WhatsApp Chat filter: दोस्तों अपने व्हाट्सएप रोज चलाते होंगे व्हाट्सएप के बिना आपने एक भी दिन गुजरी नहीं होगी मुझे पता है।
कि व्हाट्सएप के हर एक नई Features के बारे में लगभग आपको मालूम होगा लेकिन आप चैट फिल्टर के बारे में दूसरे एप्लीकेशन में देखते होंगे।
लेकिन आपने कभी ना कभी सोचा होगा कि व्हाट्सएप में काश यह features होता।
तो मैं बिजनेस के चैट को अलग से फिल्टर कर के आसानी से चैटिंग कर लेता है।
दोस्तों आपको घबराना नहीं है इसी को व्हाट्सएप कंपनी देखते हुए नए फीचर व्हाट्सएप में जोड़ने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि व्हाट्सएप कंपनी अपने मैसेज में व्हाट्सएप चैट फिल्टर नाम का फीचर ला रहे हैं।
जिससे आप अपने अलग-अलग कैटेगरी की चैटिंग को फिल्टर कर पाएंगे इसमें क्या-क्या फीचर देने वाले हैं। चलिए व्हाट्सएप चैट फिल्टर के बारे में जान लेते हैं।
WhatsApp Chat Filters क्या हैं?
व्हाट्सएप कंपनी नई Features लेकर आ रहे हैं जिसे व्हाट्सएप चैट फिल्टर फीचर के नाम से जाना जाएगा इस features में आपको अपने अलग-अलग चैट्स जैसे कि आप कोई भी मैसेज read नहीं किए रहते हैं।
और आपके पर्सनल में चैटिंग और आपके बिजनेस चैटिंग इन सभी चैटिंग को अलग-अलग आप फिल्टर कर पाएंगे।
और उनको आसानी से एक्सेस कर पाएंगे ताकि आपको बार-बार बिजनेस और पर्सनल चैट जो की मिक्स हो गया है उन्हें खोजने की जरूरत नहीं होगी।
Also Read: China bans iphone: चीन सरकार iPhone को चीन में बंद कर दिया गया है।
व्हाट्सएप आपके पर्सनल चैटिंग को आपके कांटेक्ट चैटिंग के साथ रिप्लेस करेंगे जो कि आपका पर्सनल चैटिंग के अंदर में आपने जो भी अपने कांटेक्ट से चैटिंग किए हैं वह आएंगे
जो अपने बिजनेस श्रेणी से संबंधित चैटिंग किए हैं वह सभी दूसरे चैटिंग ग्रुप में स्थापित रहेंगे।
Wabetainfo के मुताबिक यूजर के द्वारा व्हाट्सएप कंपनी से ग्रुप चैट फिल्टर features सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट किया गया था,
इसीलिए व्हाट्सएप कंपनी ने इन्हें सबसे पहले रोल आउट करने की घोषणा करी है।
इन सभी बदलाव के बाद भी इस एप्लीकेशन के यूजर interface वैसी रहेगा जैसे कि पहले था।
इसमें आप चैट स्टेटस कम्युनिटी और कॉल्स यह सेक्शंस नहीं हटेंगे यह पुराने वाले जैसे ही रहेंगे।
इसमें एक कैमरा आईकॉन सर्च बटन और सेटिंग आईकॉन यह सभी आईकॉन आपका पुराना व्हाट्सएप की तरह ही रहेगा।