना कभी है होने की संभावना रहती है इसलिए आपको आपको मोबाइल फोन को हमेशा सुरक्षित रखें ताकि आपके कोई भी data को चुराना सके।Mobile Hack hone se kaise bachaye


Spread the love

Leave a Comment