Motorola moto G64: मोटरोला पुरानी कंपनी है जो कि कुछ समय पहले कोई मोबाइल फोन लॉन्च नहीं कर रही थी। लेकिन अब कुछ समय बाद फिर से मार्केट में बहुत ही बढ़िया-बढ़िया फोन लेकर आ रहे हैं।
मोटरोला रियलमी और रेडमी की बजट मोबाइल फोन सेगमेंट को ख़तम करने के लिए मोटरोला मोटो g64 जो की एक बहुत ही बढ़िया बजट स्मार्टफोन लेकर आ रही है।
ऐसे मार्केट में खबर चल रही है तो दोस्तों आज हम लोग जानेंगे कि मोटा g64 स्पेसिफिकेशन क्या है? और यह कब लांच होने वाले हैं?
इन सब पर बात करेंगे। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए।
Motorola moto G64 का Performance कैसा होगा?
मोटरोला अपने फोन को अच्छे से smooth चलने के लिए Qualcomm company का दमदार प्रोसेसर Snapdragon 770G plus का चिपसेट दे रही है।
जो की मार्केट में यह सबसे बहुत ही बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है इसमें आपको सीपीयू में 8 core दिया जाएगा।
इसका आर्किटेक्चर 64 बीट का बना हुआ है और उनके प्रोसेसर 6 nm में आधारित है इनकी ग्राफिक्स की बात की जाए तो Adreno 642L है।
एप्लीकेशन को run करने के लिए 6GB का पावरफुल रैम दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको गूगल का एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा
Motorola moto G64 का Camera 📷 कितने megapixel का होगा?
Moto g64 फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा को 64 मेगापिक्सल
और अल्ट्रा वाइड कैमरा को 8 मेगापिक्सल और माइक्रो शॉर्ट खींचने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें आपको किसी भी वस्तु को फोकस करने के लिए ऑटो फोकस टेक्नोलॉजी भी प्रोवाइड करी गई है।
इसमें आप जो भी इमेज कैप्चर करेंगे उन इमेज का रिजर्वेशन 9000 × 7000 पिक्सल का होगा। इमेज को अच्छी क्वालिटी लाने के लिए high Dynamic Range mode दिया है।
एक बेहतरीन सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा Moto G64 में डिजिटल zoom भी दिया गया है।
इसकी कैमरा में auto flash,फेस डिटेक्शन, touch to focus जैसे टेक्नोलॉजी दिया गया है।
Motorola moto G64 का Display कौनसा वाला होगा ips या Amoled होगा?
मोटरोला सैमसंग की तरह अपने हर मोबाइल फोन में एमोलेड डिस्प्ले नहीं दे सकता। यह दूसरे कंपनी से डिस्प्ले लेता है इसलिए इसमें आपको IPS LCD डिस्पले देखने को मिल सकता है।
Moto g64 का डिस्पले साइज 6.6 इंच का होगा इस Display का Resolution 1080 × 2400 pixel का होगा इस डिस्प्ले के pixel density की बात की जाए तो 399 ppi का होगा।
Moto g64 4G फोन का display काफी कम bezel होने वाली है जो की एक अच्छी बात है क्योंकि कम bezel वाली display फोन अच्छी दिखती है।
Moto g64 का display aspect ratio की ओर नजर डाले तो 20:9 होगा।
ये डिस्प्ले टच स्क्रीन के साथ आने वाली है जो की कैपेसिटी टच स्क्रीन और मल्टी टच को सपोर्ट करती है।
Motorola moto G64 का Battery कितने mAh का होगा?
मोटरोला मोटो ग 64 की बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको 6000 मिली एंपियर का बैटरी देखने को मिलेगा जो की लिथियम पॉलीमर प्रकार का होगा।
जो की काफी फास्ट चार्जिंग के साथ चार्जिंग चलगा इसमें आपको यूएसबी टाइप सी केबल दिया जाएगा
Motorola moto G64 का storage कितने GB का होगा?
मोटरोला Moto g64 मोबाइल फोन में स्टोरेज की बात की जाए तो मल्टीमीडिया, फाइल्स, इमेज, वीडियो इत्यादि को रखने के लिए इंटरनल मेमोरी 128 gb का दिया जाएगा।
यदि आप इसे और बढ़ाना चाहते हैं? तो 1tb मेमोरी तक बढ़ा सकते हैं।
Motorola moto G64 में नेटवर्क connectivity कैसा रहेगा?
मोटरोला Moto g64 में नेटवर्क की बात की जाए तो यह 4G मोबाइल है।
इंडिया में यह 5G मोबाइल के रूप में नहीं आएगा इसमें आपको 4G band, 3G band, 2G band देखने को मिलेगा।
Moto g64 मोबाइल फोन में ड्यूल सिम सेटअप देखने को मिलेगा इसमें आप नैनो सिम लगा सकते हैं यह मोबाइल फोन VoLTE सपोर्टेड रहेगा।
Motorola Moto g64 मोबाइल फोन में wi-fi 4 दिया जाएगा जो की एक काफी अच्छे वाई-फाई कनेक्शन है। यह ज्यादातर बजट फोन में दिया जाता है।
ब्लूटूथ कनेक्शन की बात की जाए तो इसमें आपको ब्लूटूथ दिया जाएगा जो की v5.1 वजन रहेगा। इसमें आपको जीपीएस का सुविधा भी दिया जाता है।
Motorola moto G64 का मल्टीमीडिया और sensors
मल्टीमीडिया सुनने और देखने के लिए लाउडस्पीकर दिया जाएगा और इसमें आपको ऑडियो जैक भी दिया जाएगा।
जो की 3.5 mm की होगी बहुत सारी कंपनियां धीरे-धीरे ऑडियो चेक को खत्म कर रही है लेकिन मोटरोला भी भी दे रही है यह एक अच्छी बात है।
मोटो g64 में सेंसर की बात की जाए तो इसमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
इसमें जरूरत के हिसाब से लगभग सभी प्रकार का सेंसर जैसे की लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेटर सेंसर, केंपस सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर इत्यादि दिया जाएगा।
Motorola moto G64 का luanch कब होगा?
भारत में Motorola g64 को लॉन्च की बात की जाए तो 19 अक्टूबर 2023 को हो सकती है लेकिन यह जानकारी अनऑफिशियल है।
क्योंकि मोटरोला कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दिया गया है यह मार्केट में उपलब्ध जानकारी के आधार पर यहां पर जानकारी आपको दिया गया है लेकिन अक्टूबर के माह में हो सकता है।