हेलो फ्रेंड Greenhindi में आपका स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में मोबाइल डाटा कैसे बचाएं?इस विषय में बात करेंगे। दोस्तों जैसे कि आज के समय में डाटा कितना important है यह तो आप पहले से ही जानते हैं।
की इसके बिना हम कुछ भी इंटरनेट एक्सेस नहीं कर सकते है। दोस्तों मैं आपको यहां पर कुछ तरीके बताऊंगा। जिससे आप अपने मोबाइल के डाटा को काफी हद तक बचा सकते हैं। तो दोस्तों चली उसे एक एक करके जान लेते हैं।
मोबाइल डाटा कैसे बचाएं?
दोस्तों मैं मोबाइल डाटा बचाने का कई तरीके बताऊंगा जिसे आप अंत तक पढ़ते रहिए ताकि आपको क्लियर समझ आ जाएगा:
Light application को उपयोग करें
यदि आप किसी भी काम के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं तो वैसे ही सेम एप्लीकेशन उसकी कंपनी द्वारा बनाया होता है जो बहुत ही light होता है, जो कम MB का होता है और बहुत कम DATA यूज करते हैं।
Auto Update ना करें
यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर्स है। तो आपके मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर होगा तो ऐसे में क्या होता है जब कोई भी नया एप्लीकेशन को अपडेट किया जाता है।
तो आपके मोबाइल में वह ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है। जिससे आपके data ऑटोमेटिक यूज होने शुरू हो जाता है।
और आपको पता भी नहीं होता है तो ऐसे में आपको गूगल प्ले स्टोर के सेटिंग में जाकर don’t auto update ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे जब आप चाहोगे किसी भी एप्लीकेशन को अपडेट करना तभी एप्लीकेशन अपडेट होगा ऐसे में बिना मतलब का डाटा यूज़ नहीं होगा।
Wi-Fi का उपयोग करें
यदि फ्रेंड आप ज्यादा डाटा यूज़ करते हैं। तो आपको ज्यादा डाटा प्लान लेने के लिए service provider को ज्यादा पैसा देना पड़ता है। यदि आप सोचते है कि ज्यादा डाटा यूज़ करू और पैसा देना ना पड़े तो इसके लिए एक सलूशन है।
जैसे कि आपके मोबाइल फोन ज्यादातर दो तरीके से इंटरनेट access करता है: पहला मोबाइल से इंटरनेट एक्सेस करता है। और दूसरा Wi-Fi से आपके फोन इंटरनेट उपयोग करता है। वैसे तो आप वाईफाई का उपयोग बहुत ही कम करते होंगे।
लेकिन मुफ्त में उपयोग करने के लिए वाईफाई सभी जगह उपलब्ध रहता है। जैसे कि रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल,कैंपस
और और कई कंप्यूटर दुकान में रहता है। जिससे आप इंटरनेट एक्सेस करने के लिए उपयोग कर सकते हैं लेकिन सभी जगह का वाईफाई सेफ नहीं रहता है। लेकिन इससे बचने के लिए VPN subscription के साथ उपयोग करें।
Background Data usage को restrict करें
यदि आप किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से इंटरनेट एक्सेस करते हैं। तो उसके साथ साथ आपके मोबाइल में उपलब्ध एप्लीकेशन बैकग्राउंड में Run करता है।
जिससे आपके डाटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। और आप सोचते हैं कि यह डाटा इतना जल्दी कैसे खत्म हो गया? तो दोस्तों इसका एक ही solution है आपको अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर background data usage को ऑफ कर दें।
Data saver
Data saver सभी कंपनी के मोबाइल फोन में सेटिंग में दिया जाता है। basically यह आपके मोबाइल फोन में ज्यादा डाटा यूज़ हो रहा होता है, तो इसे on रखने से आपके मोबाइल फोन में कम डाटा यूज़ होता है। जिससे आपके मोबाइल का डाटा दिनभर बरकरार रहता है।
Notification off ऑफ करें
अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन को ऑफ कर दे इसका मतलब यह नहीं कि आप को सभी एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन को off करना है।
बल्कि तो जरूरी है उसी को ऑन रहने दे क्योंकि फालतू के एप्लीकेशन के नोटिफिकेशन बस डाटा use करते रहता है। इससे आपके मोबाइल के डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।
Instagram के data saver को on करें
दोस्तों मैं आपको इसके डाटा सेवर on करने के लिए इसलिए बोल रहा हूं। क्योंकि यह बहुत ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन है। जो लगभग सभी के मोबाइल फोन में अवेलेबल होता है। तो जब आप इसकी reals वीडियो और HD फोटो देखते हैं।
तो बहुत ही ज्यादा डाटा यूज़ होता है। तो इसकी सेटिंग में जाकर आपको डाटा सेवर को ऑन कर ले ताकि आपके डाटा ज्यादा यूज़ नहीं होगा।
तो दोस्तों चलिए मैं इसकी सेटिंग को बता देता हूं कि कैसे डाटा सेवर को ऑन करना है:
सबसे पहले एप्लीकेशन को ओपन करें।
फिर उसके बाद three line पर क्लिक करें।
फिर इसके बाद सबसे नीचे पर आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
फिर उसके बाद अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर उसके बाद आपको cellular data usage का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।
फिर उसके बाद आपको डाटा सेवर ऑप्शन मिल जाएगा जिसे क्लिक करके ऑन कर लीजिए।
WhatsApp के data saver को ऑन करें
दोस्तों इस का भी डाटा सेवर ऑन कर लीजिएगा क्योंकि यह भी बहुत ही ज्यादा डाटा यूज़ करता है। जो लगभग सभी के मोबाइल फोन में मिल जाता है।
दोस्तों चलिए मैं इसका भी सेटिंग को बता देता हूं कि कैसे डाटा सेवर को ऑन करना है:
पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना है।
उसके बाद 3 dot पर क्लिक करना है।
फिर इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करके चले जाना है।
फिर उसके बाद आपको डाटा और स्टोरेज का ऑप्शन मिल मिल जाएगा। फिर उसके बाद आप अपने अनुसार डाटा सेवर on रख सकते हैं।
संक्षेप में
दोस्तों मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको मोबाइल डाटा कैसे बचाएं के कई तरीके बताया हूं। दोस्तों यदि आपका कोई सुझाव होगा। तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि मैं आपको इस पोस्ट में कुछ और ऐड करके आपको क्लियर समझा सकूं
दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट पसंद आया होगा। तो आप इस पोस्ट को उन व्यक्तियों के साथ शेयर करें। जो अपने मोबाइल डाटा को save करना चाहता है।