दोस्तों आपने पहले एटीएम पिन के लिए बैंक का चक्कर काटते हुए किसी को जरूर देखा होगा और आपने भी आपकी कोई और बैंक अकाउंट पर कभी एटीएम रहा होगा तो आपने कभी ना कभी गए ही होंगे तो आपको पता ही होगा|
कि बैंक में जाना ही पड़ता है पिन कोड के लिए लेकिन दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक में ग्रीन पिन कोड जनरेट सिस्टम आ गई है जिसके माध्यम से आपको बैंक अकाउंट जनरल नहीं पड़ता है आपको कुछ अलग तरीके से पिन कोड जनरेट करना पड़ता है क्योंकि बहुत ही आसान होता है जिसे आप खुद कर सकते है दोस्तों आज इसी के बारे में हम लोग जानेंगे कि ग्रीन एटीएम पिन जनरेट कैसे किया जाता है?
Green pin क्या है?
पहले के समय में हमें एटीएम के पिन बैंक अकाउंट के द्वारा दे दिया जाता था। लेकिन आज के समय में कागज के अंदर पिन कोड लिख कर देने वाले सिस्टम को बंद कर रही है। जिसके बाद आप आसानी से एटीएम पिन जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं।
इस ग्रीन पिन जनरेशन के बहुत सारे फायदे हैं आपको बार-बार बैंक के पास जाकर पिन जनरेट करें क चक्कर काटना नहीं पड़ता है और एटीएम पिन भूल जाने पर आप बहुत ही आसानी से उन्हें दोबारा बना सकते हैं लेकिन आपके पास उससे जुड़ी हुई मोबाइल नंबर होनी चाहिए।
क्योंकि मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आता है जिसकी सहायता से आप अपने एटीएम का पिन चेंज कर सकते हैं तो चले दोस्तों आज हम लोग जाने की की पीएनबी(PNB) एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
PNB ATM का pin कैसे change करें?
दोस्तों आप पीएनबी एटीएम का पिन कई तरीके से चेंज कर सकते हैं जैसे कि आप SMS से बदल सकते हैं और ATM machine से pin बदल सकते हैं।
PNB ATM का PIN sms से कैसे बदले?
- पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का बदलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स पर निम्न प्रकार के मैसेज टाइप करना है जिसे हम लोग नीचे बताएं: DCPI<Space>ATM Card Number 16 Digit सबसे पहले आपको कैपिटल लेटर में डीसीपीआईएन लिखना है फिर थोड़ा स्पेस देना है उसके बाद एटीएम कार्ड के 16 अंकों को कार्ड नंबर लिखना है जैसे कि नीचे दिया गया है: DCPIN__1234567890111213
- इसे पूरी तरह मैसेज टाइप करने के बाद आपको 5607040 नंबर पर भेजना होगा लेकिन आपको उसी नंबर पर के माध्यम से भेजना है जिस नंबर आपका अकाउंट नंबर और एटीएम से रजिस्टर्ड है। इसे भेजने के लिए आपको कुछ चार्ज की जरूरत पड़ सकती है तो आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी दिया जाएगा जो छाया का होती है उसे clin-3 भी कहते हैं जो 72 घंटों के लिए ही मान्य होगा या गुड पानी के बाद आपको पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।
- ओटीपी मिलने के बाद आपको अपने पास की कोई भी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में जाकर कार्ड को स्वाइप करना है।
- अपनी भाषा को चुनना है और पिन चेंज इंटर या Green pin change ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपकी मैसेज बॉक्स में जो ओटीपी आया है उससे डालना है फिर आपको अपने एटीएम के लिए 4 अंक अपने अनुसार डालना है।
- अब आपको वही चार अंक atm.pin को ही डालना है और उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपका एटीएम पर पिन सेट हो जाएगा इस तरह से आपके पंजाब नेशनल एटीएम पिन जनरेट की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है।
एटीएम से पिन जनरेट कैसे करें?
आपको अपने पंजाब नेशनल एटीएम पिन को जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीक के पंजाब नेशनल एटीएम बैंक में जाकर पिन को जनरेट कर सकते हैं आप हमारे बताए गए इस टेप को फॉलो करिए:
- सबसे पहले आपको अपने आसपास की कोई भी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जाना होगा और वहां पर जाकर एटीएम मशीन पर एटीएम को स्वीप करना है।
- अब फिर उसके बाद आपको बैंकिंग का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद ग्रीन pin पर ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके बैंक अकाउंट में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर 6 अंक का ओटीपी आएगा उसे एटीएम मशीन इंटर करना है।
- अब आपको एटीएम मशीन कहेगा कि 4 अंक का पिन कोड सेट करना है तो आपको अपनी मन के हिसाब से 4 अंक का पिनकोड सेट करना है और उसे इंटर करना है।
- आपको 4 अंक का एटीएम पिन फिर से इंटर करना है और कंफर्म करना जिसके बाद आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी।