अब कार चलाते हुए भी Zoom पर Meeting कर सकते हैं, Google ने Android Auto पर Zoom, Prime Video जैसे Apps डाल दिये हैं।

Spread the love

Android Auto: यदि आप ही कर ड्राइवर है या नहीं है फिर भी ऑटो एंड्रॉयड के बारे में जानते होंगे जो की एक google का ही ऑपरेटिंग सिस्टम है।

जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन को कार के एंड्राइड ऑटो सिस्टम से कनेक्ट कर देते हैं इससे आप अपने मोबाइल पर उपलब्ध इंटरनेट को अपने Car की Display पर कनेक्ट कर सकते हैं।

और कार चलते समय और कार के डिवाइस को Use कर सकते हैं आपको बार-बार मोबाइल को use करने की जरूरत नहीं होगी।

इसी कार पर उपलब्ध डिस्प्ले पर आप गूगल मैप और अन्य गाना सुनते रहते हैं इसी पर आपको कुछ नए-नए फीचर गूगल ने लांच कर दिया गया है।

इन्हीं के बारे में आज हम लोग जानेंगे कि गूगल ने कौन-कौन से एप्लीकेशन इस एंड्राइड ऑटो पर डाल दिए हैं।

Zoom जैसे meeting करने वाले Apps on Android Auto

जब आप कोई कार चला रहे होते हैं तब आपको अपने मोबाइल फोन पर फोन को रिसीव करने की जरूरत होती है या कॉल करने की जरूरत होती है।

ऐसे में आपके ड्राइविंग पर प्रॉब्लम आती है तो आप इस नए फीचर के माध्यम से आसानी से एंड्राइड ऑटो पर कॉल को रिसीव कर सकते हैं और Answer दे सकते हैं।

इनके अलावा आप यहीं से कांफ्रेंस कॉल को भी पिकअप कर सकते हैं यहां पर आपको बार-बार अपने मोबाइल फोन को पकड़ने की जरूरत नहीं होगी।

Also read: China bans iphone: चीन सरकार iPhone को चीन में बंद कर दिया गया है।

गूगल ने WebEx और Zoom जैसे Application को Android Auto पर Launch कर दिया है।

Car Parked कर के Entertainment on Android Auto

जब आप कोई कार को चला रहे होते हैं या आपका मालिक कहीं पर गए होते हैं तब आप कार को पार करके गाड़ी के अंदर बैठे रहते हैं ऐसे समय पर एंटरटेनमेंट देखने की जरूरत होती है।

हालांकि यूट्यूब तो इस एंड्राइड ऑटो पर उपलब्ध होती है लेकिन इनके अलावा गूगल ने एंड्राइड ऑटो पर प्राइम वीडियो जैसे एप्लीकेशन डाल दिया गया है।

यह फैसिलिटी अभी रेनॉल्ट, पॉलिएस्टर और वोल्वो जैसे बड़े कर कंपनियां के कार्य पर उपलब्ध कराई गई है इस टेक्नोलॉजी को और बढ़ाने के भी तैयारी में है।

कार को Digital Car key से Start करना on Android Auto

गूगल ने डिजिटल कार key लॉन्च करने की तैयारी में है यह डिजिटल कार key के माध्यम से आप अपनी गाड़ी को आसानी से चालू कर सकते हैं।

और उनकी बहुत सारी दरवाजे को लॉक, अनलॉक कर सकते हैं कहने का मतलब है कि आप अपने स्मार्टफोन की माध्यम से ही पूरे गाड़ी को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह डिजिटल कार key की आप अपनी फैमिली मेंबर और अपने दोस्त है यारों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इस एंड्राइड ऑटो को आप किसी भी मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप एंड्रॉयड फोन से  use कर रहे हैं कि आईफोन से use कर रहे हैं यह दोनों प्लेटफार्म पर कंफर्टेबल रहेगा।

Also read: बंगाल टाइगर के बारे में बताओ

एंड्राइड ऑटो पर यह फीचर सिर्फ कुछ चुनिंदा कार कंपनियों के कार मॉडल पर चल रही है जैसे कि हुंडई, genesis, kia इत्यादि car मॉडल पर चल रही है।

जो कि अमेरिका, कनाडा और कोरिया जैसे डेवलप कंट्री पर उपलब्ध है इनके लिए आपके पास काफी अच्छे मोबाइल फोन होना चाहिए।

जैसे कि गूगल पिक्सल 7 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा ताकि अच्छे से चल सके इस तरह से गूगल ने नए-नए फीचर को लांच कर दिए हैं।


Spread the love

Leave a Comment