UPI kya hai? यह आप नहीं जानते? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए आप जान जाएंगे की UPI kya hai?
पहले क्या हुआ करता था। जब बैंक से पैसा निकालना या एक के अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भेजना होता था। तो ग्राहक को बैंकों में जाना पड़ता था तो इसी को आसान बनाने के लिए Net Banking लाया था।
जो ज्यादा सक्सेस नहीं हुआ और अभी भी उतना नहीं है क्योंकि इसे ज्यादा लोगों को चलाने में दिक्कत तो आता ही है। क्योंकि इसे चलाने के लिए उसी बैंक के वेबसाइट में जाकर लॉगइन होना पड़ता था।
और उसके अंदर में भी जाकर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर ही पैसा भुगतान कर सकता था। वैसे भी बहुत लोग चलाते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग इसे नहीं चलाते हैं।
इसी को देखते हुए, भारत सरकार के एक संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने इसे बनाया है। तो चलिए देखते हैं यह UPI kya hai? और यह UPI कैसे काम करता है? तो दोस्तों इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए।
UPI Kya hai? – what is UPI in hindi?
दोस्तों Unified payment interface(UPI) का मतलब एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता है। जो real time में भुगतान करने का एक system है। जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बनाया है। इस system को 11 अप्रैल सन 2016 को NPCI ने बाजार में लांच किया था।
और इसे भारतीय रिजर्व बैंक नियंत्रण करता है। UPI के माध्यम से रियल टाइम में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने के लिए सिर्फ UPI ID और UPI PIN के जरूरत पड़ती है। लेकिन दोस्तों यहां पर आपको UPI ID और UPI पिन terms समझ नहीं आ रहा होगा? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं। कि UPI ID किसी भी व्यक्ति के Unique Identification के लिए होता है।
और UPI PIN जब आप किसी भी व्यक्ति को पेमेंट करते हैं। तो उसे secure ट्रांसफर करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। इसे तब बनाया जाता है। जब आप किसी एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट को Add करते हैं। तब इसको आपसे पूछा जाता है। और जब आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं।
तब आपसे UPI pin पूछा जाता है। अलग-अलग बैंक के अकाउंट के लिए अलग-अलग pin नंबर होता है। किसी बैंक के अकाउंट के पिन नंबर 4 या 6 नंबर का होता है। लेकिन Google pay, phonepe, BHIM, paytm, इन सभी एप्लीकेशन पर एक ही यूपीआई आईडी और पिन लगता है।
यूपीआई(UPI) मोबाइल एप्लीकेशन जैसे कि phonepe, google pay, BHIM, paytm इत्यादि एप्लीकेशन को उपयोग करके एक बैंक के यूजर के अकाउंट से पैसे को दूसरे बैंक के यूजर के अकाउंट में बहुत जल्दी समय में पैसा भेजने का काम करता है।
UPI Kaise kaam karta hai?
दोस्तों यूपीआई जब से बाजार में आया है। तब से पैसे ट्रांसफर करने का सिस्टम को बदल दिया है। दोस्तों यदि आप यूपीआई यूज करते हैं। तो आपको किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजने की जरूरत पड़ती है।
तो उसका Bank number और Name, IFSC code, बैंक अकाउंट किस प्रकार का है? यह सभी याद करने की जरूरत नहीं है। दोस्तों यदि आप किसी व्यक्ति के मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
और इसके बाद यूपीआई आईडी इन सभी से लिंक होना चाहिए। तभी आप UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। और पैसे भेजने के लिए request कर सकते हैं। जब आपको किसी को पैसे भेजने की जरूरत पड़ती है तो बस उसका यूपीआई आईडी को डालना है।
और फिर उसके बाद जितना amount डालना है वह डालिए फिर उसके बाद में पिन कोड डालने के बाद आप successfully यूपीआई का उपयोग करके पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह से यूपीआई काम करता है। तो दोस्तों आपने UPI kya hai? और यूपीआई कैसे काम करता है। यह तो समझ गया होगा तो चलिए दोस्तों UPI कैसे बनता है इसे भी जान लेते हैं।
UPI ID कैसे बनाते हैं?
दोस्तों यदि आप UPI आईडी बनाना चाहते हैं? और यदि आपको UPI आईडी बनाना नहीं आता तो आप मेरे इस दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस आर्टिकल को स्टेप बाय स्टेप ध्यान से पढ़िए और आप एक यूपीआई आईडी बनाना सीख जाएंगे।
UPI ID kaise banate hai?
दोस्तों आपने ऊपर upi kya hai?, upi kaise kaam karta hai? और यूपीआई कैसे बनाते हैं यह तो अब जान गए हैं लेकिन दोस्त आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा? कि यह यूपीआई कितना सिक्योर है? तो चलिए दोस्तों इसे भी जान लेते हैं कि यूपीआई कितना सुरक्षित है।
क्या UPI सिक्योर है?
दोस्तों UPI के माध्यम से पैसा लेन देन के लिए end to end encryption secure verification method का उपयोग किया जाता है। जो कि high security प्रदान करता है। इसे आसानी से पैसे ट्रांसफर करते समय बीच में ही hack करके पैसे चुराया नहीं जा सकता है।
आप उसी ऑथेंटिक एप्लीकेशन का उपयोग करना जो यूपीआई सिस्टम का उपयोग कर रहा है। आप बाहर से दूसरे APK एप्लीकेशन को उपयोग नहीं करना है। इससे आपके Account hack होने की संभावना ज्यादा रहती है।
दोस्तों हर दिन भारत की NPCI के नेटवर्क IMPC लगभग 8000 करोड रुपए हर दिन का लेन-देन को हैंडल करता है।
UPI System को सपोर्ट करने वाले बैंकों का नाम
दोस्तों यहां पर आपको बहुत सारे बैंकों का नाम दिया गया है आपका खाता है। किस बैंक में है उसे देख सकते हैं मुझे उसका नाम है तो आप का बैंक खाता यूपीआई से कनेक्ट हो सकता है।
वैसे तो देश के लगभग सारे बैंक यूपीआई को सपोर्ट करते हैं फिर भी दोस्त आप अपना बैंक का नाम देख लीजिए यहां पर यदि आपका बैंक का नाम यहां पर नहीं होगा। तो आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं यह थोड़े पॉपुलर बैंक का नाम है।
www.npci.org.in
State Bank of India (SBI Pay)
ICICI Bank (iMobile)
HDFC Bank (HDFC Bank MobileBanking)
Axis Bank (Axis Pay)
Bank of Maharashtra (MahaUPI)
United Bank of India (United UPI)
Vijaya Bank (Vijaya UPI)
Union Bank of India (Union Bank UPI)
Federal Bank (Lotza)
UCO Bank (UCO-UPI)
Yes Bank (Yes Pay)
Karnataka Bank (KBL Smartz)
Punjab National Bank (PNB UPI)
Bank of Baroda (Baroda MPay)
South Indian Bank (SIB M-Pay)
UPI के क्या क्या फायदे हैं?
1.Interest का हानि न होना : इसमें interest loss नहीं होता है। क्योंकि इसमें अकाउंट से अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होता है। जैसे कि paytm, अमेजॉन वॉलेट में वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर करने पर इंटरेस्ट नहीं मिलता है।
2.Transfer Anytime 24×7 : इसमें किसी भी समय पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे IMPS में होता है। infact online banking उपयोग करते हैं तो वहां एक और समस्या रहता है सबसे पहले बेनेफिशरी के अकाउंट नंबर खोजना पड़ता है फिर उसके बाद पैसा भेजते हैं। तो एक घंटा दो घंटा कभी-कभी 12 घंटे भी लग जाता है लेकिन यूपीआई में ऐसा नहीं होता है
3.Instant Money Transfer : इसमें तुरंत पैसा भेज सकते हैं। जैसे डिजिटल वॉलेट में 1 से 2 सेकंड में पैसा भेज सकते हैं सेम वैसे भी इसमें पैसे भेज सकते हैं। इसमें डायरेक्ट अकाउंट से अकाउंट पैसा से जाता है।
4.Multiple Payment Mode : इसमें आपको बहुत सारे पेमेंट करने का ऑप्शन होता है जैसे किसी के मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है तो से पेमेंट कर सकते हैं अगर आधार कार्ड लिंक है तो उससे भी कर सकते हैं और आप डायरेक्ट IFSC और ACCOUNT से पैसा भेज सकते हैं।
जब आप अपने मोबाइल नंबर को और बैंक अकाउंट को यूपीआई सिस्टम सेलिंग करते हैं तो उससे भी आप पैसे भेज सकते हैं। इसमें एक और ऑप्शन है जो बहुत ही सरल होता है क्यूआर कोड है जिससे आप किसी को पैसे भेज सकते हैं
5.All types of payments : इसमें आप हर तरीके की पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि peer-to-peer पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपको किसी फ्रेंड को या अपने रिश्तेदार को पैसा भेजना है तो भेज सकते हैं और इसमें आप बिजली, फोन, और पानी का पेमेंट कर सकते हैं।
यदि आप कहीं घूमने गए थे तो वहां आप पर रेस्टोरेंट पर merchant पेमेंट कर सकते हैं। आप इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करके पेमेंट कर सकते हैं। आप इसमें mandates पेमेंट कर सकते हैं mandates मतलब हर महीने वाले पेमेंट जैसे कि घर का रेंट इस तरह की पेमेंट यूपीआई से कर सकते हैं।
6. Negligible Transaction Charges : इसमें वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं करता है लेकिन अन्य डिजिटल वाले पर ट्रांजैक्शन का चार्ज कटता है। जैसे पेटीएम और डिजिटल पेमेंट।
7.Secured Transaction : इसमें काफी secure ट्रांजैक्शन होता है। इसमें आपको single click 2 factor authentication मिलता है इसमें आपको ज्यादा डिटेल जैसे कि Account no., IFSC कोड देने की जरूरत नहीं होती है इसमें सिर्फ UPI ID, फोन नंबर और QR कोड से काफी secure Transaction होती है।
8.Send & Request Money : इसमें आप यूपीआई आईडी से पैसे भेज सकते हैं और किसी को पैसा भेजने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं मतलब आप किसी को पैसा भेजने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं यदि वह agree होता है तो वह pin डाल के आपको ऑटोमेटेकली पैसा भेज सकते हैं।
9.Add Multiple accounts : इसमें आप बहुत सारे अकाउंट को जोड़ सकते हैं और उसे मैंने भी कर सकते हैं और सिंगल एक से पैसा भेज सकते हैं यह बहुत बड़ा फायदा है लेकिन कई एप्लीकेशन में यह सीधा नहीं है।
10.Overdraft Account : यदि आप एक बिजनेसमैन हैं तो आप overDraft Account link कर सकते हैं। जैसे कि यदि आप के बैंक अकाउंट में 50000 है और यदि आपको 70000 ट्रांजैक्शन करने की आवश्यकता पड़ रहा है तो आप के overDraft Account लिंकिंग है तो आप इसे कर सकते हैं।
11. Offline Transaction : यदि आपके क्षेत्र में इंटरनेट नहीं चल रहा है तो इसमें आप *99# press करके ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यह भी फैसिलिटी इसमें है।
Conclusion – आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से upi kya hai? Upi id kaise banate hai? UPI kaise kaam karta hai? इस तरह से जुड़ी सभी जानकारी को अपने जाना है। दोस्तों मुझे पूरा उम्मीद है कि आपको बहुत ही सरल भाषा में UPI kya hai? यह समझ आ गया होगा।
दोस्तों यदि आपको कोई भी टॉपिक समझ नहीं आया होगा तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। मैं आपको जितना जल्दी हो सके आपको उनका जवाब देने की कोशिश करूंगा।
दोस्तों यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो आप इस आर्टिकल को व्हाट्सएप, telegram, फेसबुक पर अपने दोस्त यारों के साथ शेयर करें। ताकि उनको भी इस तरह का जानकारी प्राप्त हो सके।
ताकि हमारे भारत देश डिजिटल हो सके। दोस्तों हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर इसी तरह के बहुत सारे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉक है। जिसे आप पढ़ कर अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद!