online study kaise kare:व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें: जब से कोविड-19 pandemic इस दुनिया में आया है। तब से इस दुनिया को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। कई लोग भी इस virus से हॉस्पिटलाइज हुए हैं। और बहुत से मासूम लोग अपनी जान गवाई है तो आप जानते ही होंगे कि क्यों स्कूल, कॉलेज, एकेडमी संस्थान को बंद करना पड़ा।
इसलिए अब सवाल उठ रहा है कि पढ़ाई करने के लिए विद्यालय तो जा नहीं रहे हैं। तो घर पर स्टडी करना पड़ रहा है और व्हाट्सएप एप्लीकेशन सभी के पास है।online study kaise kare:
और आजकल हर एक कोई WhatsApp चलाता है। लेकिन बहुत लोगों को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? इस तरह का जानकारी पता नहीं है। तो दोस्तों इसी को हेल्प करने के लिए मैं आपके लिए इस पोस्ट को लिख रहा हूं तो आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि व्हाट्सएप से पढ़ाई कैसे करें?
WhatsApp क्या है?
व्हाट्सएप एक ऑनलाइन मैसेज भेजने और मैसेज को रिसीव करने के लिए एक messaging एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को फरवरी 24, 2009 को बनाया गया था जो आज के समय में लगभग 2022 में 12 साल हो गए हैं।online study kaise kare:
इस व्हाट्सएप मैसेंजर एप्लीकेशन को टीनएजर के लोग ज्यादातर उपयोग करते हैं। आज का व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने का ट्रेंड आ गया है ज्यादातर सभी लोग कोई भी या कहीं पर कभी वीडियो बनाकर फोटो डाल सकते हैं।
जिसे जितने भी उसके कांटेक्ट में है वह देख सकते हैं व्हाट्सएप को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने जेन कूम 19 billion US dollars देकर खरीद लिया और आज व्हाट्सएप फेसबुक का एक कंपनी बन गया है।online study kaise kare:
यह तो हुआ कंपनी के बारे में व्हाट्सएप के माध्यम से आप किसी भी को वीडियो आइडियो या शब्दों में मैसेज भेज सकते हैं तो दोस्तों व्हाट्सएप में इसी चीज को इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई किया जा सकता है तो चलिए आज हम इसी को जानेंगे कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?online study kaise kare:
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?
दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे कि व्हाट्सएप क्या है? और व्हाट्सएप से क्या-क्या फायदा होता है? चलिए दोस्तों अब यह जानते है। कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?online study kaise kare:
दोस्तों व्हाट्सएप के वीडियो कॉल की मदद से पढ़ाई किया जा सकता है इस माध्यम से पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छे से कैमरा होना चाहिए।
वैसे तो मोबाइल के कैमरे से वीडियो बनाकर भी पढ़ाया जा सकता है। लेकिन मोबाइल की कैमरा उतना क्लियर वीडियो रिकॉर्ड नहीं करता है। जबकि दूसरा कैमरा बहुत ही अच्छी तरह से वीडियो बनाता है। तो उसकी कैमरे को कंप्यूटर पर लगाकर घर पर ही या विद्यालय पर ऑनलाइन पढ़ाने के सिस्टम को सेट कर सकते हैं लाइव पढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाना होगा।online study kaise kare:
जिसमें विद्यालय के अलग-अलग ब्रांच के अलग-अलग टीचर के द्वारा ग्रुप बनाना होगा जिसमें पढ़ाई से संबंधित स्टडी मैटेरियल जैसे सब्जेक्ट वाइज नोट्स, ऑनलाइन पढ़ाई करने का समय, और क्या पढ़ाना है इन सभी जानकारी को ग्रुप में शेयर किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को पता चले कि किस दिन क्या पढ़ना है और किस तरह से अध्ययन करना है।Students:
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ने के लिए स्टूडेंट को शिक्षक के द्वारा WhatsApp Group पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करके क्लास attend कर सकते हैं। स्टूडेंट के पास जो भी लैपटॉप या मोबाइल पर अटेंड कर रहा होगा तो यदि किसी बच्चे को किसी टॉपिक पर डाउट आता है तो उसे भी कोई बच्चा अपने doubt को live क्लास पर ही क्लियर कर सकता है।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई करने का फायदा क्या-क्या है?
1. व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई करने पर स्कूल कॉलेज या जहां पर ज्ञान दिया जाता है वहां पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
2. व्हाट्सएप पर शिक्षक पढ़ाता है तो उसे ऑफलाइन में जैसे बच्चे को संभालने के लिए ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है वैसे व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टडी पर नहीं करना पड़ेगा।online study kaise kare:
3. व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाते समय टॉपिक से संबंधित कंप्यूटर ग्राफिक इमेज का उपयोग करके अच्छे से किसी भी टॉपिक को समझाया जा सकता है।
4. एक बार पढ़ाया हुआ लेक्चर को आप रिकॉर्ड करके बाद में दोबारा पढ़ने के लिए अपने सिस्टम पर सेव कर सकते हैं।
5. ऑनलाइन क्लास में ज्यादा से ज्यादा बच्चे को एक साथ बढ़ाया जा सकता है जबकि ऑफलाइन है यह सीमित रहता है।
व्हाट्सएप पर ऑनलाइन पढ़ाई करने का नुकसान क्या क्या है?
1. स्टूडेंट को स्कूल के मुकाबले सिस्टम को पूरा तैयार करने में ज्यादा समय लगता है।
2. ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए टाइम मैनेजमेंट की जरूरत होती है।
3. ऑनलाइन पढ़ाई sense of isolation बनाती है।
4. ऑनलाइन study ज्यादातर स्टूडेंट्स को independent बनाता है।