Network Marketing kya hai? – जानिए नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

Spread the love

दोस्तों यदि आप Network Marketing kya hai? और Network marketing se paise kaise kamaye? और नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है? इस तरह से संबंधित जानकारी को आप नहीं जानते हैं।

तो आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप इस आर्टिकल को अंत तक त पढ़ते रहिए।

मैं आपको Network Marketing कैसे काम करती है। और क्यों ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग क्षेत्रों में आ तो जाते हैं। लेकिन ज्यादा समय तक बिजनेस को नहीं कर पाते हैं।

और वह इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में फेल हो जाते हैं और वह अपने घर चले जाते हैं। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग के दो पहलू हैं।

एक अच्छा और एक बुरा और भारत जैसे देशों में इसे Network मार्केटिंग को ज्यादातर लोग क्यों नहीं करते है।

इन सभी जानकारी को मैं इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं। जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग करने से पहले उसके बारे में जान सकें। तो चलिए दोस्तों सबसे पहले नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? (Network Marketing kya hai? )इसको जान लेते हैं।

Network Marketing kya hai?

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?(Network Marketing kya hai?) यह जाने से पहले इसे किन किन नामों से लोग जानते हैं इसे जानते हैं।

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग को अलग-अलग लोग direct selling, multi level marketing, MLM, Chain Marketing, Cellular Marketing, pyramid marketing, Affiliate marketing इत्यादि सभी नाम से जानते हैं।

इस नेटवर्क मार्केटिंग में कोई तीसरा होलसेलर या रिटेलर नहीं होते हैं। जिस तरह से ट्रेडीशनल मार्केटिंग में होता है। इसमें कंपनी अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट कंपनी से ग्राहक तक पहुंचाती है।

जिस तरह से ट्रेडिशनल मार्केटिंग में कंपनी अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए जगह जगह जैसे कि बड़े-बड़े सिटी पर पोस्टर लगाते हैं।

और सोशल मीडिया टीवी रेडियो इन सभी जगह अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। तब जाकर कंपनी का प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंच पाता है। लेकिन इसमें टारगेट कस्टमर तक प्रोडक्ट नहीं पहुंच पाता है।

इस नेटवर्क मार्केटिंग में सभी लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं। जिस से एक दूसरे का हेल्प करके आगे बढ़ते रहते हैं। इसे ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं। उम्मीद करता हूं कि आपको Network Marketing kya hai? यह समझ आ गया होगा।

Network Marketing का इतिहास क्या है?

दोस्तों हर किसी चीज का इतिहास होता है। चाहे वह एक छोटे चीजें से लेकर बड़े-बड़े कारखाना तक हो उसी तरह Network Marketing का शुरुआत 1886 में Avon नाम के कंपनी से शुरू हुआ था।

एक महीना जिसकी नाम Mrs. PEE ALBEE थी। जिसने घर घर जाकर अपने समान भेजती थी।

फिर कुछ समय बाद इस तरह का बिजनेस करने का मॉडल बढ़ते गया और इस तरह की बिजनेस को देखते हुए कुछ समय बाद अमेरिका ने इसे the first direct selling association fund बना दिया।

जिसे बाद में the agent credit association नाम से जाने लगा। फिर कुछ समय बाद 1951 में एक और कंपनी Tupperware के नाम का कंपनी आया और यह कंपनी retail and party plan method के तरीके से अपना direct selling बिजनेस चलाया।

दोस्तों यह तो था दुनिया के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का अब बात करते हैं भारत की डाइट सेलिंग बिजनेस भारत में सन 1995 में यह बिजनेस आया।

भारत में सबसे पहले डायरेक्ट सेलिंग कंपनी स्वीडन का एक direct सेलिंग कंपनी ने अपना बिजनेस किया।

फिर भारत में कई अलग-अलग कंपनी खोलने लगी और कंपनियां गलत तरीके से इस बिजनेस को किया जिससे भारत के कई लोगों को रातों रात करोड़पति बना कर रोडपति भी बना दिया।

इस तरह के गलत मार्केटिंग को gray मार्केटिंग कहा जाता है। फिर भारत सरकार ने इस तरह की गलत तरीके से करते हुए मार्केटिंग को रोकने के लिए भारत सरकार ने

INDIA DIRECT SELLING ASSOCIATION (IDSA) नाम का संस्था का निर्माण किया।

इस संस्था का काम इस तरह से धोखाधड़ी करने वाले डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को रोकना था। जो आज भी सभी कंपनी को मेंटेन करके रखा है।

फिर IDSA ने 2015 में सरकार को एक रेगुलेशन बनाने के लिए कहा। सरकार ने 9 सितंबर 2016 को इस डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के लिए एक गाइडलाइन तैयार किया।

जिसके गाइडलाइन को पालन करते हुए उसके अनुसार ही आज के सभी भारत की direct सेलिंग कंपनी काम कर रही है।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी किस के अंदर कब से और किस तरह से चलती आ रहा है।

दोस्तों यह था Network Marketing kya hai? और नेटवर्क मार्केटिंग या कहे तो एम एल एम(MLM) का इतिहास जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी था।

Network Marketing का इतिहास क्या है?

दोस्तों हर किसी चीज का इतिहास होता है। चाहे वह एक छोटे चीजें से लेकर बड़े-बड़े कारखाना तक हो उसी तरह Network Marketing का शुरुआत 1886 में Avon नाम के कंपनी से शुरू हुआ था।

एक महीना जिसकी नाम Mrs. PEE ALBEE थी। जिसने घर घर जाकर अपने समान भेजती थी।

फिर कुछ समय बाद इस तरह का बिजनेस करने का मॉडल बढ़ते गया और इस तरह की बिजनेस को देखते हुए कुछ समय बाद अमेरिका ने इसे the first direct selling association fund बना दिया।

जिसे बाद में the agent credit association नाम से जाने लगा। फिर कुछ समय बाद 1951 में एक और कंपनी Tupperware के नाम का कंपनी आया और यह कंपनी retail and party plan method के तरीके से अपना direct selling बिजनेस चलाया।

दोस्तों यह तो था दुनिया के डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस का अब बात करते हैं भारत की डाइट सेलिंग बिजनेस भारत में सन 1995 में यह बिजनेस आया।

भारत में सबसे पहले डायरेक्ट सेलिंग कंपनी स्वीडन का एक direct सेलिंग कंपनी ने अपना बिजनेस किया।

फिर भारत में कई अलग-अलग कंपनी खोलने लगी और कंपनियां गलत तरीके से इस बिजनेस को किया जिससे भारत के कई लोगों को रातों रात करोड़पति बना कर रोडपति भी बना दिया।

इस तरह के गलत मार्केटिंग को gray मार्केटिंग कहा जाता है। फिर भारत सरकार ने इस तरह की गलत तरीके से करते हुए मार्केटिंग को रोकने के लिए भारत सरकार ने

INDIA DIRECT SELLING ASSOCIATION (IDSA) नाम का संस्था का निर्माण किया।

इस संस्था का काम इस तरह से धोखाधड़ी करने वाले डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को रोकना था। जो आज भी सभी कंपनी को मेंटेन करके रखा है।

फिर IDSA ने 2015 में सरकार को एक रेगुलेशन बनाने के लिए कहा। सरकार ने 9 सितंबर 2016 को इस डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के लिए एक गाइडलाइन तैयार किया।

जिसके गाइडलाइन को पालन करते हुए उसके अनुसार ही आज के सभी भारत की direct सेलिंग कंपनी काम कर रही है।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि यह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी किस के अंदर कब से और किस तरह से चलती आ रहा है।

दोस्तों यह था Network Marketing kya hai? और नेटवर्क मार्केटिंग या कहे तो एम एल एम(MLM) का इतिहास जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी था।

Network Marketing कैसे काम करती है?

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि नेटवर्क मार्केटिंग एक जाल की तरह है जिसमें सभी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

तो दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करती है? यह समझने के लिए एक उदाहरण से समझते हैं। जैसे कि एक कंपनी है।

जो राशन समान बनाती है जैसे कि नमक तेल शक्कर हल्दी मिर्ची इत्यादि और साथ में नहाने के साबुन से लेकर पढ़ने के कपड़े तक का सामान भी बनाते हैं।

वैसे तो इस मार्केटिंग को जो भी कंपनी करते हैं। वह लगभग सभी कंपनी इंसान के हर एक प्रोडक्ट को जो हर व्यक्ति यूज करते हैं वह उन सभी इस तरह का सामान बेचते हैं।

यह तो हुई समान जो कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। अब चलिए यह जानते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग कर के हम सभी आम लोगों तक समान कैसे पहुंच आती है?

जैसे कि एक कंपनी है जो मैने ऊपर पर बताया है उन सभी सामान को भेजना है। तो कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग करके हमारे आम लोगों तक समान बेचना है और कंपनी अभी तक कोई नेटवर्क मार्केटिंग नहीं किया है।और अपना सामान भी नहीं बेचा है।

जैसे कि किसी A नाम का व्यक्ति को अपना समान बेचना है और कंपनी उस A व्यक्ति का नाम को रजिस्टर कर लेता है। और A नाम का व्यक्ति दूसरे B नाम के व्यक्ति को सामान खरीदने के लिए कहता है।

और उसके कहने पर B नाम का व्यक्ति समान खरीद लेता है। जिससे कंपनी A नाम के व्यक्ति को उसके लेवल के हिसाब से कमीशन देगा।

वैसे ही B नाम के व्यक्ति C नाम के व्यक्ति को सामान खरीदने के लिए कहते हैं। जो वह C नाम के व्यक्ति उसके कहने पर समान खरीद लेते हैं।

तो अब B नाम के व्यक्ति और A नाम के व्यक्ति इन दोनों व्यक्ति को उनकी लेवल के हिसाब से कमीशन मिलेगा।

जिसके नीचे में ज्यादा व्यक्ति जुड़े रहते हैं उसका लेवल ज्यादा होता है और जिसके नीचे में कम व्यक्ति जुड़ा रहता है उसका लेवल कम रहता है।

इस तरह से आगे अगले व्यक्ति को स्पॉन्सर (sponsor)करते जाएगा और A नाम के व्यक्ति के नीचे जूडते जाएंगे और उससे थोड़े से कम व्यक्ति B नाम के व्यक्ति के नीचे जुड़ते जाएंगे।

इस तरह से नेटवर्क बनते जाएंगे और इस तरह से सामान बेचने के लिए मार्केटिंग करते हैं इसे ही नेटवर्क मार्केटिंग करने का process कहते हैं।

इस तरह से नेटवर्क मार्केटिंग काम करता है। तो चलिए दोस्तों इतने सारे काम करने के बाद कंपनियों को क्या-क्या फायदा होती है?

Network Marketing का फायदा क्या-क्या है?

1. कंपनी का प्रचार करने का पैसा बच जाता है।

2. कंपनी और ग्राहक के बीच कोई तीसरा सिस्टम नहीं आता है।

3. कंपनी सीधे कस्टमर से जुड़ जाते हैं।

4. कंपनी से समान आते समय बीच में मिलावटी नहीं होती है।

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुने?

दोस्तों यदि आप अपना कैरियर और फ्यूचर नेटवर्क मार्केटिंग में बनाना चाहते हैं? तो आप जो भी कंपनी ज्वाइन करते हैं।

तो आप उस कंपनी को कैसे जाने और परखे की एक अच्छे कंपनी है? तो चलिए दोस्तों मैं आपको किसी भी कंपनी को जानने के लिए कुछ तरीके बताऊंगा। जिससे आप उस कंपनी को समझ सके कि वह कैसे काम करती है।

कंपनी का People & Philosophy कैसा है?

दोस्तो जब आप किसी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले यह मत देखिए कि इस कंपनी में payout कितना मिलता है? और कितने जल्दी आप अमीर बन जाएंगे?

किसी भी कंपनी के पास जाते हैं यह देखिए कि कंपनी का People और philosophy कैसा है? दोस्तों philosophy मतलब उस कंपनी का सिद्धांत क्या है? क्या उस कंपनी के पास bounding force है? जिसके कारण लोग उस कंपनी के पास जुड़ना चाहते हैं?

क्या उस कंपनी के people मतलब उस कंपनी के लोगों के कल्चर बहुत अच्छा है? क्या उस कंपनी की लोगों मैं leadership बहुत अच्छा है?

क्या उस कंपनी के लोगों की Training Methodology और लर्निंग पर ज्यादा जोर दे रहा है?

दोस्तों यदि किसी कंपनी के लोगों पर ट्रेनिंग और डेवलपमेंट और लर्निंग पर ज्यादा जोर नहीं दिया जा रहा है। तो कंपनी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाएगी

जिस कंपनी में बार-बार प्रॉफिट की बात की जा रही है। और जिस कंपनी की कल्चर से प्रॉफिट प्रॉफिट का है।

जिस कंपनी का कोई Philosophy और purpose नहीं है। सिर्फ उस कंपनी का प्रॉफिट प्रॉफिट है। मतलब उस कंपनी में ज्यादा लाची लोग थोड़ी है? तो आप इस तरह की कंपनी पर कभी मत जाइए।

क्योंकि इस तरह के कंपनी के पास आ जाते हैं तो आप बुरी तरह से फंस जाते हैं और आपका कैरियर भी खतरे में आ जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का प्रोडक्ट कैसा हो?

दोस्तों कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उस कंपनी का प्रोडक्ट को जरूर देखें उस कंपनी का प्रोडक्ट कैसा है? उस कंपनी का प्रोडक्ट जरूर अच्छा होना चाहिए।

प्रोडक्ट ऐसा होना चाहिए जैसे कि आप उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हैं। तो आप को अच्छा लगना चाहिए और लोगों को जब आप प्रोडक्ट बेचते हैं तो उनको भी इस्तेमाल करने के दौरान अच्छा लगना चाहिए।

उस कंपनी का प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा अजीबोगरीब महंगा नहीं होना चाहिए। उस कंपनी का प्रोडक्ट का कुछ वैल्यू हो। उस प्रोडक्ट को लगातार लोग इस्तेमाल करते रहे हो।

उस प्रोडक्ट मे आपका विश्वास हो तभी आप दूसरों को इस प्रोडक्ट के प्रति विश्वास दिलाओ गे।

कंपनी के प्रोडक्ट Consumer Buying Behaviour को Address करता हो।

उस कंपनी का product Adoption Curve को समझता हो। दोस्तों Adoption Curve का मतलब आने वाले समय पर मार्केट की सूरह टूट कर रही है।

और आने वाले समय पर किस प्रकार का प्रोडक्ट ओर सर्विस की जरूरत है

इस तरह की product की क्वालिटी ही उस कंपनी पर होना चाहिए तभी उस कंपनी का प्रोडक्ट आगे चलेगी।

Plan profit और payout कैसा हो?

दोस्तों मैं ऊपर आपको जो सारी बातें ऊपर बताया है वह सभी क्वालिटी उस कंपनी पर होना चाहिए।

दोस्तों ऊपर के दो जो मैंने आपको बताया वह उस कंपनी पर होना चाहिए तो आप का प्लान प्रॉफिट already अच्छा हो जाएगा।

Plan profit reasonable होना चाहिए कोई भी कंपनी साल के लास्ट में तो थोड़ी पैसे देता है यह देख लेना चाहिए। हफ्ता या महीने के लास्ट में पैसा देना चाहिए तभी तो आपका गुजारा चलेगा।

दोस्तों यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन कर रहे हैं तो आप इस इंडस्ट्री में पैसे का कमी का चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि इस कंपनी में बहुत ज्यादा पैसा है और सभी लोग कमा भी रहे हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग करने का फायदा क्या-क्या है?

दोस्तों मैं ऊपर जो फायदा बताया हूं वह तो कंपनी का फायदा है लेकिन मैं आपको नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करने के लिए बोल रहा हूं क्योंकि मैं खुद नेटवर्क मार्केटिंग कर चुका हूं।

मैं आरसीएम (RCM) company का नेटवर्क मार्केटिंग करा हूं तो मुझे पता है कि इस नेटवर्क मार्केटिंग का क्या-क्या फायदा होता है? तो चलिए दोस्तों उसे नेटवर्क मार्केटिंग करने के क्या-क्या फायदे फायदे है? उसे जान लेते हैं।

1. दोस्तों यदि आपने Network मार्केटिंग कुछ समय के लिए करते हैं। फिर उसके बाद आपने भले ही नेटवर्क मार्केटिंग करना छोड़ देते हैं। तो आपके पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स,पॉजिटिव एनर्जी इस तरह के बदलाव आ जाते हैं।

2. दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग करने से आपने लीडरशिप करने का क्वालिटी आ जाएगा। जिससे आप कहीं पर भी कोई भी टीम को लीड कर सकते हैं

3. दोस्तों कोई दूसरे कॉरपोरेट जॉब पर high facility और high salary और ना जाने और क्या देने पर भी लोगों के ऊपर पेशेंट और मोटिवेशन नहीं होता है। लेकिन इस Network Marketing करने पर patience और मोटिवेशन रहता है।

4. और दोस्तो में सबसे बड़ा फायदा है कि आप एक बिजनेसमैन बन जाते हैं। आपको कहीं पर नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

5. दोस्तों जब आप शुरू से लेकर अच्छे से मेहनत करते हैं। तब आप अच्छे खासे पैसे इस से आपको मिलने लगते हैं। तब आप financial free हो जाते हैं।

Conclusion – आज आपने क्या जाना?

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से (Network Marketing kya hai?)नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? और नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास क्या है?

और इस मार्केटिंग को दुनिया के कंपनी नेटवर्क बनाकर कैसे काम करते हैं? इन सभी जानकारी को मैं आपको उदाहरण के द्वारा से समझाया हूं ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके।

दोस्तों यदि नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सवाल आपका दिमाग में कुछ आ रहा होगा। तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपको उसका जवाब जरूर दूंगा।

दोस्तों इस तरह के नेटवर्क मार्केटिंग जानकारी को कोई और जानना चाहता है? तो उनको भी इस आर्टिकल को शेयर करें। ताकि उनका नॉलेज बढ़ सके। इस आर्टिकल को ऑन तक पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment