SSC kya hai? – जानिए SSC की पूरी जानकारी

Spread the love

ssc kya hai? दोस्तों आजकल सरकारी नौकरी बहुत ही ज्यादा चलन में है वैसे तो पहले भी ssc craze में था। क्योंकि इंडिया में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान सरकारी नौकरी आकर्षित करता है। भले ही दूसरे देशों में सरकारी नौकरी का क्रेज इतना ज्यादा नहीं होगा। लेकिन भारत देश में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही बड़ी बात होती है। दोस्तों ssc सरकारी नौकरी का सबसे ज्यादा क्रेज में से एक है।

जी हां दोस्तों मैं उसी SSC के बारे में बात कर रहा हूं। जो लोग कहते रहते हैं। कि ssc का रिजल्ट कब आएगा और इसका एग्जाम कब होगा? और जॉब का जॉइनिंग लेटर कब आएगा? तो चलिए दोस्तों आज हम जानेंगे कि ssc kya hai?, ssc full Form और इसे ssc में कौन-कौन सी पोस्ट होती है।

SSC kya hai – एसएससी क्या है?

दोस्तों ssc का full form staff selection commission होता है। जिसके हिंदी में मतलब कर्मचारी चयन आयोग होता है। दोस्तों इस के नाम से ही पता चल रहा है। कि यह कर्मचारियों का आयोग है। जो कर्मचारियों का भर्ती कराता है। दोस्तों अपने रेलवे ग्रुप डी और UPSC जैसे एग्जाम तो सुना ही होगा।

वैसे ही इसमें भी नौकरी के रिक्त स्थानों को एसएससी आयोग के द्वारा भरा जाता है। यह भारत देश के विद्यार्थियों के बीच में काफी फेमस रहता है। दोस्तों आप ssc kya hai? यह तो जान के वह चिड़िया एसएससी की इतिहास को थोड़ा जान लेते हैं

एसएससी का इतिहास क्या है?

दोस्तों 4 नवंबर 1975 को भारत सरकार ने एक आयोग का गठन किया। जिसे अधीनस्थ सेवा आयोग मतलब subordinate service commission कहा जाता था। 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया। जिसे आमतौर पर सभी लोग एसएससी के नाम से जाना जाता है। दोस्तों अपने SSC kya hai? और एसएससी के थोड़े से इतिहास को जाना है। चलिए दोस्तों आप यह जानते हैं कि एसएससी कौन-कौन से एग्जाम conduct कराती है।

एसएससी कौन-कौन से एग्जाम कंडक्ट कराती है?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ssc 8 प्रकार की एग्जाम साल में कंडक्ट कराती है। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले शॉर्ट में पहले जान लेते हैं। फिर इसे अच्छे से डिटेल में जानेंगे।

1. MTS (multi tasking staff)

2.CHSL (Combined higher secondary Leve)

3. CGL ( Combined Graduate Level)

4.Stenographar

5. SSC GD constable

6. CPO (central police organization)

7. JE (Junior Engineer)

8. JHT(Junior Hindi Translator)

दोस्तों मैं जितने भी आपको एग्जाम बताया है यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन से एग्जाम देना चाहते हैं। चलो दोस्तों यह जान लेते हैं कि आप इन सारी एग्जाम को देने के बाद किस किस पद में जाकर क्या-क्या बन सकते हैं।

1. Assistance Audit Officer

2. Income Tax officer

3. Inspector (examiner)

4. Central Excise Inspector

5. Preventive Office

6. Assistance Enforcement officer

7. Divisional Accountant

8. Postal Inspector

9. Statistical Investigator

10. Auditor etc.

दोस्तों ऊपर आपने जाना कि आप क्या-क्या बन सकते हैं। अब यह जानते हैं। कि आप किस किस डिपार्टमेंट में एसएससी(ssc) एग्जाम को दिलाने के बाद जा सकते हैं। दोस्तों भारतीय सरकार के अंतर्गत तो बहुत सारे डिपार्टमेंट आते हैं जैसे की

1. Income Tax Dipartment

2. CBI

3. NIA

4. Intelligence Bureao

5. Ministry of Railway

6. CAG

7. Election Commission

8. Ministry of Parliamentary Affairs

9. Central secretariat

10. Indian Foreign service

11. CWPRS etc.

दोस्तों इतना तो हम लोग जान लिया। लेकिन ssc कई तरह का एग्जाम कंडक्ट कराता है। क्योंकि एक ही जॉब से काम नहीं चलने वाला है। अलग-अलग post के लिए अलग-अलग एग्जाम होता है। लेकिन एसएससी जितना भी परीक्षा कराता है। उसे समझ लेते हैं। सबसे पहले आता है:

MTS (Multi tasking staff)

दोस्तों MTS का मतलब multi tasking staff होता है। दोस्तों यह सबसे कम Qualification वाला एग्जाम है। कर्मचारी आयोग ने विभिन्न पदों जैसे जमादार, junior geastetner operator, चौकीदार माली आदि उम्मीदवार के लिए ssc mts exam आयोजित कराई जाती है। MTS दसवीं पास छात्रों के लिए भारत की सबसे ज्यादा भाग लेने वाले परीक्षा मे से एक है। SSC MTS को गैर तकनीकी के नाम से भी जाना जाता है मल्टी टास्किंग स्टाफ group c केंद्र सरकार का कर्मचारी है। MTS कर्मचारी नौकरशाही और चौकीदार का एक बहुत बड़ा हिस्सा है। जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों की दैनिक कामों को MTS के कर्मचारी कार्य करते हैं।

CHSL ( Combined highersecondaryLevel)

दोस्तो आप जानते हैं chsl क्या होता है? भारत के विभिन्न मंत्रालय और विभिन्न विभागों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए SSC CHSL का एग्जाम कराया जाता है। यह परीक्षा खासतौर पर उन विद्यार्थियों के लिए है। जो विद्यार्थी सिर्फ 12th पास करके एक सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। इसका मतलब यह है कि इसमें जो भी प्रश्न पूछा जाएगा वह आप 10वीं और 12वीं का पढ़ाई किए रहे होंगे उसी के लेवल का प्रश्न इस परीक्षा में पूछा जाएगा। इसीलिए इस परीक्षा का नाम संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर रखा गया है। जो की दसवीं और बारहवीं के स्तर पर आधारित है। SSC CHSL के अंतर्गत चार प्रकार के पोस्ट आती है।

1. Data Entry Operator (Data Entery Operator)

2. Lower Division clerk

3. Postal Assistance/ sorting Assistance

4. Court clerk

अब चलिए जानते हैं SSC CGL के बारे में

SSC CGL (Combined Graduate Level)

दोस्तों हर साल कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में मौजूद Group B non Technical और Group C non graduate रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों के लिए Combined Graduate Level का एग्जाम आयोजन कराया जाता है। आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम पास करके आयकर, उत्पाद शुल्क, NIA, Nourcatics इत्यादि केंद्रीय सरकार की विभागों में एक इंस्पेक्टर, examiner, Assistance बन सकते हैं। इस एग्जाम में बैठने के लिए आपको ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है। अगला है

Stenographer

दोस्तों एसएससी स्टेनोग्राफर का जॉब बहुत ही रिपोर्टेड होता है। इस एग्जाम की खासियत है कि आपको शॉर्टहैंड आना चाहिए इस एग्जाम के लिए सबसे पहले written Test होता है। उसके बाद skill Test होता है। यानी कि शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट इसमें written Test का खासियत है। कि इसे मैथ का सवाल नहीं पूछा जाता है। इस एग्जाम फॉर्म भरने के लिए सिर्फ आपको 12th पास होना जरूरी है।

Stenographer का काम सरकार के मंत्रालयों या सरकारी संस्थानों और कोर्ट में पत्रकार के रूप में आदि कई जगहों में अधिकारियों की जो भी बात कहे गए होते हैं उन्हें टाइप करके लिखना और उस कहेंगे बात को कंप्यूटरों पर डाटा के रूप में स्टोर करना होता है। इसके बाद आपका आता है।

SSC GD (General Duty)constable

यहां पर GD का मतलब जनरल duty होता है। GD constable का exam ssc के द्वारा होता है। इसके माध्यम से सीमा सुरक्षा बल मतलब BSAF या (cisf) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत पुलिस बल(ITBP), general duty, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आदि में जनरल ड्यूटी राइफलमैन के पदों में भर्ती की जाती है। SSC GD कांस्टेबल का फॉर्म भरने के लिए 10 वीं पास होना जरूरी है। इस एग्जाम में फिजिकल टेस्ट देना जरूरी होता है।

CPO(central police organization)

दोस्तों अगर आप पुलिस फोर्स में जाना चाहते हैं? तो आप ssc द्वारा आयोजित CPO exam को देकर पुलिस बन सकते हैं। इस एग्जाम पास करने के बाद आप सब इंस्पेक्टर या असिस्टेंट सेक्टर बन सकते हैं। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट को किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है। साथ ही पुलिस उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में जाना चाहते हैं। तो उनके के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड होना जरूरी है। अब इसके बाद

JE (JUNIORENGINEER)

दोस्तों SSC द्वारा भारत सरकार के तहत आने वाले विभिन्न इंजरिंग विभागों एवं संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों को भरने के लिए SSC JE Exam आयोजित कराता है। SSC JE EXAM एक तकनीकी परीक्षा है। इसलिए आपको तकनीकी ज्ञान और समझ का होना जरूरी है। जिसके लिए आपको डिप्लोमा या engineering किया होना जरूरी है। यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से civil, mechanical, electrical, में ऐसे किसी भी आपके पास एक Bachelor डिग्री है। तो आप इस SSC JE EXAM को दे सकते हैं। इसके बाद आता है।

JHT (JuniorHindiTranslator)

JHT ssc के एग्जाम में से एक एग्जाम है। जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों के हिंदी अनुवादक के पद के रिक्त स्थानों को भरने के लिए इस एग्जाम को आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए खास तौर पर आयोजित कराई जाती है। जो विद्यार्थी बैचलर की डिग्री हिंदी और इंग्लिश में प्राप्त करी होती है। और वह एक सरकारी अनुवादक बनना चाहता है। आपको जूनियर ट्रांसलेटर बनने के लिए HINDI में post graduation मतलब मास्टर डिग्री होना चाहिए। और साथ ही आपके पास हिंदी विषय होना जरूरी है।

SSC EXAM की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों हम लोग सभी जानते हैं। की एसएससी में जितने भी एग्जाम हो कर आ जाती है यह सभी उन सरकार के एग्जाम में से एक कठिन एग्जाम माना जाता है। इसमें कई विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ाई करके एग्जाम को पास कर जाते हैं। लेकिन कुछ विद्यार्थी को पता नहीं रहता है। इसलिए वह विद्यार्थी एसएससी एग्जाम को पास नहीं कर पाते और वह असफल हो जाते हैं। तो चलिए दोस्तों आज इसी Exam को जानते हैं कि SSC exam की तैयारी कैसे करें?

SSC EXAM की Syllabus को समझना चाहिए

सबसे पहले आपको एसएससी एग्जाम की तैयारी करते समय SSC की जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उसके सिलेबस को कहीं से लेकर या नेट से डाउनलोड करके उसे अच्छी तरह से समझ ले एनालाइज कर ले की किस तरह से पढ़ना है और किस तरह से समझना है। ताकि आपको एग्जाम हॉल में प्रश्न को हल करते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Previous paper solve करना चाहिए।

किसी भी परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप जितना संभव हो सके उतने पुराने प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें। इसके लिए आपको आपके किसी दोस्त है या रिश्तेदारों ने इस एग्जाम को दिया है तो आप उनसे पूछ के प्रीवियस पेपर को अवश्य मांग ले या इंटरनेट से पुराने पेपर को डाउनलोड कर ले। जब आप पुराने पेपर के प्रश्नों को हल करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आप कितने गलतियां करते हैं और आगे किस प्रकार के प्रश्न पूछने वाले हैं। ताकि आपको उस एग्जाम में प्रश्न को हल करने में सहायता होगी।

Time Management कैसे करें?

किसी भी सरकारी परीक्षा में सफलता पाने का यह सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। अगर आप समय का सही तरीके से ध्यान रखते हैं। तो आप को एसएससी परीक्षा में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको प्रत्येक विषय के लिए एक टाइम टेबल बना ले।

और इसी टाइम टेबल के अनुसार रोजाना पढ़ाई करें। ऐसा करने से आपको आपके सभी विषय के लिए बराबर समय मिल जाएगा। और हो सके तो एक पेपर में टाइम टेबल बना कर अपनी स्टडी रूम में चिपका ले। Time table हर परीक्षा के लिए जरूरी होता है। यह आप को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में बहुत मदद करेगा।

रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए

यदि आप सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। तो रोजाना news पेपर पढ़ने की आदत डाल ले। यदि आप रोज न्यूज़ पेपर पढ़ते है। तो इससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी। और आपको वर्तमान में होने वाले सभी बातों का ज्ञान भी होगा। जो परीक्षा में सफलता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है।

इसीलिए प्रतिदिन न्यूजपेपर अवश्य पढ़ें। न्यूज़ पेपर पढ़ना अपने रोज की आदत बना ले। यह आपको सभी परीक्षा में मदद करेगा।

परीक्षा के पैटर्न में को समझना चाहिए

यदि आप SSC सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे। तो सबसे पहले आपको परीक्षा के पैटर्न की जानकारी होना बेहद जरूरी है। परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण विषय, नेगेटिव मार्किंग, पेपर कितने अंकों का है, सेक्सन की संख्या आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको पता होना चाहिए

अक्सर ज्यादातर लोग इन छोटी बातों को ध्यान देना भूल जाते हैं। जबकि यही छोटी-छोटी बातें आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने ssc kya hai? और इस में होने वाले सभी exam के बारे में अच्छे से बताया हूं। इस ssc के किसी भी परीक्षा को पास करने के बाद कौन कौन से विभाग में कौन कौन से पोस्ट मिलता है। उन सभी को अच्छे से इस आर्टिकल में बताया हूं। ताकि आपको समझ आ सके।

दोस्तों मुझे पूरा आशा है कि मेरे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल आपने पढ़ा होगा। तो आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा। दोस्तों यदि आपका कोई भी सवाल छोड़ गया होगा तो आप कमेंट बॉक्स पर लिखकर कह सकते हैं। उसे मैं आपको जरूर रिप्लाई दूंगा।

दोस्तों ssc kya hai? और ssc में कौन-कौन से एग्जाम होते हैं और उनसे कौन-कौन से पोस्ट मिलते हैं। इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद|


Spread the love

Leave a Comment