Data kya hai? – जानिए संपूर्ण जानकारी

Spread the love

Data kya hai? हेलो फ्रेंड्स greenhindi में आपका स्वागत है। मैं आपको data kya hai? और डाटा कितने प्रकार के होते हैं इन सभी के बारे में जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दूंगा।

तो दोस्तों जैसे कि आप लोग जब से इंटरनेट आया है। तब से सभी लोग के मुंह से एक ही शब्द निकलता है वह है डाटा(data) तो दोस्तों आज हम इसी डाटा शब्द के बारे में चर्चा करने वाले हैं। तो दोस्तों आप इस आर्टिकल को अंत पढ़ते रहिए।

Data kya hota hai?

हम अपने आसपास के वातावरण से जो जानकारी संग्रहित करते हैं। वह अपने प्रारंभिक रूप में डाटा कहलाती है डाटा किसी भी तथ्यों के बारे में हो सकता है।

जैसे वस्तु नाम विचार स्थान को आदि। उदाहरण के लिए व्यक्तियों के नाम व्यक्ति का वेतन विद्यार्थियों का नाम विषयों के नाम प्राप्तांक आदि।

किसी सूचना को प्राप्त करने के लिए हम डाटा यानी आकर इकट्ठा करते हैं।

सूचनाओं तथ्य तथा आंकड़ों का संग्रह होता है। जो व्यवस्थित और अव्यवस्थित दोनों तरीकों से इकट्ठा किया जा सकता है। Data को कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस कर जरूरी जानकारी प्राप्त की जाती है।

सामान्य रूप से देखे तो characters का एक ऐसा set है। जिसे किसी purpose के लिए कलेक्ट करना या ट्रांसलेट करना होता है। डाटा को कलेक्ट करने का मेन कारण डाटा को analysis करना होता है।

डाटा में कोई भी number, text, picture, audio, video शामिल हो सकते हैं। जहां तक कंप्यूटर data की बात है। तो यह डाटा एक ऐसा इंफॉर्मेशन होता है।

यह डाटा टेस्ट document कि फॉर्म में भी हो सकता है। images, audio clips, software programs किसी भी रूप में हो सकता है इस डाटा को सीपीयू के द्वारा process किया जाता है। फिर उसके बाद कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में file और folder के रूप में सेव किया जाता है।

Data computer में binary digit के रूप में होता है। यानी कि कंप्यूटर में डाटा 0 और 1 के रूप में होता है। data कंप्यूटर में इनपुट होने से पहले ROW होता है।

इसके अलावा स्टोर करने के लिए दूसरे डिवाइस का भी यूज किया जाता है। दोस्तों DATA kya hai? यह तो आप जान गए हैं। अब यह डाटा शब्द कैसे हमारी दुनिया मैं आया? यह जाना बहुत जरूरी है, तो चलिए इसे भी जानते हैं।

Data का इतिहास क्या है?

DATA WORD Latin word से है। जो 1640 ई. में इंग्लिश भाषा में पहली बार आया जिसका मतलब something given होता है। फिर धीरे धीरे बाद में कंप्यूटर की दुनिया में यह word आया। DATA WORD एक plural word है, और इसका singular फॉर्म DATUM होता है।

लेकिन यह word चलन में इतना ज्यादा आ गया है कि DATUM word का कोई प्रयोग ही नहीं करता है दोस्तों DATA kya hai? और डाटा की इतिहास क्या है? और यह शब्द कहां से आया यह तो आप जान गए अब चल चलते हैं डाटा के प्रकार क्या क्या है? यह भी जानना बहुत जरूरी है।

DATA के प्रकार क्या-क्या है?

तो दोस्तों किसी भी चीज को अच्छे से समझने के लिए उसे कई भागों में बांट कर डिफाइन किया जाता है। उसी प्रकार डाटा को अच्छे से समझने के लिए और इसे कहीं पर उपयोग करने के लिए कई भागों में बांटा गया है। तो इसी को मैं आपको हर एक बिंदु में करके समझा रहा हूं जिसे आप ध्यान से पढ़ते रहिए।

संख्यात्मक डाटा(Numeric Data)

इसमें 0 से लेकर 9 तक कुल 10 अंकों से बना होता है। किसी भी डाटा के समूह में यदि 1 से लेकर 0 तक अंक पाया जाता है। तो उसे संख्यात्मक DATA कहा जाता है।

इसे और अच्छे समझने के लिए किसी कक्षा के बच्चों को ले लेते हैं जैसे कि उस कक्षा में कुल टोटल 50 बच्चे हैं और उस कक्षा के हर एक बच्चे का मार्क्स 70 – 70 % आया है तो यह बच्चों के लिए संख्यात्मक डांटा है।

अक्षर डाटा(Alphabet Data)

अल्फाबेट डाटा, वर्णमाला के सभी अक्षरों से मिलकर बना होता है। अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ( A , B……Z ) या हिंदी वर्णमाला के अक्षर ( क, ख,ग….ज्ञ) आदि। उदाहरण के लिए किसी कक्षा के सभी विद्यार्थियों का नाम अल्फाबेट डाटा यानी कि अक्षर डाटा के अंतर्गत आएगा।

अक्षर संख्यात्मक डाटा(Alphanumeric Data)

इस प्रकार का डाटा सभी संख्याओं, सभी अक्षरों तथा सभी चिन्हों यानी कि स्पेशल करैक्टर से मिलकर बना होता है इसमें अंकगणितीय क्रियाएं नहीं की जा सकती लेकिन इसकी तुमने की जा सकती है जैसे कि कक्षा के विद्यार्थियों का पता Alphanumeric data है।

ध्वनि डाटा(Sound Data)

इस डाटा के अंतर्गत वह डाटा आता है। जिससे हम लोग गाना है या म्यूजिक के रूप में सुनते हैं या इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं या गाना को अपलोड करते हैं।

रेखा चित्र डाटा(Graphics Data)

इसमें इमेजेस, ग्राफिक्स के रूप में कंप्यूटर में डिजाइन और स्टोर किया जाता है।

चलचित्र डाटा( video Data)

इसमें कई प्रकार के पिक्चर को move करा कर जो वीडियो बनती है उसे वीडियो डाटा यानी कि चलचित्र डाटा कहते हैं। तो दोस्तों आप data kya hai? और डाटा के प्रकार को अच्छी तरह से समझ गए होंगे अब चलते हैं डाटा को कैसे प्रोसेस किया जाता है यह समझने के लिए।

Data Processing क्या है?

डाटा प्रोसेसिंग एक प्रकार का प्रक्रिया है। जिसमें row data को useful information बनाने के लिए अलग-अलग चरणों से गुजारा जाता है। ताकि उससे एक यूज़फुल कंटेंट निकाला जा सके, इसे ही data processing कहते हैं।

डाटा प्रोसेसिंग का काम एक एक्सपर्ट लोग करते हैं। क्योंकि यह किसी भी चीज जैसे कि कोई कंपनी का आगे का फ्यूचर प्लान हो सकता है। दोस्तों अब आप data kya hai? और डाटा प्रोसेसिंग क्या है? को भी समझ गए। अब इसको कितने चरण में प्रोसेसिंग किया जाता है इसे समझते हैं।

डाटा प्रोसेसिंग के चरण

Data collection

इस चरण में अलग-अलग जगह से डाटा को कलेक्शन किया जाता है। किसी संस्था से या कोई अनुसंधानकर्ता से इन सभी जगहों से डाटा की कलेक्शन किया जाता है तो इस प्रकार के डाटा को प्राइमरी डाटा कहा जाता है। यदि फिर उसी डाटा को कोई व्यक्ति फिर से उपयोग करता है। तो उस डाटा को सेकेंडरी डाटा कहते हैं।

Preparation

इस चरण में कलेक्ट किया हुआ डाटा को को व्यवस्थित किया जाता है। ताकि कोई भी error मतलब त्रुटि या किसी खामियों को निकाल दिया जाता है। और इसके स्ट्रक्चर को अगले चरण के लिए बनाया जाता है।

Data input

इस चरण में फिल्टर क्या हुआ डाटा को मशीन लैंग्वेज मतलब मशीनी भाषा में बदला जाता है। ताकि इसे किसी भी Tool के माध्यम से प्रोसेसिंग किया जा सके।

Processing

इस स्टेज में enter किया हुआ डाटा को किसी tool या कंप्यूटर के माध्यम से डाटा को प्रोसेसिंग किया जाता है प्रोसेसिंग इंटर क्या हुआ डाटा की जटिलता और प्रोसेसिंग करने वाले प्लेटफार्म पर निर्भर करता है।

Output

इस चरण में प्रोसेसिंग का रिजल्ट पाया जाता है, यानी कि row डाटा को प्रोसेसिंग करके यूज फुल इनफार्मेशन के रूप में पाया जाता है। जाटा का अलग-अलग फॉर्मेट में हो सकता है जैसे कि chart, graphical report, audio, या फिर डॉक्यूमेंट इत्यादि के रूप में हो सकता है।

Storage

इस स्टेज में प्रोसेसिंग करके जो डाटा Output के रूप में निकला गया होता है। उसे जिस उद्देश्य से प्रोसेसिंग किया गया होता है। उसे उसके लिए उपयोग करते हैं और जो डाटा future के लिए उपयोगी होता है। उसे स्टोरेज में स्टोर करके रख दिए जाते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप data kya hai? और डाटा कितने प्रकार के होते हैं और डाटा को प्रोसेस कैसे किया जाता है यह जान गए।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों डाटा आजकल हर चीज के लिए एक अहम हिस्सा बन गया है। किस डाटा से ही आने वाले समय में क्या होगा इसे पहले से ही predictions कर लिया जाता है। ताकि आने वाले समय safe रहे।

आप लोग सुनते ही होंगे की यह कंपनी डाटा चुरा रही है, इस तरह की खबरें सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनलों, अखबारों में देखने को मिलता है। तो दोस्तों आप जान ही गए होंगे कि डाटा कितना महत्वपूर्ण चीज है

तो दोस्तों आज आपने data kya hai? और data कितना महत्वपूर्ण चीज है? यह तो जान ही गए होंगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment