दोस्तों हर चीजों को नियंत्रण करने के लिए एक कंट्रोल सिस्टम होती है जहां से आप उस पूरी चीज को कंट्रोल कर सकते हैं उसी तरह से आप कंप्यूटर में भी कंप्यूटर के जितने भी माउस कीबोर्ड स्पीकर मॉनिटर इन सभी equipment को कंट्रोल पैनल से कंट्रोल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कंट्रोल पैनल क्या होते हैं? और इनका उपयोग क्या क्या है? कंट्रोल पैनल की क्या-क्या विशेषताएं हैं? इन सभी की जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर से जरूर पढ़िए।
कंट्रोल पैनल क्या है?
कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल बहुत सारी प्रोग्रामों का एक ग्रुप है जहां पर जाकर आप बहुत सारी सेटिंग कर सकती हैं या कंट्रोल कर सकते हैं जैसे कि लैंग्वेज टाइम कीबोर्ड या माउस सेटिंग सिस्टम और सिक्योरिटी सिस्टम और आप उपयोगकर्ता की सेटिंग कर सकते हैं साथ-साथ हार्डवेयर साउंड सेटिंग इन सभी को आप कंट्रोल पैनल में आसानी से बदल सकते हैं।
मात्र माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में दिए जाने वाले एकमात्र ऑप्शन है जहां पर आपको सॉफ्टवेयर और सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए उपस्थित होते हैं यहां से कंट्रोल पैनल की फंक्शन की मदद से विंडोज की सेटिंग को बदल सकते हैं।
कंट्रोल पैनल की क्या-क्या फंक्शन है?
दोस्तों वैसे तो कंट्रोल पैनल की बहुत सारी फंक्शन है लेकिन आपको यहां पर कुछ महत्वपूर्ण कंट्रोल पैनल की फंक्शन को बताया जा रहा है जिसे आप पढ़ सकते हैं:
1.डिवाइस मैनेजर
कंप्यूटर में जो भी हार्डवेयर सॉफ्टवेयर लगे हुए होते हैं और जो काम करते हैं उन्हें नियंत्रण करने के लिए डिवाइस मैनेजर का उपयोग किया जाता है यहीं से उनकी कार्य सभी को manage किया जाता है।
2.डिवाइस और प्रिंटर
कंप्यूटर के अंदर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को डिवाइस मैनेजर के माध्यम से ही जुड़ा जाता है
जब आप कंप्यूटर को चालू करते हैं तो उसमें आप सभी चीज को देखते हैं जैसे कि कीबोर्ड माउस प्रिंटर स्कैनर यह कनेक्ट हुआ है कि नहीं यह सभी को आप सेटिंग भी कर सकते हैं यहीं से।
3.File Explore option
इसकी सहायता से आप कोई फोल्डर की सेटिंग कर सकते हैं और उसमें अपने मन से बदलाव कर सकते हैं कि कौन से फोल्डर को किस तरह से बनाना है और फोल्डर को आप किस तरह से ओपन करना चाहते हैं यह सभी यहीं से सेटिंग कर सकते हैं।
यदि आपको भी फोल्डर को छुपाना चाहते हैं यह दिखाना चाहते हैं तो आप यहीं से कर सकते हैं
4.Display
इस सेटिंग की मदद से आप डिस्प्ले किस साइज कम जाता किया जा सकता है यहां से आप अपने मन मुताबिक रोटेट भी कर सकते हैं आप कितना जिम करना चाहते हैं यही setting कर सकते हैं।
5.fonts
दोस्तों यदि आप फोटो एडिटिंग करते हो या आपका काम डिजाइनिंग करने का है यह आप ग्राफिक डिजाइन करते हैं तो आप font के बारे में जरूर जानते हैं होंगे यदि आप नहीं जानते हैं तो भी कोई बात नहीं आप कंप्यूटर की कोई भी font को सेटिंग से बदल सकते हैं
6.keyboard
दोस्तों आपने टाइपिंग कहीं ना कहीं से सीखी होगी या नहीं सीखे होंगे तो भी आप अपने मन मुताबिक स्पीड को यहां से बदल सकते हैं कितनी स्पीड पर कीबोर्ड चलेगी।
7.mouse
माउस कंप्यूटर की एक महत्वपूर्ण पार्ट्स है जिसके बिना कोई व्यक्ति कंप्यूटर में लगभग सभी कार्य नहीं कर सकते हैंयहां से आप माउस के लेफ्ट राइट बटन को बदल सकते हैं।
8.Internet option
यदि आप कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते हैं तो उनका सेटिंग यहां से कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारी सेटिंग दिया रहता है जैसे कि सिक्योरिटी सेटिंग प्राइवेसी सेटिंग कंटेंट और प्रोग्राम जैसे बहुत सारे सेटिंग होती है उन्हें आप सेटिंग कर सकते हैं।
9.भाषा की सेटिंग
यहां पर आपको अलग-अलग भाषाएं दिया रहता है जो भी आप भाषा आप उपयोग करना चाहते हैं उन्हें अपने मन मुताबिक चुनकर उपयोग कर सकते हैं।
10.Troubleshooting
यहां पर यदि आप कोई भी नए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें जैसे कि आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किए हैं तो कभी कभी ढंग से रन नहीं करते हैं उसे आप यहां से ठीक कर सकते हैं।
कंट्रोल पैनल की क्या-क्या विशेषताएं हैं?
- सिस्टम सिक्योरिटी में आप अपने कंप्यूटर की स्टेटस बैकअप और रिस्टोर जैसे जांच करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- यदि आप अपने कंप्यूटर में नेटवर्क की जानकारी कैसा है? इसे जानने के लिए आप नेटवर्क एंड इंटरनेट सेक्शन पर देख सकते हैं।
- यदि आप अपने कंप्यूटर में जो भी डिवाइस लगाए हुई है उन्हें यहां हार्डवेयर एंड साउंड सेक्शंस से देख सकते हैं।
- यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर में कौन से एप्लीकेशन रन है तो उसे आप प्रोग्राम से section से जान सकते हैं।