बिना झंझट के ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?

Spread the love

जब हम लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए ट्रेन को चुनते हैं। तो हमें सबसे पहले ट्रेन टिकट बुक करना पड़ता है।

इसके लिए सबसे पहले हमें अपनी पास के रेलवे प्लेटफार्म पर जाना होता है। फिर वहां की टिकट देने वाले अकाउंटर पर जाकर टिकट लेना पड़ता है।

लेकिन दोस्तों वहां पर सिर्फ आप ही ट्रेन टिकट लेने के लिए नहीं जाए जाते हैं। वहां पर बहुत से लोग गए होते हैं जो की भीड़ होते हैं। और आपको यहीं पर जाकर ही ट्रेन टिकट खरीदना पड़ता है।

ऐसे में आप सुनते हैं कि इसके अलावा और कहीं से भी टिकट मिल जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि समय सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है जैसे आपके लिए हैं।

इसी भीड़ भाड़ की समस्याओं को देखते हुए रेलवे गवर्नमेंट ने ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अपने लिए वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाए हुए हैं।

जिसमें जाकर कोई भी व्यक्ति अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं। तो दोस्तों आज हम लोग यही जानेंगे कि रेलवे टिकट बुक कैसे करते हैं?

ऑनलाइन रेल टिकट बुक कैसे करें?

हमें ऑनलाइन रेलगाड़ी के लिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल फोन होना बहुत ही जरूरी है इसी के माध्यम से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

यदि आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो भी कोई बात नहीं आपको कोई भी चॉइस सेंटर जाना होगा वहां से आप कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

फिलहाल मैं आपको यहां पर अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन कैसे रेलवे टिकट बुक करें? उसके बारे में बता रहा हूं तो दोस्तों आपको यहां पर बताएं हुए एक-एक स्टेप को ध्यान में रखकर बुक करना है।

1.step : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन करके प्ले स्टोर पर जाकर आईआरसीटीसी(IRCTC) टाइप करना होगा फिर उसके बाद आपको इंडियन गवर्नमेंट का एप्लीकेशन मिल जाएगा। उसे आपको डाउनलोड करके ओपन करना होगा।

 

2.step : एप्लीकेशन ओपन होगा तो आपको सबसे पहले जो परमिशन मांगेगा उसे देना होगा और आपको OK का ऑप्शन आएगा उसे आपको क्लिक करना होगा।

3.step : उसके बाद आपको एक दूसरे इंटरफेस पर ले जाएगा जिसमें आप को बहुत सारा ऑप्शन दिया जाएगा।

जहां पर आप टिकट बुक कर सकते हैं और कैंसिल कर सकते हैं। और इस तरह के और जानकारियां वहां पर प्राप्त कर सकते हैं।

4.step : फिर उसके बाद plan my journey पर क्लिक करोगे तो दूसरे इंटरफेस पर ले जाएगा। जहां पर आपको दो ऑप्शन दिया जाएगा पहला ऑप्शन आप कहां से जाओगे और दूसरा ऑप्शन रहेगा कि आप कहां पर जाओगे ?

5.step : सर्च ट्रेन बटन पर क्लिक करोगे तो आपको दूसरे इंटरफस पर ले जाएगा। जिसमे आपको कौन-कौन से ट्रेन से उपलब्ध है और कितने समय पर वह आपके स्टेशन पर पहुंचा देगा।

उसका समय बताएं रहेगा और आपको जो भी ट्रेन पर क्लिक करोगे तो वहां पर किस टाइप के बोगी पर आप यात्रा करना चाहते हैं? वह सभी वहां पर आप चुन सकते हैं।

6.step : आपको कौन सीट पर बैठना है जैसे कि स्लीपर सीट एसी सीट यह सीट पर बैठना है उनको सिलेक्ट करके बुक एंड लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

जिसके बाद आपको लॉग इन करने के इंटरफ़ेस पर आपको ले जाएगा जहां पर आपको यूजरनेम और पासवर्ड बना सकते हैं फिर उसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं।

7.Step : जब आपके यूजरनेम और पासवर्ड पूरी तरह बन जाता है। उसके बाद आपको उसी एप्लीकेशन पर लॉग इन करना पड़ेगा जब आप पहली बार लॉगिन करोगो।

तो आपको आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा गया होगा जिसे आपको वहां पर fill करना होगा।

8.step : उसके बाद आपको दोबारा से लॉगिन करने के लिए यहां पर क्लियर करने के लिए कहेगा जिसे आपको क्रिएट करना होगा।

9.step : उसके बाद आपको दूसरे इंटर पेपर ल जाएगा जहां पर आप पहले पहले आ चुकी है यहां पर आपको ट्रेन और किस टाइप के डब्बा पर बैठना चाहोगे और इन सभी डिटेल को आपको fill करना पड़ेगा।

10.step : जैसे ही आप book now बटन पर क्लिक करोगे तो आपको एक pop-up करके एक विंडो आएगा। जिसमें आपको आई एग्री करके क्लिक करना होगा।

11.step : जैसे ही आप I Agree बटन पर क्लिक करके दूसरे विंडो पर जाते हैं तो आपको पेमेंट विंडों ले जाते हैं।

जहां आप अपने साथ जाने वाले मेंबर को Add कर सकते हैं और आप payment to proceed पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं।

12.step : यहां पर आप वायलेट, यूपीआई और अन्य नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे डेबिट, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं जैसे ही आप पेमेंट करते हैं।

तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपका रेलवे टिकट सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा।

आज आपने क्या सीखा है?

तो दोस्तों मैं आपको इंडियन रेलवे टिकट बुक कैसे करें? और उसके लिए पेमेंट कैसे करते हैं? इन सभी जानकारी मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको समझाया हूं।

तो यदि आपको कुछ भी डाउट होगा तो आप तुरंत कमेंट box पर कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपको उसका रिप्लाई दूंगा।


Spread the love

Leave a Comment