PNR Number kya hota hai? भारतीय रेलवे लाइन नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़ी रेल नेटवर्क में से दूसरे स्थान पर है जिसमें हर दिन लाखों-करोड़ों यात्रियों सफर करते हैं उनमें से बहुत से लोगों को टिकट बुक करते समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता है
बहुत जने पढ़े लिखे लोग होते हैं उन्हें नासमझ सामना करना नहीं पड़ता है लेकिन बहुत से कम लोग पढ़े-लिखे लोग को PNR Number kya Hota hai? यह पता नहीं होता है और वह दूसरे लोगों से उनके बारे में पूछते रहते हैं।
जब पीएनआर नंबर जान जाते हैं तो बहुत से लोग इसे चेक भी नहीं कर पाते हैं और बिना pnr नंबर से टिकट भी नहीं निकाल पाते हैं इन सभी के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया जाएगा इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़िए।
PNR Number kya hota hai?
PNR का मतलब जाने से पहले इसका फुल फॉर्म जान लेते हैं PNR का full form passenger Name Record होता है। टिकट में यह 10 अंकों का नंबर होता है और यह नंबर सभी यात्रीगण के लिए अलग-अलग होते हैं
पीएनआर नंबर के पहले 3 अंकों बताता है कि आप कहां से यात्रा शुरू करी है इस बारे में जानकारी बताती है यह टिकट के ऊपर बायो कोने में लिखा हुआ होता है और इसी नंबर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आप कौन से सीट नंबर में बैठेंगे वेटिंग सीट इन सभी की जानकारी प्राप्त किया जाता है
इसी के माध्यम से आपकी जन्म तिथि नाम उम्र जैसे आपकी निजी जानकारी को भी जाना जा सकता है आपके ट्रेन की दिन ट्रेन का कौन से स्टेशन से आ रही है टर्मिनेटिंग स्टेशन, डेस्टिनेशन स्टेशन इन सभी के बारे में जानकारी होती है।
PNR Number kaise check karen?
जब आपको कहीं यात्रा करना होता है तो आईआरसीटीसी या स्टेशन का टिकट काउंटर से टिकट खरीद लेते हैं उसके बाद आप टिकट पर पीएनआर नंबर खोजने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन दोस्त आपको इधर उधर पूछने की जरूरत नहीं है।
पीएनआर नंबर को देखने के लिए आपके टिकट के बायकोने को देखिए जहां पर आपको पीएनआर नंबर का कॉलम दिखाई देगा और आपको वहां पर 10 अंकों का पीएनआर नंबर भी दिखाई देगा जिससे अवश्य चेक कर लीजिए इसी के नंबर से आप अपने टिकट के बारे में जानकारी जान सकते हैं।
PNR Status kaise pata kare?
दोस्तों पीएनआर स्टेटस जानना बहुत जरूरी होता है तो दोस्तों इसको जानने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद ही आप pnr-status को जान सकते हैं
Step.1: सबसे पहले आपको भारतीय रेल का अधिकारी वेबसाइट indianrail.gov.in पर जाना होगा।
Step.2: उसके बाद आपको अपनी ticket पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।
Step.3: उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए उसके बाद आपको पता चल जाएगा।
SMS से PNR Status कैसे देखें?
यदि आपको पीएनआर स्टेटस ऑनलाइन देखने में कुछ समस्या आ रही होगी तो आपको ऑफलाइन देखने की भी शिव सुविधा उपलब्ध है इसके लिए आपको कोई इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी इस तरीका को फॉलो करने के लिए बस आपके पास मैसेज बॉक्स होना चाहिए:PNR Number kya hota hai
1.आपके मोबाइल फोन में जिसने सबसे पहले आपको मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स ओपन करना होगा।
2.और वहां पर आपको इस तरह से मैसेज लिखना होगा
PNR<space>10 Digit PNR Number Enter करना होगा
3.इस मैसेज को आपको 139 नंबर पर सेंड करना होगा उसके बाद आपको पीएनआर स्टेटस दिखाई देगा।
IRCTC से PNR STATUS कैसे चेक करे?
इंडियन रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से यदि आप पीएनआर स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको कुछ तरीका फॉलो करना होगा उसके बाद आपको पी एन आर स्टेटस देख सकते हैं इसको आपको कुछ तरीके फॉलो करना होगा:
- पीएनआर स्टेटस जानने के लिए आपको अपने गूगल सर्च इंजन को ओपन करके irctc.co.in पर जाना होगा।
- जैसे आप लॉगिन करेंगे उसके बाद आपको एक होम पेज पर ट्रेन करके चिन्ह दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्योंकि बाद आपको पीएनआर इंक्वायरी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।PNR Number kya hota hai
- उसके बाद अपना जो भी टिकट का पीएनआर नंबर दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर सारी पीएनआर संबंधित जानकारी दिखाएं दी जाएगी।
PNR Number से ticket कैसे निकले
दोस्तों यदि आपके पास पीएनआर नंबर है और आप के टिकट कहीं पर यात्रा करते समय गुम हो जाती है तो आप पीएनआर नंबर से दोबारा निकाल सकते हैं दोस्तों पीएनआर नंबर से टिकट निकालने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा:PNR Number kya hota hai
- सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगइन करना होगा।
- उसके बाद आपको “My Account” पर क्लिक करके जाना होगा।PNR Number kya hota hai
- फिर उसके बाद आपको माय ट्रांजैक्शन का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको ब्लॉक टिकट हिस्ट्री वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको जितने भी यात्री किए रहेंगे उन सारे सफर का टिकट यहां पर दिखाई दिया जाएगा आपको जिस टिकट का प्रिंट चाहिए उसका निकाल सकते हैं।PNR Number kya hota hai
PNR Number Ke fayde
- यह पीएनआर नंबर 10 अंको का होता है जिसमें पैसेंजर नाम रिकॉर्ड होता है इसकी मदद से आप यात्रीगण का पूरी तरह जानकारी पा सकते हैं।PNR Number kya hota hai
- आप कौन कैटेगरी के डिब्बे में बैठेंगे और आपका कहां से सफर शुरू होती हैं और कौन से स्टेशन पर खत्म होगी और कहां से रिजर्वेशन करवाया है इन सभी का जानकारी इस नंबर से पता चल जाता है।
- आपके कितने का टिकट कटा हुआ है इनका जानकारी PNR नंबर से प्राप्त हो जाती है।
- इसके माध्यम से आप अपने बुक किए गए टिकट के स्टेटस भी देख सकते हैं।PNR Number kya hota hai