21,000 में Moto G81 एक बजट segment में धमाका मचाने आ रही है!

Spread the love

Moto G81: दोस्तों यदि आप 21-22000 में एक बहुत ही बढ़िया बजट फोन खोज रहे हैं। तो दोस्तों मैं आपको कुछ समय रुकने के लिए बोलूंगा।

क्योंकि अभी सितंबर का महीना है मोटो जी 81 एक बजट फोन है, जो की सितंबर महीने में लांच होने की तैयारी में चल रही है।

मोटोरोला अपने फोन को बहुत ही सुंदर और इसे चलने के लिए काफी अच्छे-अच्छे स्पेस लेकर आते रहते हैं तो चलिए दोस्तों उनको जान लेते हैं।

क्योंकि मार्केट में अभी बहुत ही हल्ला,rumours चल रही है की मोटो g81 एक बहुत ही बेहतरीन मोबाइल फोन होने वाली है।

जो की vivo, oppo को बहुत ही ज्यादा मात देने वाली है तो चलिए दोस्तों उनके स्पेस को जान लेते हैं।

Moto G81 का Performance कैसा होगा?

दोस्तों moto g81 मोबाइल फोन में आपको 6GB रैम के साथ 10 nm नैनोमीटर में फैब्रिकेटेड क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दे रही है।

जिससे moto g81 काफी smooth चलने वाली है और इससे आपके मोबाइल फोन में Ram मैनेजमेंट को लेकर कोई दिक्कत नहीं रहेगी।

काफी अच्छी तरह से बहुत सारी एप्लीकेशन को एक साथ ही संभाल सकती है जो की 64 बीट आर्किटेक्चर पर बनी हुई है।

इसकी सीपीयू में आपको आठ core दिया गया है जो की 2.2 Ghz पर clocked है।

इसकी ग्राफिक्स की बात की जाए तो आपको Adreno 616 दिया गया है।

जो की बहुत ही बजट फोन के लिए उपयोग किया जाता है यह काफी अच्छी ग्राफिक्स है

Moto G81 का Camera 📷 कितने Megapixel का होगा?

मोटरोला कंपनी की moto g81 मोबाइल फोन की बात की जाए तो इसमें आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

इसमें प्राइमरी कैमरा को 64 मेगापिक्सल दिया गया है, wide angle के लिए 12 मेगापिक्सल दिया गया है, माइक्रो के लिए 5 मेगापिक्सल दिया गया है, और depth के लिए 2 मेगापिक्सल दिया गया है।

मोटरोला की moto g81 मोबाइल फोन से खींची हुई इमेज का Resolution 9000 × 7000 पिक्सल का होगा इसमें आपको एक्स्पोज़र कंपनसेशन का भी सेटिंग दिया रहेगा।

इसमें आपको कंटिन्यू शूटिंग मोड का भी फीचर दिया रहेगा, इसमें आपको high Dynamic Range mode( HDR) का भी ऑप्शन दिया रहेगा ताकि आपकी फोटो कॉफी HD आये।

इन कैमरा में आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर दिया रहेगा जैसे कि डिजिटल जूम, ऑटो focus, फेस डिटेक्शन, टच focus, इन सारी फीचर आपको मोटोरोला g81 में देखने को मिलेगा।

मोटरोला कंपनी की मोटो g81 में वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाए तो आप इस फोन के रियर कैमरा से 1920 ×1080 रेजोल्यूशन में 30 fps पर Full HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वहीं पर फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो इसमें आपको 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जिससे आप 1920×1080 और 30fps में full HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Moto G81 का Display कौनसा वाला होगा Ips या Amoled होगा?

दोस्तों इसमें आपको अमोलेड डिस्पले देने की संभावना है जो कि एक काफी पंछी कलर देखने को मिल सकते हैं।

मोटो g81 का डिस्प्ले साइज 6.5 इंच का होगा जिसका Resolution 1080×2400 पिक्सल का रहेगा।

जिसका पिक्सल डेंसिटी 405 ppi का रहेगा। इसमें आपको डिस्प्ले पंच होल डिस्पले मिलेगा जो की काफी अच्छी बात है।

क्योंकि इस प्राइस रेंज में भी कई कंपनियां नहीं देती है जिसकी bezel बहुत ही कम होने वाली है जो की बहुत ही खूबसूरत डिस्प्ले लगती हैं।

इसकी स्क्रीन टच capacitive और multitouch रहेगी। यह तक हमने डिस्प्ले की बात कर ली है, चलिए दोस्तों अब कैमरा की बात कर लेते हैं।

Moto G81 का Battery कितने mAh का होगा?

मोटो g81 का बैटरी 5100 mAh की होगी जो की एक काफी अच्छी battery बैकअप रहेगी इसमें आपको लिथियम पॉलीमर टाइप का बैटरी देखने को मिल सकता है।

इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा ताकि आपकी मोबाइल जल्दी चार्जिंग चढ़ सके।

लेकिन इस g81 में आपको कितने वाट का फास्ट चार्जिंग का चार्जर देगा इनका अभी तक के कोई जानकारी नहीं है।

इसमें आपको यूएसबी टाइप सी केबल दिया जाएगा ताकि आप कैसे भी केवल को अपने मोबाइल पोर्ट में लगा सके।

Moto G81 का storage कितने GB का होगा?

मोटो g81 में आपको वीडियो ऑडियो, फाइल्स और एप्लीकेशन को रखने के लिए इंटरनल मेमोरी 128 जीबी का दिया जाएगा।

और इसमें और मेमोरी varient भी आ सकता है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है,  यह सिर्फ मार्केट में जो जानकारी मिली है।

उन्हीं से उठाई गई है इसमें आपको एक्स्ट्रा मेमोरी बढ़ाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं देगी यह इसमें का ड्रॉबैक है।

Moto G81 में नेटवर्क Connectivity कैसा रहेगा?

इस मोबाइल फोन का कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें आपको नेटवर्क के लिए ड्यूल सिम स्लॉट सेटअप दिया जाएगा।

जिसमें आप दो सिम लगा सकते हैं और इसमें आपको सिम साइज की बात की जाए तो दो नैनो सिम लगा सकते हैं।

लेकिन यह मोबाइल फोन इंडिया में फोन 4G सपोर्टेड ही रहेगी इसके अलावा यह 2G और 3G सपोर्ट भी करेगा इसमें VoLTE भी रहेगा।

वैसे तो लगभग सभी मोबाइल फोन में यह रहता है। Moto g81 भारत में 5G supported नहीं रहेगी।

इसमें वाईफाई की बात की जाए तो आपको वाई-फाई 4 का ऑप्शन दिया जाएगा और इसके साथ ही मोबाइल हॉटस्पॉट भी दिया जाएगा।

ताकि आप अपने मोबाइल के नेटवर्क को दूसरे मोबाइल के साथ इंटरनेट चलाने के लिए share कर सके।

इसमें आपको ब्लूटूथ का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा जो कि आपको ब्लूटूथ v5.2 का version देखने को मिलेगा।

इसमें आपको किसी भी मोबाइल के साथ लोकेशन ट्रैक करने के लिए gps का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।

Moto G81 का मल्टीमीडिया और Sensors 

Motorola Moto g81 में आपको audio, video और अन्य चीज़ use करने के लिए loudspeaker दिया जाएगा।

इसमें आपको ऑडियो jack भी दिया जाएगा जो कि 3.5 mm का रहेगा।

इसमें आपको light sensors, proximity sensors, Accelerometer sensors इत्यादि लगभग सभी सेंसर दिया जाएगा इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में या बैक में या इन डिस्पले दे सकता है।

Moto G81 का Luanch कब होगा?

मोटो g81 भारत में लॉन्च की बात की जाए तो यह सूत्रों के हिसाब से पता चल रही है।

कि 28 सितंबर 2023 को हो सकती है लेकिन यह कंपनी की ओर से कोई मिली हुई जानकारी नहीं है।

यह सभी जानकारी मार्केट में उपलब्धता जानकारी में से उठाई गई है इतना कर सकते हैं कि सितंबर के महीने में ही होगा।


Spread the love

Leave a Comment