जिओ SIM में जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

Spread the love

दोस्तों जब भी आपने किसी को कॉल करते हैं तो उसके मोबाइल फोन पर आपको कुछ गाने सुनाई देता है और आपने यह सोचा कि मैं भी हंसी जिओ कॉलर ट्यून लगाऊंगा लेकिन आपने लगाने की बहुत प्रयास किया होगी और आपको लगाने नहीं आ रहा होगा तो कोई बात नहीं दोस्तों

मैं आपको कुछ अलग अलग तरीके बताऊंगा जिससे आप उपयोग करके अपने मोबाइल फोन पर भी जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और जब कोई आपके मोबाइल फोन पर कॉल करेगा तो उन्हें भी अपनी जो गाना सेट किए हैं उसे सुनाई देगा चलिए दोस्तों आज हम लोग जानेंगे कि कैसे जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट किया जाता है?

जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट किया जाए

दोस्तों यदि आप जिओ सिम पर कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आपके मोबाइल फोन में VOLTE सपोर्ट करना चाहिए।

तो यदि आपके मोबाइल फोन पर उल्टी सब का सपोर्ट नहीं है तो आपको अपने फोन जिओ jio4gvoice का एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है।

मैसेज के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

  1. आपको सबसे पहले आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध मैसेज बॉक्स को open करना है।
  2. उसके बाद आपको 56789 नंबर पर JT capital letter लिख कर send करना हैं।
  3. सके बाद आपके एक मैसेज आएगा जिसमें तीन ऑप्शन दिया रहेगा पहला बॉलीवुड दूसरा रीजनल और तीसरा इंटरनेशनल इसमें से आपको एक को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  4. यदि आपको बॉलीवुड सॉन्ग लगाना चाहते हैं तो आपको 1 टाइप करके सेंड करना होगा यदि आपको रीजनल गाना लगाना चाहते हैं तो आपको 2 टाइप करके सेंड करना है और इंटरनेशनल गाना लगाना चाहते हैं तो आपको 3 लिखकर सेंड करना है।
  5. जैसे आपको 3 सेंड करते हैं तो आपको फिर से तीन ऑप्शन दिया जाएगा।

1 sing of the day 

2 top 10 song

3.popular song

  1. उसके बाद आपको जिस तरह का गाना लगाना चाहते हैं उस नंबर को तो ऐड करें जैसे कि song of the day लगाना चाहते तो आपको 1 टाइप करके सेंड करना है।
  2. उसके बाद आपको एक और मैसेज दिया जाएगा जिसमें आपको दुनिया भर की पॉपुलर सॉन्ग रहेगी उसमें से आपको जो चुनना है उनके नंबर को टाइप करके सेंड कर दीजिए।
  3. उसके बाद आपको एक और मैसेज भेजा जाएगा जिसमें आपको कहेगा कि इस कॉलर ट्यून को रखना चाहते हैं तो कन्फर्मेशन के लिए 1 type करके सेंड करिए।
  4. उसके बाद आपको रिलायंस जिओ की तरफ से एक अंतिम मैसेज आएगा जिसमें कहेगा कि आपको जिओ कॉलर ट्यून अपने सिम पर लगाना चाहते हैं तो आपको मोबाइल पर मैसेज करना होगा।
  5. जैसे आप y type कर जियो को भेजते हैं तो आपकी एक जिओ सिम पर एक घंटा के अंदर ही जिओ कॉलर ट्यून बजना शुरू हो जाएगा।

जिओ म्यूजिक से जिओ कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें?

दोस्तों पर मैंने आपको जो भी जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए प्रक्रिया बताई है वह आपको करने में समस्या आ रही होगी या आपको पसंद नहीं है तो आप को दूसरी तरीका यहां पर बताई जा रही है जिसे आप पढ़कर जान सकते हैं कि जिओ म्यूजिक एप्लीकेशन से कैसे जिओ कॉलर ट्यून सेट करें?

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसमें आपको jio savan एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
  2. Jio savan एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको जो भी गाना को जिओ कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं उस गाना को आप एक बार सुनिए और जो आपको पसंद लगता है उस पर क्लिक करिए।
  3. जैसी आप सॉन्ग पर क्लिक करते हैं तो आपको set as jiotune का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करके जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
  4. उसके बाद आपको एक मैसेज दिया जाएगा उसमें लिखा रहेगा कि सफलतापूर्वक आपके मोबाइल पर सिम लगी हुई है उस पर जिओ कॉलर ट्यून सेट हो चुकी है।

Spread the love

Leave a Comment