Instagram se paise kaise kamaye -जानिए 5 तरीके

Spread the love

हेलो दोस्तों नमस्कार उम्मीद करता हूं आप अच्छे ही होंगे वैसे तो सभी तरफ Instagram se paise kaise kamaye? इस तरह का क्रेज सभी तरफ मचा हुआ है। तो वैसे मे आपको भी मन कर रहा होगा की Instagram से पैसे कैसे कमाए।

इस तरह का आर्टिकल आप खोज रहे हैं। तो दोस्तों आप सही जगह पर आए हैं। मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए के बारे में बताऊंगा तो आप स्टेप by स्टेप फॉलो करिए।

इंस्टाग्राम एक ऐसा sociable एप्लीकेशन है जिसमें आप अपनी फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं। जिसे कोई भी कहीं से भी देख सकता है। इसे केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने 2010 में बनाया था और अक्टूबर 2010 में आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक नि शुल्क मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में लांच किया गया था उसके बाद एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस के लिए 2 साल बाद लांच हुआ।

इस एप्लीकेशन में रजिस्टर user अपने वीडियो और फोटो अपलोड कर सकते हैं। और वीडियो और फोटो को फिल्टर भी कर सकता है और साथ में अपने फोटो, वीडियो मे अपने लोकेशन को भी शेयर कर सकता है। फेसबुक और ट्विटर के जैसे ही अपने फोटो पर है टैक्स लगा सकता है।

Instagram se paise kaise kamaye

तो दोस्तों आपको इंस्टाग्राम के बारे में इतना कुछ जानकारी हो जाने के बाद आपको कुछ इससे पैसा कमाने की बात हो जाए तो बहुत ही अच्छी होगी। तो दोस्तों आप इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं मेरे द्वारा बताए हुए कुछ स्टेप को फॉलो करे।

Account promotion करके

जब आपके पास अच्छे खासे followers और आपके वीडियो में likes आना शुरू हो जाता है तो आप किसी भी का अकाउंट को अपनी वीडियो में प्रमोशन करके अच्छे खासे amount कमा सकते हैं।

brand promotion करके

अगर आप किसी एक specific topic पर video अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बनाते हैं तो उसी से रिलेटेड ब्रांड जैसे कि आप मेकअप से रिलेटेड वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में बनाते हो तो आपको वैस प्रोडक्ट का ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए पैसा देंगे

photo बेचकर

यदि आप फोटो खींचने की शौकीन रखते हैं तो आप फोटो खींचकर अपने फोटो पर water mark लगा कर और अपने इंफॉर्मेशन को डिस्क्रिप्शन में दे जिससे अगर किसी को आपकी फोटो पसंद आए तो वह आपको कांटेक्ट करके आपके द्वारा फोटो खींचे गए फोटो को खरीद सके जिससे आप अच्छे खासे पैसा कमा पाओगे।

Affiliate Marketing

Affiliate marketing मतलब किसी e-commerce वेबसाइट का प्रोडक्ट को प्रमोशन करना होता है। अगर आप किसी प्रोडक्ट पर reviews करके अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट में डाल देते हैं। और उस प्रोडक्ट के link को अपने अकाउंट के डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं। अगर कोई आपके कोई viewers उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है। तो आपको E-Commerce कंपनियां उसके बदले में आपको कमीशन देगी इस तरह से आपकी इनकम होगी।

Product बेचकर

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो उसको आप अपने इंस्टाग्राम पेज पेज पर अपने प्रोडक्ट को बेचकर। जैसे कि आपके पास e-book है या आप e-book क्रिएट करते हैं तो उसे आप अपने इंस्टाग्राम पेज पर सेल कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी खासी इनकम होगी।

Instagram account बेचकर

और आप इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आपके अकाउंट में अच्छे खासे likes साथ followers होना चाहिए।

क्योंकि buyer आपके अकाउंट का like और followers और इंगेजमेंट देखते हैं। तभी वह आपके instagram account को खरीदगा और आपको पैसे मिलेगा।

Conclusion – आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज आपने Instagram se paise kaise kamaye? जाना है। और इंस्टाग्राम से कितने प्रकार से पैसे कमा सकते हैं यह भी जाने है।

इंस्टाग्राम बहुत ही ज्यादा पैसा कमाने का जरिया बन सकता है यदि आप शुरुआती दौर में बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं। अगर आप एक बार हार्ड वर्क करके अपनी ऑडियंस से एक बार engaged हो जाते हैं।

तो आपको इंस्टाग्राम से पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है। तो दोस्तों मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के विषय में पूरा जानकारी दे दिया हूं।

यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद इस पोस्ट को अंत पढ़ने के लिए।


Spread the love

Leave a Comment