दोस्तों अपने कभी ना कभी Hub से नेटवर्क बना सुना होगा? या Hub नेटवर्क बनाया हुआ देखा होगा? या कहीं और जगह से सुना होगा? तो दोस्तों आपके मन में भी Hub kya hai? इस तरह का टॉपिक जरूर आया होगा? तो दोस्तों अपने भी जानने की जरूर कोशिश किया है तभी आप गूगल पर सर्च करके इस आर्टिकल पर पढ़ने के लिए आए हैं तो दोस्तों आप सही जगह पर आए हैं। मैं आपको Hub kya hai? और Hub कितने प्रकार के होते हैं? इन सभी जानकारी को मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा। तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय न लगाते हुए सबसे पहले यह जानते हैं कि Hub क्या होता है?
Hub kya hai?
Hub एक प्रकार का नेटवर्किंग device है। जो कई device को अपने साथ जोड़ कर एक नेटवर्क बनाते हैं। और जो बनाई गई नेटवर्क होता है उस नेटवर्क का मेन सेंटर point HuB डिवाइस ही होता है। hub एक numerous parts होता है यदि Hub से data ट्रांसफर किया जाता है। तो वह डाटा उस हमसे जुड़ें हुए सभी डिवाइस पर पहुंच जाता है क्योंकि Hub के पास Routing टेबल या इंटेलिजेंस नहीं होता है।
यही कारण है कि Hub डाटा को सभी device पर ब्रॉडकास्ट कर देता है। Hub device half duplex में काम करता है। इसलिए Hub device के माध्यम से आप एक बार में डाटा सेंड कर सकते हैं। या डाटा रिसीव कर सकते हैं।Hub अब से ज्यादातर नेटवर्क स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, केंपस, इन सभी जगहों पर छोटे-छोटे LAN नेटवर्क का का निर्माण किया जाता है। दोस्तों यह Hub kya hai? अब और यह जानते हैं कि आप किस तरह से काम करता है?
Hub device kaise kaam karta hai?
दोस्तों मैं आपको यह कैसे काम करता है इससे पहले ही कुछ मैं आपको को बता देता हूं Hub network device मे data packets को एक प्रेम कहा जाता है। और यह OSI Model के layer one पर काम करते हैं जबकि switch osi model के layer 2 पर काम करते हैं। Hub device सभी डाटा को amplify करके Hub device से जितने भी डिवाइस जुड़े हुए होते हैं।
उन सभी डिवाइस पर हब डाटा को forward कर देते हैं। लेकिन Hub frame को उस port को भेजता है। जिसका mac address frame के destination mac address से मिलता हो। इसमें सबसे बड़ी एक Disadvantages होता है कि हर एक port के लिए विशेष data frame नहीं होता है। इस तरह से हम काम करता है। तो दोस्तों आपने यह समझा कि Hub किस तरह से काम करता है? अब चलिए यह जानते हैं कि Hub कितने प्रकार के होते हैं?
HUB कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों Hub 3 प्रकार के होते हैं तो चलिए दोस्तों उन्हें एक-एक करके समझते हैं। कि किस तरह से इन्हें तीन भागों में बांटा गया है।
Active Hub
Active Hub एक multiport repeater की तरह काम करता है। Star Topology में अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए active Hub को उपयोग किया जाता है। Active Hub सभी डिवाइस पर डाटा को भेजने से पहले डाटा को regenerate या amplify करते हैं। यह इतना capable होता है कि जो डिवाइस एक्टिव hub से जुड़े हुए होते हैं। और भेजे हुए डाटा को manage करने का समर्थ होता है। इसमें store करने के लिए एक टेक्नोलॉजी होता है। जिसकी मदद से यह तय किया जाता है। कि कौन से डाटा पैकेट को सबसे पहले भेजा जाना है।
Passive Hub
Passive Hub एक connectors की तरह होती है। जैसे कि आपने USB hub को देखा होगा जिसमें आप अलग-अलग डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।Passive Hub data को सेंड करने से पहले डाटा को amplify या regenerate नहीं करता है। Passive Hub faulty hardware और bugs को determine करने के लिए सक्षम होती है। जैसे ही डाटा Hub पर आता है। वैसे ही डाटा को जुड़े हुए सभी डिवाइस पर send कर देते हैं। Passive Hub performance को सुधार नहीं करते हैं।
Intelligent Hub
Passive Hub और active Hub के मुकाबले Intelligent Hub थोड़ा ज्यादा ही स्मार्ट होते हैं। Intelligent Hub के पास मैनेजमेंट करने के लिए कुछ प्रकार का सॉफ्टवेयर होते हैं। जिसकी मदद से पूरे नेटवर्क को analyze करते हैं। फिर जो प्रॉब्लम रहते हैं। उसे detect करके solve करते हैं। यह नेटवर्किंग में बिजनेस को expand करने के लिए beneficiary होते हैं। Intelligent Hub से लोकल एरिया नेटवर्क के लिए बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस मिलता है।
Hub के फायदे क्या क्या है?
Hub के माध्यम से सभी डिवाइस को एक साथ data भेजा जा सकता है।
Hub के माध्यम से LAN नेटवर्क बनाना बहुत ही आसान होता है।
Hub device से अलग-अलग नेटवर्क बनाया जा सकता है।
इसे आसानी से कोई भी उपयोग कर सकता है।
यह बहुत ही सस्ता होता है।
इसे नेटवर्क में उपयोग करने से नेटवर्क कनेक्शन में कोई impact नहीं पड़ता है।
Hub के नुकसान क्या क्या है?
यह नेटवर्क के collision को detect नहीं कर सकता है।
यह full – duplex मे नहीं चल सकता है।
इसे segment में divide नहीं किया जा सकता है।
यह नेटवर्क का traffic को reduce नहीं कर सकता है।
Hub information को फिल्टर नहीं कर सकता है जो Hub से जुड़े हुए डिवाइस पर जो डाटा send होता है।
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे द्वारा लिखा हुआ Hub kya hai? और इसके प्रकार क्या है? और कैसे काम करता है? इस पर आर्टिकल आपको आपके सभी सवाल का जवाब दे दिया होगा। यदि आपका फिर भी कुछ सवाल छूट गया होगा। तो आप कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। दोस्तों यदि आप को मेरे द्वारा लिखा हुआ। आर्टिकल पसंद आया होगा तो आप कृपया करके अपने दोस्तों या उन कंप्यूटर चलाने वाले व्यक्ति के साथ शेयर करिए जिन्हें इस तरह की जानकारी जरूरत है।