आज से कई दशक पहले टेक्नोलॉजी उतना उन्नत नहीं हुई थी तो रोबोट भी नहीं बना हुआ था लेकिन आज चिकन टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा एडवांस हो चुकी है।
इस कारण से साइंस में भी नई नई डिस्कवरी होती जा रही है। इसीलिए हर चीज को आटोमेटिक करते जा रही है जिसे हम लोग रोबोट के नाम से भी जानते हैं।
जो चीज अपने स्वयं से काम करता है उसी रोबोटिक फील्ड में रखते हैं तो दोस्तों आज हम लोग रोबोट क्या है रोबोट कैसे काम करता है।
और रोबोट कितने प्रकार का होता है और रोबोट का क्या इतिहास रहा है और रोबोट का फ्यूचर क्या है इन सभी के बारे में डिटेल जानकारी पाएंगे।
Robot Kya Hai?- What is Robot In Hindi?
रोबोट एक तरह का मशीन ही होता है जो कोई भी काम करो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही करते हैं।
रोबोट को जितनी ज्यादा ट्रेनिंग देंगे उतनी ज्यादा अच्छी तरह से काम करेंगे और उनके निर्णय लेने की पावर भी बढ़ेगी।
रोबोट किसी भी तरह के बड़े से बड़े काम को पता नहीं से बहुत ही कम समय में कर देते हैं यही लोगों से कराने
में काफी समय और बल की खपत होती है लेकिन रोबोट से कराने में काफी फायदा होता है।
रोबोट को आप इंसान के जैसे दिखने वाला भी बनाया जा सकता है और उनके आकार को भी बदल कर मशीनें में भी बनाया जा सकता है
रोबोट एक प्रकार का ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस होते हैं। बड़े-बड़े कार कंपनी में कार के पार्ट्स को
असेंबल करने के लिए रोबोट का उपयोग किया जाता है आजकल रिसर्च इंडस्ट्री में भी रोबोट का उपयोग किया जा रहा है।
Robot Ka Avishkar Kisne Kiya?
रोबोट की इतिहास की बात की जाए तो सबसे पहले रोबोट को George Devol ने बनाया था।
जिसे यूनिमेट के नाम से जाना जाता था जिसे बाद में किसी कारणवश के कारण को व्यवसायी/इंजीनियर जोसेफ एंगलबर्गर को भेज दिया।
इसी रोबोट की मदद से इंजीनियर ने इसमें और संशोधित करके रोबोटिक कंपनी बना दिया।
जिसे 1961 में जनरल मोटर्स ऑटो मोबाइल कंपनी को अच्छे दाम में बेच दिया रोबोटिक के क्षेत्र में जोसेफ एंगल बर्गर को रोबोटिक का पिता माना जाता है।
Robot Kaise Kaam Karta Hai?
सभी अलग-अलग प्रकार के रोबोट में अलग-अलग प्रकार का फिजिकल स्ट्रक्चर का उपयोग किया जाता है।Robot Kya Hai?
रोबोट में एक प्रकार का मोटर को लगा दिया जाता है ताकि उन्हें चलने में मदद मिल सके क्योंकि मोटा नहीं लगाएगा तो कैसे एक जगह से दूसरी जगह जाएगा।
उसी से पूरे बॉडी को कंट्रोल किया जाता है रोबोट में अलग-अलग काम कराने के लिए रोबोट के अंदर अलग अलग तरह का इंजन लगाया जाता है।
सभी रोबोट में काम अलग-अलग होने कारण इन पार्ट्स लगाया जाते हैं जैसे कि
सेंसर सिस्टम
मसल्स सिस्टम
पॉवर सोर्स
स्ट्रक्चर बॉडी
ब्रेन सिस्टम
रोबोट कितने प्रकार के होते हैं? – (Types Of Robot In Hindi)
अलग-अलग इंडस्ट्री में अलग-अलग प्रकार के रोबोट को उपयोग में लाया जाता है और उसी हिसाब से
रोबोट को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है तो चले दोस्तों हम लोग आज robot कितने प्रकार के होते नहीं जानते हैं:
1.Space Robots kya hai?
स्पेस में इंसानों को बिना वायु के रखना लगभग नामुमकिन है वहां पर अनेक प्रकार के किरण आते हैं जोकि मानव के शरीर के लिए हानिकारक होते हैं।
वहां पर इंसानों को बिना सूट के भेजना लगभग नामुमकिन है यही कारण है कि space में स्पेस रोबोट को ही भेजा जाता है।robot Kya Hai?
जोकि इंसानों के द्वारा कंट्रोल किया जाता है और बहुत ही एफिशिएंसी के साथ काम करके वापस लौट आ जाता है इसलिए स्पेस रोबोट का उपयोग स्पेस में किया जाता है।
2.Legged Robots kya hai?
वैज्ञानिकों ने पर वाले रोबोट बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि बहुत जगह है ऐसा कहां पर पैर वाली रोबोट कहीं प्रयोग किया जा सकता है जहा पर सीढ़ी ही होती है वहां पर पैर वाले रोबोट का उपयोग ही किया जा सकता है।
3.Flying Robots kya hai?
जहां पर उड़ते हुए काम करने की आवश्यकता होती है वहां पर फ्लाइंग रोबोट का उपयोग किया जाता है यही कारण है।Robot Kya Hai?
कि इंजीनियरों साइंटिस्ट रोग फ्लाइंग रोबोट का उपयोग करने के लिए फ्लाइंग रोबोट को को बना रहे हैं
कभी-कभी आपदा आ जाने के कारण लोगों को उड़कर जाना पड़ता है बचाने के लिए इसीलिए फ्लाइंग रोबोट बहुत ही ज्यादा उपयोगी है।
4.Wheeled Robots kya hai?
सबसे पहले wheeled रोबोट को ही बनाया गया था क्योंकि यह रोबोट को बनाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।
इसे समतल में चलाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है यह समतल के माध्यम से कोई भी सामान ढोकर ले जाया जा सकता है और इसे समतल में किसी भी जगह को परीक्षण करने में आसानी जाती है।
5.Military Robots kya hai?
आजकल लगभग सभी देश अपने आर्मी के रोबोट मिलिट्री को लगा रहे हैं ताकि ज्यादा ज्यादा रोबोट बना कर सीमा में तैनात किया जा सके।robot Kya Hai?
क्योंकि इन्हें बनाना काफी आसान होता है और यह इंसानों से काफी अच्छे लड़ सकते हैं अन्य टूट जाने से कुछ भी नहीं होता है।
Conclusion – Robot Kya Hai?
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में रोबोट क्या है और रोबोट कितने प्रकार के होते हैं और रोबोट कैसे काम करता है।Robot Kya Hai?
इन सभी के बारे में डिटेल जानकारी दिया हूं दोस्तों यदि आपको रोबोट के बारे में और कुछ जानकारी जानना है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
मैं आपको उनका रिप्लाई जरूर दूंगा इस आर्टिकल को लोगों को और पहुंच आइए ताकि उनको भी इस तरह का जानकारी मिल सके।robot Kya Hai?
GPS Kya Hai – जीपीएस कैसे काम करता है की पूरी जानकारी।
एयरबैग क्या होता है? और कैसे काम करता है? | About Airbag in Hindi
System Apps को uninstall कैसे करें?
सही कैरियर कैसे चुने? जानिए कैरियर कैसे चुना जाता है?