11,190 रुपये में 90Hz Refresh rate के साथ Motorola की Moto E22 मोबाइल धूल उड़ाने आ रही है।

Spread the love

Moto E22: Motorola company एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जो की एक बजट फोन के मामले में पूरी दुनिया में फेमस है।

उनके बजट फोन की वजह से काफी लोग इसी के फोन को ज्यादा खरीदते है। क्योंकि यह बहुत ही अच्छी फोन बनाते हैं।

10-12000 में 90 Hz वाले Display चाहते हैं तो आपको कुछ समय रुकना पड़ेगा क्योंकि मोटरोला सितंबर के last महीने में एक बजट फोन मार्केट में लाने वाले हैं।

जिससे vivo,  oppo और अन्य सैमसंग के मोबाइल फोन को बड़ी टक्कर देने वाली है।

तो चलिए दोस्तों हम आज मोटरोला कि बजट फोन के बारे में जान लेते हैं।

Moto E22 का Performance कैसा होगा?

मोटोरोला की बजट phone Moto e22 की performance की बात की जाये तो इसमें आपको 4GB ram के साथ MediaTek helio g37 चिपसेट देगी।

जिसमें आपको 8 core देखने को मिलेगा यह प्रोसेसर 2.3 GHz पर क्लॉक रहेगी।

इसकी आर्किटेक्चर 64 bit में बनी गई है यह प्रोसेसर 12nm नैनोमीटर पर बनाई गई है इनकी ग्राफिक्स PowerVR GE 8320 होने वाला है।

Moto E22 का Camera  कितने Megapixel का होगा?

चलो दोस्तों अब कैमरा की बात कर लेते हैं मोटो e22 में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

जिसमें आपको 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा और दो मेगापिक्सल का depth कैमरा देखने को मिलेगा,

इसमें आपको Auto focus का भी feature दिया जाएगा ताकि कोई भी हिलते हुए वस्तु को आप ऑटो फोकस के माध्यम से अच्छे से तस्वीर निकल सके।

इसमें आपको LED flash भी देखने को मिल सकता है इसमें जो भी आप इमेज कैप्चर करेंगे उसका Resolution 4616×3464 पिक्सल का रहेगा।

इसमें आपको IOS का भी सेटिंग देखने को मिल सकता है इसमें आपको HDR का भी फीचर दिया जाएगा।

ताकि आपकी फोटो ब्राइट आ सके इसमें अन्य फीचर भी दिया रहेगा जैसे कि डिजिटल जूम,Auto focus, फेस डिटेक्शन, टच फॉक्स इन सभी कैमरा की फीचर है।

इस कैमरा के माध्यम से आप 30fps पर 1920×1080 रेजोल्यूशन पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसमें आपको ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन दिया जाएगा जो की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है।

इसमें आपको सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी सिंगल कैमरा दिया रहेगा जिससे आप बहुत ही सुंदर-सुंदर सेल्फी ले सकते हैं।

Moto E22 का Display कौनसा वाला होगा Ips या Amoled होगा?

Moto e22 में डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया जाएगा इस डिस्प्ले की साइज 6.5 इंच की होगी।

इसकी Resolution 720×1600 pixels की रहेगी इसकी Aspect Ratio की बात की जाए तो 20:9 की होगी।

इसमें पिक्सल डेंसिटी की बात की जाए तो 270 ppi की होगी जो की काफी अच्छी पिक्चर डेंसिटी है इस प्राइस के हिसाब से इसमें आपको पंच होल डिस्पले देखने को नहीं मिलेगा।

इसमें आपको वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले देखने को मिलेगा जो की प्राइस के हिसाब से काफी अच्छी है।

इसमें आपको मल्टी टच, टच स्क्रीन कैपेसिटी देखने को मिलेगा लेकिन इसमें एक बहुत ही अच्छी बात है। कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह डिस्प्ले आने वाली है।

Moto E22 का Battery कितने mAh का होगा?

चलिए दोस्तों अब इसकी बैटरी बैकअप की बात कर लेते हैं इसमें आपको 4020 मिले एंपियर का बैटरी देखने को मिलेगा जो की लिथियम पॉलीमर बैटरी रहेगी।

इसको आप रिमूवेबल तरीके से नहीं निकाल सकते हैं इसमें आपको USB Type-C  Cable दिया जाएगा ताकि आप लेफ्ट-राइट दोनों तरीके से जैसे चाहे mobile में सकते हैं।

क्योंकि Micro USB  mobile के पोर्ट में लगाने में बहुत दिक्कत आती है लेकिन USB Type-C port में आपको लगाने की दिक्कत नहीं रहती है।

Moto E22 का storage कितने GB का होगा?

दोस्तों मोटो e22 में स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें आपको 64GB, 32GB और 256 बीबी का स्टोरेज दे सकता है।

इसमें आपको मेमोरी स्टोरेज को बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया जाता है जो की 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

Moto E22 में नेटवर्क Connectivity कैसा रहेगा?

इसकी नेटवर्क का कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको ड्यूल सिम सेटअप देखने को मिल सकता है।

जिसमें आप दोनों में ही नैनो सिम Use कर सकते हैं लेकिन इसकी नेटवर्क की बात की जाए तो इसमें आपको 4G सपोर्टेड ही मिलेगी।

इसके साथ ही 2G और 3G नेटवर्क सपोर्ट भी देखने को मिलेगी लेकिन इसमें आपको 5G नेटवर्क सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगी।

इसमें आपको VoLTE का भी ऑप्शन दिए रहेगा लेकिन जनरली सभी मोबाइल फोन में देता है।

Moto E22 का मल्टीमीडिया और Sensors 

मोटो e22 में मल्टीमीडिया की बात की जाए तो इसमें आप कोई भी वीडियो ऑडियो सुनने के लिए लाउडस्पीकर दिया रहेगा।

इसमें आपको ऑडियो जैक  का भी फीचर देगा जिसमें 3.5mm का हेडफोन use कर सकते हैं।

इसमें आपको लगभग सभी सेंसर दिया रहेगा जैसे की लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलरोमीटर सेंसर इन सभी सेंसर को मोटा e22 में दिया रहेगा।

इसके फिंगरप्रिंट की बात की जाए तो आपके मोबाइल फोन साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को दिया रहेगा

Moto E22 का Luanch कब होगा?

चलिए दोस्तों अब बात करते हैं कि मोटा e22 कब लांच होगी दोस्तों मोटरोला इसे 19 सितंबर को लॉन्च करने की बात कह रही है।

लेकिन यह मार्केट में बात ऐसी चल रही है इसका ऑफिशल डाटा से कोई लेन देन नहीं है।

लेकिन सितंबर माह की कोई भी डेट को लॉन्च हो सकती है यह आपको एस्ट्रो ब्लैक, क्रिस्टल ब्लू कलर में देखने को मिल सकता है मोटो e22 11,190 में लॉन्च हो सकती है।


Spread the love

Leave a Comment