8 सेकंड में 100 की speed पकड़ने वालीं electric महिंद्रा की Mahindra XUV400 बेहतर Car हैं।

Spread the love

Mahindra XUV400: आजकल की प्रदूषण को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बहुत ही ज्यादा प्रमोट कर रही है ऐसे में हर कंपनी के ऊपर एक दबाव से बन गई है।

कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग को ज्यादा कर रही है क्योंकि ऐसे करने पर नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल की मॉडल बनेगी और लोग ज्यादा खरीदेंगे तो प्रदूषण कम होगी।

इसी डिमांड को देखते हुए महिंद्रा कंपनी ने कर सेक्टर में भी अपने एक से यूं ही 400 इलेक्ट्रिक कर को भारतीय बाजार में उतार दिया है।

दोस्तों यदि आप महिंद्रा सर की बहुत बड़े फैन है तो आप महिंद्रा कर XUV400 कर के बारे में जानते ही होंगे यदि नहीं जानते हैं।

तो आप इस ब्लॉक को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए इस ब्लॉक के माध्यम से आपको इनके बैट्री कैपेसिटी और अन्य जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी।

Mahindra XUV400 Fuel और Performance 

दोस्तों इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सबसे ज्यादा इनकी बैट्री कैपेसिट के बारे में ध्यान दिया जाता है क्योंकि इनकी ज्यादा ही अच्छी बैटरी होगी उतनी ही उनकी परफॉर्मेंस होगी।

ऐसे में कंपनी ने 39.4 किलो वाट आवर की एक बैटरी लगाई गई है जिसे इसमें लगी हुई मोटर 100 किलोवाट की पावर जेनरेट करती है इस कर के माध्यम से 147.51 bhp की पावर जेनरेट होती है।

इस महिंद्रा की कार को आप अल्टरनेटिव करंट के माध्यम से 6 घंटा और 30 मिनट में और वहीं पर डायरेक्ट करंट के माध्यम से 45 मिनट में फुल चार्जिंग कर सकते हैं।

read:11,190 रुपये में 90Hz Refresh rate के साथ Motorola की Moto E22 मोबाइल धूल उड़ाने आ रही है।

Realme 14,999 में realme Narzo 60X 5G को India में Oppo को मौत की घाट उतारने के लिए Luanch कर दिया है

उसके बाद आप इस कर को 456 किलोमीटर तक की दूरी तक कर को दौड़ा सकते हैं।

साथ ही साथ इस कर में एक Resenarative ब्रेकिंग सिस्टम लगाई गई है जिसके माध्यम से कार्य खुद ब्रेक के माध्यम से अपने बैटरी को चार्जिंग कर सकते हैं जो कि यह इसके खास बना देती है।

Mahindra XUV400 FEATURES

कार को काफी अच्छे से चलने के लिए कंपनी की तरफ से इसमें पावर स्टीयरिंग दिया गया है यदि आपको एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम use करना है।

तो यह भी इस कार में लगाए हुए हैं कार को चलाते समय अचानक से एक्सीडेंट हो जाने पर ड्राइवर Air बैग की सहायता से बचा सकता है।

इनकी wheel को काफी अच्छे बनाने के लिए एलॉय व्हील use करी गई है जो की काफी मजबूत और अच्छी दिखती है।

साथ ही साथ इसमें इंजन को आप एक बटन के माध्यम से चालू और बंद कर सकते हैं।

Mahindra XUV400 Price

महिंद्रा की तरफ से यह एक्सयूवी कर में पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं इसमें 7:30 आपको बूट स्पेस 378 लीटर की मिलेगी कंपनी की तरफ से इनकी कीमत 15.9 लाख से शुरू होकर 19.39 लाख तक जाती है।


Spread the love

1 thought on “8 सेकंड में 100 की speed पकड़ने वालीं electric महिंद्रा की Mahindra XUV400 बेहतर Car हैं।”

  1. Wow, superb blog structure! How lengthy have you ever
    been running a blog for? you make running a blog
    look easy. The entire look of your web site is fantastic, let alone the content!

    Reply

Leave a Comment