Ethanol fuel क्या है? इथेनॉल fuel कैसे बनाया जाता है?

Spread the love

भारत देश में पेट्रोल डीजल की कीमत समय के साथ बढ़ती ही जा रही है ऐसे में देश को चलाना बहुत मुश्किल हो जाती है क्योंकि देश की सारी अर्थव्यवस्था ट्रांसपोर्ट पर निर्भर होती है और ट्रांसपोर्ट करने के लिए वाहन की जरूरत होती है ऐसे में पेट्रोल डीजल बढ़ती है तो इसमें भी पैसा की कमी होती है

तो इस कारण से सरकार ने एथेनॉल फिर को पेट्रोल के साथ मिलाकर यूज़ करने का अनुमति दे रही है ताकि देश में एथेनॉल fuel का प्रयोग होगा तो शुद्ध पेट्रोल डीजल की उपयोगिता में कमी आएगी अभी सरकार 30 परसेंटेज इन ऑल और 80 परसेंट पेट्रोल मिलाकर गाड़ी के इंजन को चलाने की प्रोत्साहन कर रही है।

तो चलिए दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि एथेनॉल क्या है और ethanol इंधन के रूप में उपयोग किया जा रहा है और अब तक क्या-क्या फायदा है और इथेनॉल इंधन को कैसे बनाया जाता है इन सभी के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करेंगे।

Ethanol fuel क्या है? – (What is Ethanol fuel in hindi?)

इथेनॉल को एथिल अल्कोहल कहते हैं जिसका यूपीएससी नाम C2H6O एथेनॉल है इसे pure एल्कोहल ग्रेन एल्कोहल और ethanol के नाम से जानते हैं। एक प्रकार का अल्कोहल ही होता है जिसे हम लोग गेहूं, चावल, मक्का, बाजरा waste paper इत्यादि से प्राप्त कर सकते हैं।

जितने भी हम लोग नशा पेय पदार्थ का उपयोग करते हैं उन सभी में एथेनॉल उपयुक्त होती है इलेक्ट्रॉन को सबसे ज्यादा उपयोग गैसोलीन के रूप में किया जाता है जिसमें पेट्रोल और ethenol को मिक्स करके ईंधन के रूप में गाड़ियों में किया जाता है। गाड़ी के कमीशन से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड को कम किया जा सकता है और हमारे वातावरण को सुरक्षित प्रदूषण से बचा सकते हैं।

जब इस ethanol को जब हम लोग पेट्रोल के साथ उपयोग करते हैं तो उसके ऑक्टेन रेटिंग बढ़ जाती है जोकि ईंधन और कार के लिए अच्छा होती है octane Rating का मतलब इंधन की एबिलिटी और स्टेबिलिटी मापने की मेजरमेंट है।

एथेनॉल सामान्यता हमारे नेचर में उपलब्ध नहीं होता है जैसे कि पानी हवा यह हमें आसानी से मिल जाती है वसे ये इतना आसान से नहीं मिलती है।

Ethanol कैसे बनाया जाता है?

इथेनॉल को हम लोग दो विधि द्वारा बना सकते हैं पहला है औद्योगिक के माध्यम से और दूसरा ethine के जलयोजन के द्वारा बनाया जा सकता है।

1. औद्योगिक में

फैक्ट्री में तनाव लाने के लिए सबसे पहले आपको गन्ने और अंगूर जैसे फलों को शर्करा में बहुत धीरे-धीरे गति से जल अपघटन किया जाता है इस प्रोसेस को किण्वन विधि भी कहते हैं शर्करा को इन्वर्टर की present में ग्लूकोस या fractos में परिवर्तित किया जाता है।

एथेनॉल के गुण क्या क्या है?

1. अदनान रंगहीन द्रव होता है जिस का क्वथनांक 48°C डिग्री का है।

2. Ethanol पानी में पूरी तरह से खुल जाता है। और जन्म होने पर इसका आयतन कम हो जाता है क्योंकि जैसे ही मिस करते हैं तो इसका हिट उपर निकलने लगती है।

3. पेंट में इसे विलायक के रूप में उपयोग किया जाता है।

Ethanol के उपयोग क्या क्या है?

1. Ethanol का उपयोग शराब बनाने में इंडस्ट्री में किया जाता है।

2.ethanol को विलायक के रुप में पेंट तेल रंजक औषधि इस तरह के लिक्विड में मिलाया जाता है।

3.ethanol का उपयोग कीटनाशक में किया जाता है।

4.ethanol को क्लोरोफॉर्म था एसिटिक अम्ल आयोड़ोंफार्म इत्यादि के इंडस्ट्री में उत्पादन के लिए किया जाता है।


Spread the love

Leave a Comment