Nothing Company 26 सितंबर को अपनी खुद की sub-brand CMF by nothing CMF Launch करके ये तीनों product को Launch करेगी।

Spread the love

sub-brand CMF by nothing: Carl pie पिछले साल ही नथिंग कंपनी को बनाई थी और उसे कंपनी के अंदर उन्होंने स्मार्टफोन को बनाकर लॉन्च किया था।

उन्होंने काफी अच्छे-अच्छे मोबाइल फोन बना रहे थे लेकिन इस कंपनी की ओर से खबर निकल कर आ रही है कि नथिंग कंपनी के CEO Carl pie ने CEF नाम के एक नए सब ब्रांड बनाने जा रहे हैं।

sub-brand CMF by nothing

बीते पिछले अगस्त महीने में नथिंग के सीईओ Carl pie ने CEF कंपनी को सिर्फ बताया था लेकिन अगले 26 सितंबर 2023 को इस कंपनी को लॉन्च करने जा रही है।

Also read: China bans iphone: चीन सरकार iPhone को चीन में बंद कर दिया गया है।

खासकर यह कंपनी तीन प्रोडक्ट बनाएगी Airbuds, स्मार्ट वॉच, और trio Charger जैसे प्रोडक्ट बनाएंगे।

अभी के समय यह कंपनी सिर्फ है इंडिया को ज्यादा टारगेट करेगी इस बात की पता मोनू शर्मा जो कि भारत के नथिंग कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर है।

उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 26 सितंबर 2023 को नथिंग कंपनी CEF नाम कर एक नए सब ब्रांड लॉन्च करने जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस नए सब ब्रांड के अंदर एक यूनिक प्रोडक्ट जो की एक अफॉर्डेबल रहेगा उसे तरह के प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं।

देखते हैं कि 26 सितंबर को उनके इंट्रोडक्शन कैसे रहती है? और उस Presentetion पर क्या-क्या देखने को मिलता है हालांकि नथिंग कंपनी कुछ ना कुछ नए करने की कोशिश करते रहते हैं।


Spread the love

Leave a Comment