UPSC kya hai? – जानिए संपूर्ण जानकारी

Spread the love

Upsc kya hai? दोस्तों आपने बहुत ही जगह सुना होगा कि यह exam बहुत ही कठिन होता है। UPSC exam को पास करने के बाद बहुत बड़ा पद मिलता है। और उस post के पास पावर बहुत ज्यादा होता है।

दोस्तों इस तरह का आप लोग ने अपने आसपास या यूट्यूब पर, न्यूज़ में सुना ही होगा। जी हां दोस्तों मैं UPSC के परीक्षा के बारे में बात कर रहा हूं। जिसे भारत देश का सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है।

दोस्तों यदि आप यूपीएससी क्या है? UPSC FULL FORM, upsc age limit। और यूपीएससी के द्वारा कौन-कौन से एग्जाम आयोजित कराई जाती है। इन सभी जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं। यदि आप जाना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।

तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लगाते हुए सबसे पहले यह जान लेते हैं। कि UPSC KYA HAI?

UPSC kya hai? (WHAT IS UPSC IN HINDI)

दोस्तों upsc kya hai? जानने से पहले यूपीएससी का फुल फॉर्म को जान लेते हैं। यूपीएससी का फुल फॉर्म UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION होता है। जिस का हिंदी में मतलब संघ लोक सेवा आयोग होता है। लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा सिविल सर्विस एक्जाम का आयोजित कराई जाता है। इस परीक्षा से आईएएस(IAS), आईएफएस(IFS) जैसे बड़े-बड़े ऑफिसर बनए जाते हैं।

भारत के लाखों विद्यार्थियों का यही सपना होता है। की सिविल सर्विस एग्जाम देकर एक आईएएस आईपीएस आईएफएस जैसे ऑफिसर बन कर देश का सेवा कर सकूं। लेकिन कुछ ही बच्चे होते हैं। जिन का सपना पूरा होता है और वह जो इस पदों को पाते हैं। और अपने देश का सेवा कर पाते हैं।

यूपीएससी हर साल देश के सभी graduate विद्यार्थियों के लिए एग्जाम कराती है। हर साल यूपीएससी निम्नलिखित सेवाओ में अधिकारियों के चयन के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित कराता है। यह सेवा इस प्रकार है:

All India service

Indian administration service(IAS)

Indian police service (IPS)

Indian Forest Service (IFS)

Group B service

Armed forces Headquarters civil services officers (DANICF)

Pondicherry civil service and police service officers

Group A service

Indian Foreign service officer

Revenue service officer

Corporate Law service officer

Audit and Accounting service officer

Civil Accounts officer

Defense Accounts Officer

Railway Accounts officer

Finance, postal and wire Accounts officer

Ordnance Factory Administrative Officer

Defense estates service

इत्यादि है।

Educational Qualification क्या होनी चाहिए?

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट को किसी भी विषय से स्नातक पास होना चाहिए। यदि आप किसी भी stream जैसे कि medical, art, B.tech या कॉमर्स, एग्रीकल्चर इत्यादि। इन कोई भी स्ट्रीम से से आप ग्रेजुएशन के हैं। तो आप इस सिविल सर्विस परीक्षा के लिए एलिजिबल है।

यूपीएससी परीक्षा देने के लिए किसी भी विशेष विषय की जरूरत नहीं होती है। इस परीक्षा में वह छात्रा भी आवेदन कर सकता है जो अपने कॉलेज के लास्ट ईयर में है। मतलब अपीयरिंग कैंडिडेट UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। अब चलिए दोस्तों यह भी जान लेते हैं कि एक व्यक्ति सिविल सेवा परीक्षा में कितनी बार बैठ सकता है या इस परीक्षा को कितनी बार दे सकता है।

General category के विद्यार्थी 6 बार यूपीएससी(UPSC) exam दे सकता है।

अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र 9 यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम को दे सकता है।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र इस यूपीएससी एग्जाम के लिए कोई लिमिट नहीं है।

चलिए अब बात करते हैं राष्ट्रीयता की कि कहां कहां की विद्यार्थी इस परीक्षा को दे सकता है।

राष्ट्रीयता(Nationality)

(IAS)भारतीय प्रशासनिक सेवा, (IFS)भारतीय वन सेवा, और IPSभारतीय पुलिस सेवा के लिए भारतीय नौकरी का छात्र होना जरूरी है। बाकी अन्य सेवाओं के लिए और अन्य सेवाओं के लिए जैसे कि Corporate Law service officer, Audit and Accounting service officer, Civil Accounts officer Defense Accounts Officer, जैसे अन्य सेवाओं के लिए भारत के नागरिक, नेपाल के नागरिक, पाकिस्तान की नागरिक, और तिब्बत के नागरिक, इत्यादि जो भारत में 1 जनवरी 1965 से पहले आए हुए हैं। तो उन छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चलो दोस्तों अब बात करते हैं आयु सीमा की मतलब Age limit की।

Age limit

सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्षा निर्धारित की गई है। और अधिकतम आयु 32 वर्ष कर दी गई है।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 वर्ष की आयु सीमा की छूट दी गई है

और वही अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।

वह लोग जिन्होंने भारतीय सेना में कम से कम 5 वर्ष या इससे अधिक सेवाएं दे चुकी है। उनको आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। चलिए यह जानते हैं। इसका एग्जाम पैटर्न कैसे होते हैं।

Exam patten (परीक्षा पैटर्न) कैसा होता है?

Upsc सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। सबसे पहले

1.Prelims

2.mains

3.interview

चलिए दोस्ती इसे थोड़ा अच्छे से समझ लेते हैं की फिल्म से मींस और इंटरव्यू क्या-क्या होता है इसे step by step जान लेते हैं।

Prelims: इस पहले स्टेज में दो प्रकार के पेपर होते हैं पेपर 1 और पेपर 2 दोस्तों पेपर वन में पेपर 1 मे सामान्य अध्ययन जैसे इतिहास, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, भूगोल, पर्यावरण व पारिस्थितिकी, राज्य व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, करंट अफेयर्स + अंतरराष्ट्रीय संबंध इत्यादि इन विषयों से प्रश्न पूछा जाता है इसमें समय 2 घंटा का होता है और 200 मार्क्स का पेपर होता है।

वैसे ही paper-2 में CSAT से संबंधित जैसे मैथमेटिक्स, रीजनिंग, बोधगम्यता(compression), इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछा जाता है। यह भी दो घंटा और 200 मार्क्स का होता है। यह marks मेंस के लिए क्वालीफाइंग होता है। अब चलिए जानते हैं। mains में किस तरह से प्रश्न पूछा जाता है।

[wptb id=575]

Mains: इसमें कुल 9 पेपर होते हैं। जिसमें दो पेपर क्वालीफाइंग होते हैं और 7 पेपर का अंक अगले इंटरव्यू के साथ फाइनल में जोड़ते हैं। और हर पेपर 3 घंटे का होता है।

[wable id=4 /]

Interview: जो भी स्टूडेंट्स प्रिलिम्स और मेंस परीक्षा को पास कर लेते हैं। तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाते हैं फिर उसे इंटरव्यू में उसका जैसे कि personality test, किसी भी सिचुएशन को समझने की शक्ति इत्यादि जैसे को टेस्ट किया जाता है फिर उसके बाद उन्हें किसी छोटे पोस्ट में पहले जॉइनिंग कर आता है।

Upsc की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों यूपीएससी यदि आप वाकई में इस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। और इस एग्जाम को देने के बाद आईएएस आईपीएस जैसे पद को हासिल करना चाहते हैं। तो आपको लगता है कि आप स्वयं से इस एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं। तो आप अपने स्वयं self-study करिए। यदि आपको कुछ भी डाउट रहता है तो आप ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जैसी unacadmy इन पर सब्सक्रिप्शन लेकर उनसे doubt क्लियर कर सकते हैं। यदि दोस्तों आपको आप किसी माहौल में रहकर पढ़ना चाहते हैं? तो हमारे देश में बहुत सारे यूपीएससी एग्जाम क्लियर कराने के लिए कोचिंग सेंटर है। उन पर जाकर आप यूपीएससी एग्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं। की मेरे द्वारा लिखा हुआ आर्टिकल को आप को पसंद आया होगा। कि मेरे द्वारा बताया हुआ जानकारी यूपीएससी क्या है? और यूपीएससी की फुल फॉर्म और इनके लिए क्या-क्या पढ़ना पड़ता है? इन सभी जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको शेयर कर दिया हूं।


Spread the love

Leave a Comment