गरीब लोगों के लिए Xiaomi Redmi 12C एक बेहतरीन मोबाइल phone रहेगा।

Spread the love

Xiaomi Redmi 12C: आज के समय में लगभग सभी लोग के पास मोबाइल फोन है लेकिन फिर भी कई लोगों के पास मोबाइल लेने के लिए पैसे नहीं होते हैं और उनका बजट बहुत ही कम रहता है।

तो दोस्तों आपको निराश होने की जरूरत नहीं है स्वामी कंपनी ने रेडमी 12c करके एक 8000 के अंदर में बेहतरीन मोबाइल फोन लॉन्च किया गया है।

यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 12 में 6.7 इंच के साथ बेहतरीन बैटरी के साथ आते हैं जो आपको लंबे बैटरी बैकअप दे सकता है।

तो चलिए दोस्तों उनके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं कि इसमें के कितना मेगापिक्सल का कैमरा है।

Xiaomi Redmi 12C Performance

कंपनी ने इतने कम बजट के साथ इस मोबाइल को बाजार में लॉन्च किया गया है।

उन्होंने कोशिश करी है कि उनकी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

इसलिए मीडियाटेक कंपनी का एक हेलिओ g85 प्रोसेसर को लगाया गया है।

जो की एक बेहतरीन प्रोसीजर है यह प्रोसेसर 12 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बनी है।

इनके ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने mali-G52 mc2 को उसे किया गया है।

कंपनी में बताई है कि यह 2 Ghz की क्लॉक स्पीड पर 8 Core के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

इतनी कम बजट के साथ कंपनी ने LPDDR4X की 4GB रैम को इस मोबाइल फोन पर इंस्टॉल करी है

Xiaomi Redmi 12C Display

चलिए दोस्तों अब इनकी डिस्प्ले कॉलिंग देख लेते हैं की कितनी क्वालिटी है कंपनी ने इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्पले जो की 6.7 इंच की एक एचडी डिस्प्ले है।

इस प्राइस के अनुसार इनकी बैटरी क्वालिटी लगभग सही है वहीं पर उनकी शार्पनर को देखा जाए तो यह 268ppi की पिक्सल डेंसिटी है।

कंपनी ने इसमें पांच और डिस्प्ले नहीं दिया है क्योंकि इनकी प्राइस बहुत ही टाइट है।

इसलिए कंपनी ने वॉटर ड्रॉप लॉन्च डिस्प्ले देने की कोशिश करी है इसमें आपको 500 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगा और उनके रिफ्रेश रेट एक स्टैंडर्ड 60Hz की है।

Xiaomi Redmi 12C Camera

अब इनकी कैमरा की बात करते हैं तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा वहीं पर आपको 0.08 मेगापिक्सल का दूसरा depth कैमरा भी देखने को मिलेगा।

इसमें आपको ऑटो फोकस फीचर भी देखने को मिलेगा इसमें आप 30 fps पर फुल एचडी वीडियो और एक सिंपल एचडी वीडियो आराम से निकाल सकते हैं।

Also read:

OnePlus 12 सैमसंग कंपनी के S24 Series के खटिया डुलाने के लिए आ रही है

iQOO Neo 8 अब 30000 में 12gb रैम के साथ इंडिया में पूरी मोबाइल इंडस्ट्री को मिलने वाली है

लाइनमैन कैसे बने? जानिए लाइनमैन के सैलरी और क्वालिफिकेशन कैसे होते हैं?

वहीं पर इतने कम बजट होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें 5 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी सिंगल कैमरा दिया गया है इस कमरे से भी आप 30 fps एचडी और फुल एचडी वीडियो आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Xiaomi Redmi 12C Battery

इस मोबाइल फोन के बैटरी के बारे में बात नहीं करी तो क्या किया कंपनी ने इसमें 5000 मिलीमीटर का एक बड़ी बैटरी जो की एक लिथियम पॉलीमर बैटरी है इसमें आपको यूएसबी टाइप सी केबल भी दिया गया है।

Xiaomi Redmi 12C Price

कंपनी नहीं इसे इतनी कम बजट में बनाने का में मकसद है कि जो कम बजट वाले लोग इसे खरे सकें इसलिए यह

मोबाइल फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 6,999 रुपये में मिल जाता है जो की उनकी Storage को आप 1TB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं।

मोबाइल फोन आपको मैट ब्लैक, रॉयल ब्लू, मिंट ग्रीन, लैवेंडर पर्पल इत्यादि कलर में मार्केट से मिलेगा।

वहीं पर कंपनी ने इतनी कम बजट होने के बावजूद भी इस प्लेस प्रूफ करने के लिए आईपी 52 रेटिंग से सर्टिफाइड करी है इस मोबाइल फोन को इसके साथ डस्ट dustproof भी बनाई गई है।


Spread the love

1 thought on “गरीब लोगों के लिए Xiaomi Redmi 12C एक बेहतरीन मोबाइल phone रहेगा।”

  1. Wow, fantastic blog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
    you make running a blog glance easy. The whole glance of your web site is fantastic, let alone the content material!

    Reply

Leave a Comment