Phd kya hai? – जानिए पीएचडी कितने साल का होता है?

Spread the love

दोस्तों phd full Form, phd kya hai?, phd kitne saal ka hota hai?, और पीएचडी करने के क्या फायदे होते हैं?

दोस्तों इस तरह का सवाल तब आपके मन में आता होगा? जब आप किसी विशेष सब्जेक्ट पर deep अंडरस्टैंडिंग पाना चाहते हैं?

और किसी विशेष विषय को अच्छे से समझना चाहते हैं? और उस विषय के आधार पर आगे कुछ रिसर्च करना चाहते हैं? तब आप पीएचडी करना चाहते हैं? दोस्तों आपको कहीं से सुना होगा।

कि पीएचडी एक उच्च स्तरीय course होता है। जैसे कि ग्रेजुएशन, मास्टर कोर्स, होता है। उसे भी आपने कहीं पर सुनकर ही आगे पढ़ाई के लिए सामने चुनकर करना चाहते है?

तो इसे भी आप इसके बारे में जानकारी हासिल कर किसी विषय पर फिर phd करना चाहते हैं? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पीएचडी(Phd kya hai?) के बारे में बताने जा रहा हूं।

Phd full Form | पीएचडी फुल फॉर्म

दोस्तों यदि आप भेजने के फोटो नहीं जानते तो मैं आपको बता देता हूं कि Phd full Form क्या होता है? पीएचडी का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है?

phd kya hai?

Phd का फुल फॉर्म Doctor of Philosophy होता है। जिसे हम शॉर्ट और सिंपल भाषा में पीएचडी(phd) कहते हैं।

पीएचडी एक बहुत ही फेमस उच्च स्तरीय कोर्स है। जिसे करने के बाद आपके नाम के सामने डॉक्टर का टाइटल लग जाता है।

जो कि एक बहुत ही गर्व की बात है। लेकिन इसे करना इतना आसान भी नहीं है। जिसे आप अपने हिसाब से जैसे भी हो कर सकते हैं।

इसे करने के लिए काफी सब्र करने की जरूरत पड़ती है। और काफी चरणों को तय करके आप कर सकते हैं सबसे पहले आपको 12वीं पास करके अपने ग्रेजुएशन करना होता है।

फिर उसके बाद अपने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद नेट या गेट के एक्जाम क्रैक करने के बाद आप अपने एग्जामिनेशन स्कोर के हिसाब से किसी भी नवशक्ति में पीएचडी कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं। पीएचडी एक 3 या 4 5 साल का course होता है।

phd kaise kare?

दोस्तों यदि आप किसी भी पीएचडी करना चाहते हैं। तो आप को निम्नलिखित स्टेप्स या बहुत सारी कोर्स करने के बाद पीएचडी कर सकते हैं। जो नियम लिखित है:

12th पास करें

किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री प्राप्त करना हो तो इसके लिए सबसे पहले 12वीं पास करना होता है। आपको जिस भी सब्जेक्ट में रूचि हो उसको 11वीं में ही चुने।

ताकि आगे जाकर आपको फायदा हो। और कोशिश करें कि 12वीं कक्षा अच्छे marks से पास करें। और कम से कम 60 परसेंट मार्क्स लाए।

ग्रेजुएशन के लिए अप्लाई करें और पढ़ाई पूरी करें

जैसे ही आप 12वीं क्लास पास कर लेते हैं। उसके बाद आपको जो भी सब्जेक्ट है या फिर फेवरेट है। यानी जिस भी कोर्स के लिए आप पढ़ाई करना चाहते हैं।

उसके लिए एंट्रेंस एग्जाम दे। और एग्जाम क्लियर करके अपनी ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई पूरी करें।

जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट बनना चाहते हैं? वह सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाएं। आगे जाकर आपको फायदा होगा।

मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करें

जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं। इसके बाद अब आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई करना होगा।

ध्यान रहे कि जिस फील्ड या सब्जेक्ट में आपने bachelor डिग्री पूरी की है। उसी सब्जेक्ट से मास्टर डिग्री पूरी करें तभी आपको पीएचडी में फायदा होगा।

कोशिश करें कि मास्टर और बैचलर में आपके कम से कम 60% मार्क्स हो। ताकि आगे आपको इंटरेस्ट एग्जाम के लिए कोई दिक्कत ना हो।

UGC NET टेस्ट के लिए अप्लाई करें और क्लियर करें

जैसी ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है। तो आपके phd करने के लिए यूजीसी नेट (UGC NET) के एग्जाम देना होगा। और इसे क्लियर करना होगा।

पहले यह एग्जाम नहीं हुआ करता था। लेकिन अब Phd करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।

PhD के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें

जैसी ही नेट एग्जाम क्लियर कर लेते हैं। इसके बाद आप Phd इंटरेस्ट एग्जाम देने के लिए योग्य हो जाते हैं। अब आपको अपने हिसाब से जिस भी कॉलेज से आपको पीएचडी की पढ़ाई करनी है।

उस कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम दे। वैसे तो हर यूनिवर्सिटी अपने अपने एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है। पीएचडी के लिए तो आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा।

तभी आप आपको एडमिशन मिलेगा। इस तरह से आप अपने फेवरेट विषय पर पीएचडी कर सकते हैं। और बहुत ज्यादा अपने विषय पर नॉलेज पा सकते हैं।

पीएचडी की फीस कितनी होती है?

अब बात करते हैं कि कई जने के लोगों के मन में सवाल रहता है कि पीएचडी करने के लिए कितनी फीस की लगती है और कौन से कॉलेज से phd करना चाहिए। यह कोई फिक्स नहीं है।

सब अलग-अलग कॉलेज पर अलग-अलग फीस रहता है। यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से अपनी पीएचडी पूरी करते हैं।

तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले में बहुत ज्यादा खर्च आएगा। अब बात करते हैं। कि आपको कौन से कॉलेज से phd करना चाहिए। तो यह अपने state के level के कॉलेज के हिसाब से पीएचडी के लिए चुने लेना।

phd kitne saal ka hota hai?

दोस्तों पीएचडी का कोर्स अलग-अलग सब्जेक्ट पर आप पीएचडी कोर्स कर सकते हैं किसी कोर्स का टाइम ड्यूरेशन 3 साल 4 साल या 5 साल होता है।

पीएचडी करने के क्या-क्या फायदे होते हैं?

अपने किसी भी विषय पर पीएचडी कोर्स करने के बाद आपके नाम के सामने डॉक्टर का टाइटल लग जाएगा।

यदि आप phd करते हैं। तो उसके बाद आपके बातों को लोग सुनेंगे।

पीएचडी करने के बाद आप जो भी शोध करते हैं उस के लिए देश दुनिया में आपको सहारा जाएगा।

समाज के बेहतरीन लोगों के कैटेगरी में आपको भी सम्मान देगा।

आप जिस भी सब्जेक्ट पर पीएचडी करते हैं। तो उस सब्जेक्ट में आपको deep understanding हो जाएगा।

रिसर्च और डेवलपमेंट में आप अपना करियर बना सकते हैं।

पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बन जाते हैं। फिर एक्सपीरियंस के साथ प्रोफेसर बन जाते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको phd kya hai?, phd kaise kare? पीएचडी कितने साल का होता है? Phd full Form? इस तरह का सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

वैसे तो किसी भी विषय पर उस का गहराई से नॉलेज प्राप्त करने के लिए और उस पर और आगे काम करने के लिए phd करना जरूरी होता है। यदि आप अच्छे से पीएचडी कर लेते हैं तो आपको कहीं पर भी दिक्कत नहीं होता है। कि कैसे नौकरी मिले।

क्योंकि आपको अपने सब्जेक्ट है पर काफी deep अंडरस्टैंडिंग होता है। जिस कारण से आपको कहीं पर भी जॉब मिल जाएगा।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि इस पोस्ट से कुछ न कुछ सीखने को मिले होगा। इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Comment