Motorola G83: मोटरोला मोबाइल कंपनी आज के दिनों मे budget smartphone के category में काफी अच्छे-अच्छे फोन मार्केट में ला रहे हैं।
मोटरोला दूसरे चाइनीस ब्रांड के छक्का छुड़ाने के लिए अपने midrange कैटेगरी के मोटो g83 मोबाइल फोन को मार्केट में उतारने की सोच रही है।
जो कि अभी वह अंडर डेवलपमेंट में है। जो की मार्केट में काफी हल्ला मच गई है कि मोटरोला 22-23000 के बीच में एक moto G83 मोबाइल फोन लाने वाली है।
तो चलिए दोस्तों उन्हीं के बारे में जानकारी जानते हैं कैसा कैमरा देगा? और कैसा प्रोसेसर और कितने जीबी RAM, Rom का देगा?
इन सभी के बारे में इस आर्टिकल के बारे में आप जान पाएंगे तो आप इस आर्टिकल को शांतिपूर्ण शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए।
Motorola G83 का Performance कैसा होगा?
मोटरोला कंपनी मोटो g83 का परफॉर्मेंस को अच्छा बनाए रखने के लिए क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 720g चिपसेट को मोबाइल में लगाने वाले हैं।
ताकि आपको दमदार परफॉर्मेंस दे सके जिसमें आपको 8 core दिया जाएगा जो की 64 बीट की आर्किटेक्चर पर बना रहेगा।
Snapdragon 720g का फेब्रिकेशन 8nm नैनोमीटर पर बनी हुई है इनकी ग्राफिक्स एड्रेनो 618 है।
इसमें आपको रैम को अच्छे से स्मूथ चलाने के लिए 6GB रैम दिया गया है। इससे मोबाइल की रैम मैनेजमेंट काफी अच्छी रहती है।
मोटरोला मोटो g83 में आपको एंड्रॉयड 12 दिया जाएगा जो की गूगल कंपनी का एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
जो कि कुछ-कुछ कंपनी के फोन को को छोड़कर लगभग दुनिया की सारी मोबाइल फोन में चलती है ।
Motorola G83 का Camera 📷 कितने megapixel का होगा?
Motorola Moto g83 mobile फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें आपको प्राइमरी कैमरा मेगापिक्सल का देखने को मिल सकता है।
वहीं पर वाइड एंगल फोटो शूट करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूट करने के लिए दिया जाएगा।
यदि आप एक सेल्फी लवर है तो आपके लिए यहां पर एक बहुत अच्छी खबर है।
कि 32 मेगापिक्सल का सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया जाएगा जिससे आप बहुत ही अच्छी अच्छी प्यारी photos निकाल सकते हैं।
जहां तक वीडियो रिकॉर्ड करने की बात की जाए तो आपके यहां पर 1920 × 1080 full HD quality और 30 fps में आप रियर कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
वहीं पर आप फ्रंट कैमरा से 1920 × 1080 30 full HD quality और fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
जैसे कि आजकल किसी भी वस्तु को फोकस करने के लिए focus की जरूरत होती है। उसके लिए मोटरोला कंपनी ऑटो फोकस फीचर देने वाली है।
इसमें आपको एलइडी फ्लैश भी दिया जाएगा जो की काफी अच्छी क्वालिटी की होने वाली है।
मोटरोला मोटो g83 फोन के कैमरा का इमेज रेगुलेशन 9000 गुना 7000 पिक्सल का होगा इसमें एक अच्छी बात है कि ISO कंट्रोल का भी सेटिंग दिया जाएगा।
Motorola g83 की कैमरा फीचर की बात की जाये तो आपको इसमें digital zoom करने का option दिया जाएगा।
औऱ auto flash का भी option दिया जाएगा और इसमें face को detect करने का भी feature दिया जाएगा।
Motorola G83 का Display कौनसा वाला होगा ips या Amoled होगा?
Motorola के Moto g83 mobile phone में आपको ना तो super display देगा ना तो आपको IPS display देगा यहां पर आपको p-OLED display दिया जाएगा।
P-OLED डिस्प्ले की साइज की बात की जाए तो 6.65 इंच की होने वाली है जो की इसकी पिक्सल डेंसिटी की बात की जाए तो 396 ppi में है।
इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात की जाए तो 1080 × 24 00 पिक्सल की डिस्प्ले होने वाली है जो की एक फुल एचडी डिस्प्ले मानी जाती है।
इसकी डिस्प्ले काफी कम bezel-less वाले डिस्प्ले होगी यह डिस्प्ले पंच होल डिस्पले के रूप में आने वाली है।
इस मोबाइल फोन का डिस्प्ले का टच स्क्रीन कैपेसिटी, टच स्क्रीन मल्टी टच इत्यादि होने वाली है।
Motorola G83 का Battery कितने mAh का होगा?
Motorola g83 की battery की बात की जाये तो इसमें आपको 5100 Mili empier की battery देखने को मिल सकता है जो कि एक लिथियम polymer battery है।
इसमें आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है इस मोबाइल के साथ आपको यूएसबी टाइप सी केबल पोर्ट देखने को मिल सकता है।
लेकिन यह कितने watt वाला चार्जिंग देगा उनका कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
जानकारी मिलने पर जल्दी इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा और आप जानकारी प्राप्त कर पाएंगे
Motorola G83 का storage कितने GB का होगा?
इसमें आपको फोटो वीडियो अन्य डाटा रखने के लिए 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया जाएगा जो की एक सामान्य यूजर के लिए काफी है।
लेकिन यदि आप मोबाइल फोन में कुछ अलग से डाटा रखते हैं उनको और अधिक मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं तो आप 1tb मेमोरी स्टोरेज तक बढ़ा सकते हैं।
Motorola G83 में नेटवर्क connectivity कैसा रहेगा?
Motorola kg83 mobile phone में नेटवर्क connectivity कि बात की जाये तो इसमें आपको 4G network का support देखने को मिलेगा।
5g Network का support देखने को नहीं मिलेगा इसमें aapko dual sim का setup देखने को मिल सकता है। जिसमें आप दोनों sim slots में नैनो sim लगा सकते हैं।
फौजी के अलावा इसमें आपको 2G band और 3G band दोनों सिम को सपोर्ट करने के लिए उपलब्ध कराई गई है।
मोटोरोला g83 में वाई-फाई की बात की जाए तो इसमें आपको वाई-फाई 4 टेक्नोलॉजी दिया गया है।
इसमें आपको मोबाइल हॉटस्पॉट कभी फीचर दिया गया है जिससे आप अपने मोबाइल फोन के नेटवर्क को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसमें आपको लोकेशन ट्रैक करने के लिए जीपीएस कभी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है।
इसमें आपको ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है जो की Bluetooth का एक काफी अच्छी वर्जन है।
Motorola G83 का मल्टीमीडिया और sensors
इसमें आपको मल्टीमीडिया वीडियो ऑडियो सुनने के लिए लाउडस्पीकर दिया गया है इसमें आपको एयर फोन से सुनने के लिए ऑडियो जैक यूएसबी टाइप सी दिया गया है।
sensors की बात की जाए तो इसमें आपको fingerprint सेंसर दिया गया है जो आपको मोबाइल फोन के राइट साइड में देखने को मिलेगा।
इसमें आपको लगभग सभी प्रकार का सेंसर दिया गया जैसे कि light sensor, proximity sensors, Accelerometer sensors इत्यादि।
Motorola G83 का luanch कब होगा?
Motorola G 83 कि भारत में लॉन्च की बात की जाए तो 18 सितंबर 2023 को हो सकती है।
ऐसी मार्केट में खबर चल रही है लेकिन कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
की कब लांच होगी? लेकिन सितंबर के महीने में ही लांच होगी।
जो की एक काफी अच्छी मोबाइल फोन होने वाली है यह रियलमी वीवो ओप्प को अच्छी मात्रा देने वाली है।