Mobile kya hai? – जानिए मोबाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी

Spread the love

दोस्तों आपने मोबाइल फोन कभी न कभी चलाया होगा। या किसी के मोबाइल को चलाते हुए देखा होगा। तो आपकी मन में जरूर सवाल आया होगा? कि आखिर यह mobile kya hai? इस तरह का सवाल जिसे जानने के लिए अपनी गूगल पर सर्च करके इस आर्टिकल पर आया है।

तो दोस्तों आप निश्चित रहिए मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से mobile kya hai? और सबसे पहले मोबाइल किसने बनाया? और हमारे देश देश में मोबाइल कब आया? इस तरह से जुड़ी जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा। तो आप article को अंत पढ़ते रहिए।

Mobile kya hai? |What is mobile in hindi

दोस्तों मोबाइल एक वायरलेस handheld device है। जिसके माध्यम से यूजर कॉल कर सकते है। और कॉल रिसीव कर सकते हैं। और इसके माध्यम से टेक्स्ट मैसेज को भेज सकता है। और टेक्स्ट मैसेज अपने मोबाइल पर रिसीव कर सकता है। और अन्य फीचर होते हैं मोबाइल पर जिनके माध्यम से और अन्य कामों के लिए यूज कर सकते हैं।

पहले कि मोबाइल फोन में यह सब कुछ नहीं हुआ करता था लेकिन आज के मोबाइल फोन पर जैसे कि web browser गेमिंग, वीडियो कॉल, इत्यादि आज के मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। मोबाइल फोन को cellular phone, cell phone, के नाम से भी जाना जाता था। दोस्तों आपने जाना कि mobile kya hai? चलिए दोस्तों अब जानते हैं कि इसका इतिहास क्या है? इसे कौन सबसे पहले बनाया था।

मोबाइल फोन का इतिहास क्या है?

1940 के दशक में अमेरिका की सेना के लिए मोटोरोला ने एक बैकपैक टू-वे रेडियो, वॉकी-टॉकी और एक बड़ा हैंड-हेल्ड टू-वे radio बनाया था। यही टेक्नोलॉजी आगे चल कर मोबाइल फोन को जन्म दिया।

उस समय Dr. Martin Cooper मोटोरोला कंपनी के रिसर्च department का हेड था। डॉक्टर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को मोटरोला कंपनी के अंदर मोबाइल फोन बनाया।

और Dr. Martin को मोबाइल फोन का अविष्कारक माना जाता है। मोटरोला कंपनी का पहला मोबाइल फोन का नाम Motorola dynaTac था। सबसे पहले मार्टिन ने rival Joel Engel को New York के गली पर चलते हुए फोन किया था।

सबसे पहले cell फोन मोटरोला कंपनी ने 1983 में बाजार में लाया था। और यह फोन 1 generation का फोन था। इस फोन को मोटोरोला एनालॉग टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया था।

जो हम आज के दिनों में एनालॉग टेक्नोलॉजी वाला मोबाइल फोन यूज करते हैं इसके मुकाबले वह मोबाइल फोन बहुत ही कम रिलाएबल था।

फिर धीरे-धीरे कुछ समय बाद 1990 में डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सेकंड जनरेशन का मोबाइल फोन बनाया। फिर उसके बाद धीरे-धीरे 3G आया फिर उसके बाद आज कि समय पर अब हम लोग 4G यूज कर रहे हैं। इस तरह से फोन का evolution हुआ।

मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि मोबाइल का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है।

मोबाइल का अर्थ क्या है?

दोस्तों मोबाइल का हिंदी में अर्थ बहुत सारे हैं किसे आप कोई भी एक नाम से इसे हिंदी में नाम ले सकते हैं। बातचीत या संदेश भेजने हेतु प्रयुक्त एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलभाष, सचल दूरभाष यंत्र, गतिशील, भ्रमणकारी,अस्थिर, चंचल, विचल, चलनशील, इत्यादि।

First mobile phone in India

दोस्तों मोबाइल फोन वैसे तो सभी के लिए 1983 में मोटोरोला कंपनी के द्वारा बाजार में लॉन्च हो गया था। लेकिन यह सभी विकसित देशों में ही था।

हमारे भारत देश में नहीं आया था। हमारे भारत देश में 1995 में आया था। उस समय भारत में सबसे पहले मोबाइल फोन के माध्यम से 31 जुलाई 1995 को दूरसंचार के मंत्री श्री सुखराम ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बासु को सबसे पहले कॉल किया था।

Mobile Manufacturers & Brand

हमारे electronic डिवाइस इंडस्ट्री पर बहुत सारे मोबाइल मैन्युफैक्चरर्स है। जो अपने अलग-अलग काम के लिए मार्केट पर ब्रांड बनाए हुए हैं। तो चलिए दोस्तो मैं उसे आपको एक एक करके बताता हूं।

Motorola

Nokia

Samsung

Sony Ericsson

Oppo

Realme

One plus

Vivo

Redmi

Google

Techno

Mobile का फायदा क्या-क्या है?

दोस्तों मोबाइल फोन पूरा हमारे जिंदगी में communities के तरीके को ही बदल दिया है। वैसे तो मोबाइल सिर्फ कम्युनिकेशन के लिए उपयोगी नहीं है। इसकी बहुत सारे फायदे हैं। जिसे हम नीचे एक-एक करके देखने वाले हैं।

Easy communication

मोबाइल फोन का सबसे मेन फायदा कम्युनिकेशन करना है। आज के जमाने में मोबाइल के माध्यम से कम्युनिकेशन करना बहुत ही आसान हो गया है। आजकल मोबाइल फोन को हर व्यक्ति खरीद सकता है। और अपनी मनचाहे जिस किसी भी व्यक्ति को एक सेकंड में कॉल कर सकते हैं। मोबाइल फोन के माध्यम से आप वीडियो कॉल वॉइस, video कॉल, टेक्स्ट मैसेज, और अन्य सुविधा देती है।

Education

मोबाइल फोन का सबसे दूसरा सबसे बड़ा फायदा एजुकेशन क्षेत्र में है। आज के जमाने में हर किसी के पास मोबाइल फोन होना एक सामान्य से बात है। यही वजह से हर व्यक्ति कहीं से इंटरनेट से ब्राउज़ करके किसी भी टॉपिक पर नॉलेज प्राप्त कर सकता है। आजकल छोटे से लेकर बड़े बड़े एजुकेशन संस्थान स्टूडेंट को मोबाइल के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहा है।

Social media

सोशल मीडिया application आज के जमाने में एक नॉर्मल सी बात है। जो हर किसी के स्मार्टफोन में पाया जाता है। इस एप्लीकेशन में कोई भी व्यक्ति अपना फोटो, वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट, शेयर कर सकता है।

और उसे एडिट भी कर सकता है। जिसे दूसरे कोई व्यक्ति देख सकता है। और पढ़ भी सकता है। और उनसे जुड़ सकते हैं आजकल तो बहुत सारे सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, और moz, chingari, इत्यादि। इस तरह का सोशल मीडिया का फायदा है।

Business को Promote करना

आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध है ऐसे में मोबाइल के माध्यम से बिजनेस को प्रमोट करना बहुत ही अच्छा तरीका होगा।

Mobile में कैमरा

आजकल मोबाइल फोन में कैमरा होना एक नॉर्मल सी बात है। और लगभग सभी मोबाइल फोन पर कैमरा आजकल अच्छे रेगुलेशन के साथ आ रहे हैं इसके माध्यम से आप बहुत ही अच्छे अच्छे फोटो खींच सकते हैं।

GPS Location

कुछ समय पहले किसी भी डिवाइस का करंट लोकेशन detect करना बहुत ही मुश्किल हुआ करता था। लेकिन आज के समय में मोबाइल फोन इतना विकसित हो चुका है। कि उस पर GPS Location लगा रहता है। जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के करंट लोकेशन को आप डिटेक्ट करके आप वहां तक पहुंच सकते हैं। और इसकी मध्य माध्यम से और बहुत सारे फायदे प्राप्त कर सकते हैं।

Online Banking

आजकल के मोबाइल फोन पर बहुत सारे एप्लीकेशन आ गए हैं। जिसके माध्यम से आप अपने बैंक के लेखा जोखा को मैनेज कर सकते हैं। और उस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बैंक से रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं। और अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से रिसीव कर सकते हैं। यह बहुत ही बड़ा फायदा है मोबाइल होने का।

Flashlight

मोबाइल पर फ्लैशलाइट ना बहुत ही बढ़िया पिक्चर है और इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है इसके माध्यम से आप कहीं पर भी आपको एक टॉर्च जरूरत नहीं पड़ेगी।

Alarm and reminder

जो भी अपने काम के लिए व्यक्ति बहुत डिसिप्लिन रहते हैं। उनके लिए मोबाइल पर अलार्म और रिमाइंडर बहुत ही अच्छा फीचर है। जिसके माध्यम से वे व्यक्ति समय पर अपना हर काम को मैनेज कर सकता है।

Calculator

जब आप किसी चीज के लिए बिलिंग, टेक्स्ट, और अन्य चीज के लिए कैलकुलेशन डिवाइस का उपयोग करते हैं। तो आपको वहां पर उस calculator डिवाइस को लेकर जाना पड़ता है। लेकिन आपके पास मोबाइल फोन है।

तो आप इसे मोबाइल के application पर ही आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं। अपने पास मोबाइल रखने का यह एक बहुत बड़ा फायदा है।

News

यदि आपके पास मोबाइल फोन है। तो आप दिनभर के और हर जगह का न्यूज़ अखबार को पढ़ सकते हैं। और देख कर जान सकते हैं। की दुनिया में क्या क्या घटना घट रहा है।

मोबाइल के क्या-क्या नुकसान हैं?

दोस्तों मोबाइल की कई अलग-अलग फायदे हैं लेकिन मोबाइल चलाने के बहुत सारे नुकसान भी हैं तो उसे भी एक-एक करके देखते हैं ताकि आप मोबाइल को चलाते समय सावधानी रखें।

Distraction

दोस्तों यदि आप मोबाइल को ज्यादा उपयोग करते हैं। तो यह आपके कामों में आपको distract कर सकता है। आजकल के बच्चे जो पढ़ाई करते हैं।

वह आजकल स्मार्टफोन ज्यादा यूज करते हैं। जिससे उनके स्टडी में काफी डिस्ट्रक्शन होती है। आजकल काफी सोशल मीडिया application है।

जिस पर students ज्यादातर समय बिताते हैं। तो मैं आपको यही सुझाव दूंगा। कि आप सिर्फ इंटरनेट से ज्ञान लेने के लिए ही मोबाइल का उपयोग करें अन्यथा मोबाइल का प्रयोग ना करें।

कानों में समस्या

बहुत बिजी थी आप अपने मोबाइल फोन में ईयर फोन लगाकर ज्यादा समय तक कॉलिंग या वीडियो देखते रहते हैं तो आपके कान की सुनने की शक्ति कम हो सकती है तो दोस्तों आप ज्यादा समय तक एयर फोन का उपयोग ना करें।

समय का बर्बाद

दोस्तों अलग-अलग aspects से देखा जाए तो मोबाइल काफी मददगार है। लेकिन आप मोबाइल पर लगे रहते हैं तो आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा।

Cyberbullying

दोस्तों साइबरबुलीइंग का मतलब किसी के बारे में नकारात्मक विचार, false, harmful content शेयर करना होता है। आजकल आए दिन सुनने को मिलता है। कि इंटरनेट पर अलग-अलग एप्लीकेशन पर किसी के बारे में गलत विचार आते रहते हैं।

Accidents

दोस्तों आजकल ज्यादा मोबाइल फोन यूज करते हैं। जिससे उनका ध्यान वाहन चलाने में नहीं रहता है। जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है यही कारण है कि आजकल एक्सीडेंट बहुत ज्यादा होता है।

मोबाइल का उपयोग क्या क्या है?

मोबाइल फोन का उपयोग घड़ी, अलार्म, वीडियो गेम, इन सभी चीजों में मैं तो पहले से ही होते हैं। आ रहा है लेकिन मोबाइल का उपयोग कुछ और चीज में उपयोग किया जाता है। चलिए इसे एक-एक करके जान लेते हैं।

मोबाइल फोन का उपयोग डिजिटल कैमरा में फोटो कैप्चर करके दूसरे कंप्यूटर सिस्टम में ट्रांसफर करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

मोबाइल फोन का उपयोग एक रिकॉर्डर डिवाइस के रूप में बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है।

मोबाइल फोन का उपयोग computer adjunct में किया जाता है।

मोबाइल फोन का उपयोग डॉक्यूमेंट viewer के लिए उपयोग किया जाता है।

मोबाइल फोन का उपयोग web client के लिए क्या किया जाता है।

आजकल मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग मल्टीमीडिया में होता है।

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आप लोग जान ही गए होंगे कि मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हूं। कि mobile kya hai? और मोबाइल फोन हमारे देश में कब आया था? और कौन-कौन से मार्केट में मोबाइल बनाने वाले ब्रांड कंपनियां हैं? इन सभी जानकारी को मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि आप को mobile kya hai? और मोबाइल से जुड़ी जानकारी पसंद आया होगा। दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल अच्छा लगा है। तो आप इस आर्टिकल को उन लोगों तक पहुंचाई। जिन लोगों को मोबाइल के बारे में जानना के लिए जिज्ञासु रहते हैं।


Spread the love

1 thought on “Mobile kya hai? – जानिए मोबाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी”

  1. Have you ever thought about writing an e-book or guest authoring on other blogs? I have a blog centered on the same topics you discuss and would love to have you share some stories/information. I know my readers would value your work. If you’re even remotely interested, feel free to shoot me an e mail.

    Reply

Leave a Comment