WhatsApp Backup Kaise Le? – व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करें।

Spread the love

दोस्तों जब आप अपने पुराने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चला रहे होते हैं तो आपके सारे चैट वीडियो मीडिया फाइल आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में ही रहते हैं लेकिन जब आप अपने मोबाइल फोन को चेंज करते हैं तो दूसरे मोबाइल फोन में व्हाट्सएप इनस्टॉल करते हैं तो वहां पर आपको वही चैट एप्लीकेशन बैकअप नहीं मिलता है और आप परेशान होते हैं दोस्तों यदि आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ जी मैं आपको यहां पर बताऊंगा कि व्हाट्सएप बैकअप कैसे लें और व्हाट्सएप के द्वारा लिया गया बैकअप को दूसरे मोबाइल फोन पर रिस्टोर कैसे करें?

WhatsApp Backup Kya Hai? What is WhatsApp Backup in hindi?

दोस्तों जब आप कोई भी मोबाइल में अपना व्हाट्सएप एप्लीकेशन को चला रहे होते हैं तो आपके सारी फोटो वीडियो चैटिंग आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में होती है कि आपके एप्लीकेशन में डाटा बैकअप के रूप में स्टोर है और आपके मोबाइल फोन किसी कारणवश बिगड़ जाता है तो आप दूसरे मोबाइल फोन पर अपने मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं और वहां पर आप उसी चैटिंग फोटो वीडियो व्हाट्सएप को सेम टू सेम इंस्टॉल करते हैं तो इसे व्हाट्सएप बैकअप कहते हैं।

व्हाट्सएप बैकअप को आप अपने मोबाइल फोन के ड्राइवर और लोकल स्टोरेज में स्टोर कर सकते हैं व्हाट्सएप एप्लीकेशन आपको daily, monthly, weekly बैकअप लेने की अनुमति देती है।

जब आप कोई भी जीबी व्हाट्सएप एप इन व्हाट्सएप व्हाट्सएप प्लस जैसे एप्लीकेशन चला रहे होते हैं तो आपके कोई भी चैटिंग डिलीट हो जाती है किसी कारणवश से तो आपको कोई परेशान होने की जरूरत नहीं होती है आप उसे बैकअप के माध्यम से रिस्टोर कर सकते हैं।

Whatsapp Backup Kaise Kare?

व्हाट्सएप में बैकअप लेने के लिए आपको गूगल ड्राइव का सहारा ले सकते हैं गूगल ड्राइव एक ऑनलाइन डाटा स्टोरेज के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है यहां पर आपका डाटा गूगल के द्वारा हंड्रेड परसेंट सेफ रहता है। यहां पर मैं आपको गूगल ड्राइव की मदद से ही बैकअप लेने सिखाऊंगा।

1.सबसे पहले आपको व्हाट्सएप बैकअप लेने के लिए अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन कूपन करना होगा

2.उसके बाद 3dot पर जाकर सेटिंग पर क्लिक करें

3.सेटिंग में जाने के बाद आपको चैट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है

4. चैट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरे पेज पर ले जाएंगे वहां पर आपको चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

5. चैट बैकअप पर जाने के बाद आपको व्हाट्सएप के बहुत सारे बैकअप का ऑप्शन मिल जाएगा।

6.(a) Back Up To Google Drive : इसमें आप अपने अनुसार बैकअप का टाइमिंग सेट कर सकते हैं जैसे कि Never, Only When I Tap “Back Up”, Daily, Weekly, Monthly इत्यादि तरह का Backup ले सकते हैं।

(b) Google Account: इस ऑप्शन का मतलब होता है कि आप अपने कौन से गूगल अकाउंट पर बैकअप लेना चाहते हैं उस अकाउंट को सेलेक्ट करके उस पर बैकअप ले सकते हैं।

(c)Back Up Over: इस ऑप्शन का मतलब होता है कि आप कौन से नेटवर्क जैसे कि Cellular या वाईफाई नेटवर्क से बैकअप लेना चाहते हैं

(d)Include Videos: इस ऑप्शन का मतलब होता है कि आप अपने बैकअप में वीडियो फाइल को भी शामिल करना चाहते हैं कि नहीं यदि आप शामिल करना चाहते हैं तो आप यहां पर enable कर सकते हैं।

7. और लास्ट में बैकअप पर क्लिक करके बैकअप ले सकते हैं इस तरह से आपके सफलतापूर्वक आपके व्हाट्सएप का बैकअप लिया जा सकता है।

WhatsApp Backup Lene Ke Fayde (Benefits)

1. आप अपनी पुरानी फोटो वीडियो को वापस पा सकते हैं

2.यदि आपका मैसेज chats गूगल ड्राइव पर सेव रहता है तो आप वापस उसे पा सकते हैं।

3. इसमें आप अपने फॉर्मेट किए हुए डाटा को भी वापस पा सकते हैं।

 


Spread the love

Leave a Comment