NOKIA XR21: नोकिया कंपनी धीरे-धीरे अपने मोबाइल फोन को मार्केट में लॉन्च करके मार्केट इंडस्ट्री में अपना परचम लहराना चाहता है।
जैसे कि आज से 10 साल पहले नोकिया फोन बहुत ही ज्यादा चलती थी लेकिन कुछ समय तक चीनी कंपनी इंडिया में अपना रॉक जमा चुका है।
उन्हीं को देखकर नोकिया कंपनी भी धीरे-धीरे आप बजाज मिड रेंज और प्रीमियम मोबाइल फोन भारत में लॉन्च कर रहे हैं।
चलिए दोस्तों फिर से एक बार नोकिया कंपनी ने एक बजट मोबाइल फोन को बहुत ही ज्यादा प्रिंस में लॉन्च कर दिया गया है उनके बारे में आज डिटेल में जान लेते हैं।
NOKIA XR21 का Performance कैसा है?
नोकिया कंपनी की नोकिया xr21 एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया है जिसमें कंपनी ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट को उपयोग किया गया है।
इसकी CPU में आपको 8 Core का सीपीयू देखने को मिलता है जिसे 6 nm पर फैब्रिकेटेड किया गया है वहीं पर उनकी ग्राफिक्स की बात की जाए।
तो इसमें एड्रेनो 619 मॉडल को use किया गया है इसमें आपको 6GB रैम के साथ बाजार में उतारा है।
जो की LPDDR4X है लेकिन इस प्राइस रेंज में LPDDR5X मिलना चाहिए था।
NOKIA XR21 की Display Quality कैसी है?
वहीं पर डिस्पले क्वालिटी की बात की जाए तो इस पर आपको एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी जा रही है जो कि इस प्राइस रेंज में बिल्कुल भी ठीक नहीं बैठता है।
इस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले की स्क्रीन साइज 6.49 इंच की है इनकी रिजर्वेशन 1080 × 24 का पिक्सल की बताई गई है।
इसमें आपको 500 nits का पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।इसमें आपको बहुत ही कम bezel-less दिया गया है।
ताकि bhadda ना दिखे इनके डिस्प्ले इसमें खास बात यह है कि आपको पांच और डिस्प्ले दिया जाएगा और आपको इस प्राइस रेंज में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
NOKIA XR21 कि Camera Quality कितना है?
नोकिया कंपनी ने इस नोकिया xr21 मॉडल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
इस कैमरा के साथ आपको ऑटो फोकस का टेक्नोलॉजी भी दिया गया है वहीं पर आपको डुएल कलर एलइडी flash भी दिया गया है।
इस कैमरा से आप 9000 × 7000 पिक्सल की इमेज आराम से निकाल सकते हैं।
🇪🇺 When European craftsmanship meets mobile technology. Please welcome to our new Nokia XR21 Limited Edition! 🌟 https://t.co/XFEJWfaH6q#NokiaXR21 #LimitedEdition pic.twitter.com/Ji4dYfC5lm
— Nokia mobile (@NokiaMobile) October 3, 2023
वहीं पर आप 30 एफसी पर आप एचडी फुल एचडी 4K वीडियो आराम से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इनकी फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
इस कमरे से भी आप 30 fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड आसानी से कर सकते हैं।
NOKIA XR21 की Battery Backup कैसी है?
नोकिया ने इस मोबाइल फोन को मार्केट में 48 मिली एंपियर का लिथियम पॉलीमर वाले बैटरी के साथ उतारा है।
जिसमें आपको 33 वाट का फुल फास्ट चार्जर भी दिया है इसके साथ आपको यूएसबी टाइप सी केबल भी दिया है ताकि आपको अलग से खरीदना पड़े।
NOKIA XR21 की कीमत कितनी हैं?
चलो दोस्तों अब इनके स्टोरेज के बारे में जानते हैं इसमें आपको 128 बीबी से इनकी स्टोरेज स्टार्ट होती है।
इनकी स्टोरेज टाइप UFS 2.1 के साथ यह मोबाइल फोन आएगी जिसमें आपको यूएसबी ओटीजी भी देखने को मिलेगा।
नोकिया xr21 आपको 51,990 रुपये के आसपास में मिलेगा लेकिन इनकी कंपीटीटर को देखते हुए यह मोबाइल फोन आपको नहीं रहनी चाहिए।
क्योंकि इस प्राइस रेंज में आपको बहुत ही अच्छी-अच्छी मोबाइल फोन सैमसंग वीवो ओप्पो वनप्लस मोबाइल भी मिल सकती है।
Also read: Realme 10 5G vivo, oppo जैसे ब्रांड की दुनिया उजाड़ने आ रही है।